20+ Best WordPress Plugin से Blogging को बेहतर बनायें | यहां पर हम आपके साथ में 20+ Best WordPress Plugin 2022के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपनी ब्लॉग्गिंग को और ज्यादा बेहतर बना सकते हैं | आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर बनी हुई है ऐसे में जरूर हमारी पोस्ट को पढ़ने की जरूरत है क्योंकि इसमें हम उन सभी plug-ins के बारे में बात करेंगे जिनकी जरूरत सबसे ज्यादा वर्डप्रेस की वेबसाइट में होती है | इन प्लगइन के माध्यम से काफी अच्छी तरीके से आप अपनी वेबसाइट को बना सकते हैं और ब्लॉगिंग के लिए भी काफी ज्यादा मददगार साबित होती है इसलिए हम नीचे एक एक करके इन सभी के बारे में अच्छी तरीके से बताएंगे और यह भी कि किस प्लगइन का क्या कार्य होता है |
- 50+ Perfect Blogging Ideas 2022 in Hindi, Blog किस Topic पर बनाये?
- WordPress Yoast SEO Plugin Setup कैसे करे – Full Settings
- ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने से पहले क्या करना चाहिए?
Contents
20+ Best WordPress Plugin से Blogging को बेहतर बनायें
लेकिन यहां पर इससे पहले कि 20+ Best WordPress Plugin के विषय के ऊपर किसी भी प्रकार की जानकारी को देना शुरू करें उससे पहले हम बताना चाहते हैं कि अगर आपको और भी वर्डप्रेस और ब्लॉग्गिंग के बारे में कोई जानकारी की जरूरत है जरूर हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध दूसरी पोस्ट पढ़नी चाहिए |
CONTACT FORM 7
किसी भी वर्डप्रेस की वेबसाइट के अंदर सबसे ज्यादा जरूरी संपर्क पेज भी होना चाहिए जिससे कि कोई भी हमारे वेबसाइट के माध्यम से हम से संपर्क कर सके और उसके लिए CONTACT FORM 7 PLUGIN सबसे बेहतर है |
इस प्लगइन के माध्यम से वर्डप्रेस की वेबसाइट में काफी आसानी से कोंटेक्ट पेज बनाया जा सकता है और इसमें आपको कोई भी कोडन करने की जरूरत नहीं होती है सिर्फ 1 मिनट के भीतर ही कॉन्टैक्ट पेज बना सकते हैं |
YOAST SEO
आप अपने ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन और दूसरे सभी सर्च इंजन के अंदर सही तरीके से रैंक करवाना चाहते हैं उसके लिए YOAST SEO PLUGIN सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि इसके माध्यम से आप अपने कंटेंट को बिल्कुल सही तरीके से लिख सकते हैं |
जब भी अपनी वेबसाइट पर कंटेन लिखना शुरू करते हैं तब आपको YOAST SEO PLUGIN का उपयोग करना चाहिए यह हमें बताता है कि हमें किस प्रकार का कंटेंट लिखने की जरूरत है जो कि सर्च इंजन के अंदर रैंक हो सके |
WPBAKERY PAGE BUILDER FOR WORDPRESS
WPBakery Page Builder: #1 WordPress Page Builder Plugin, एक बात हम सभी अच्छी तरीके से जानते हैं कि वर्डप्रेस के अंदर हम किसी भी प्रकार की वेबसाइट बना सकते हैं अपना मनचाहा डिजाइन काफी आसानी से बनाया जा सकता है और अगर आप अपने ब्लॉक के अंदर भी अच्छी डिजाइनिंग करना चाहते हैं |
उसके लिए आपको WPBAKERY PAGE BUILDER FOR WORDPRESS की जरूरत होगी क्योंकि इसके माध्यम से किसी भी प्रकार की डिजाइन बनाई जा सकती है जिससे कि होम पेज काफी ज्यादा बेहतर लगेगा |
CLASSIC EDITOR
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि पहले बढ़ते के अंदर जब हम पोस्ट लिखते थे तब वहां का इंटरफ़ेस काफी ज्यादा सरल रहता था लेकिन जब से नया अपडेट वर्डप्रेस के अंदर आने के बाद में इंटरफ़ेस पूरी तरीके से बदल गया है |
जहां पर पहले से कई गुना ज्यादा फीचर्स देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से हम अपने कंटेंट को सही तरीके से नहीं लिख पाते हैं और अगर आप पुराने जैसा वह इंटरसेसर चाहते हैं ऐसे में आपको CLASSIC EDITOR PLUGIN को इंस्टॉल करने की जरूरत है |
JETPACK PLUGIN
Jetpack – WP Security, Backup, Speed, & Growth, यह प्लगइन काफी अलग-अलग कामों को करने के लिए सक्षम है जहां पर इसके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं इसके अलावा CACHE CLEAR कर सकते हैं , वेबसाइट का बैकअप भी देने में मदद मिलती है और सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन भी काफी आसानी से इस PLUGIN के माध्यम से कर सकते हैं |
WOOCOMMERCE
WooCommerce is a customizable, open-source eCommerce platform built on WordPress. Get started quickly and make your way. Start a New Store or Customize & Extend., कोई ऑनलाइन सामान बेचने की सोच रहे हैं और उसके लिए अगर वर्डप्रेस प्लेटफार्म से वेबसाइट बनाने की सोच रहे हैं ऐसे में WOOCOMMERCE PLUGIN काफी ज्यादा उपयोगी साबित होने वाली है |
क्योंकि ई-कॉमर्स वेबसाइट को बनाने के लिए यह प्लगिंग काफी ज्यादा उपयोगी है और इसमें वह सभी फीचर्स मिल जाएंगे जिनकी जरूरत एक ही कॉमर्स की वेबसाइट में होती है |
W3 TOTAL CACHE
जैसा कि इस प्लगिंग के नाम से ही अच्छी तरीके से जान सकते हैं कि इसका वर्डप्रेस की वेबसाइट में किस प्रकार का कार्य होगा इसके माध्यम से पूरी वेबसाइट को अच्छी तरीके से ऑप्टिमाइज कर सकते हैं |
इसके अलावा भी इसमें काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं और अगर आप कुछ पैसे खर्च करके इसका प्रीमियम वर्जन खरीदते हैं उसमें आपको काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स मिलेंगे जो कि कुल मिलाकर वेबसाइट की परफॉर्मेंस को बढ़ाने में मदद करेंगे |
All in One SEO – Best WordPress SEO Plugin
इस पोस्ट में हम ने कुछ समय पहले YOAST SEO PLUGIN के बारे में बताया था ALL IN ONE SEO भी उसी प्रकार की एक PLUGIN है लेकिन इन दोनों PLUGIN के अंदर ज्यादा फर्क नहीं है लगभग आपको सभी फीचर्स एक जैसे ही देखने को मिलते हैं , लेकिन ALL IN ONE SEO इंटरनेट थोड़ा सा अलग है इसलिए अगर आप को YOAST SEO PLUGIN का इस्तेमाल करने में समस्या आ रही है ऐसे में आप इस प्लगइन का भी उपयोग कर सकते हैं |
AKISMET SPAM PROTECTION
अगर आपके पास में कोई ब्लॉग है और उसमें अगर आपने इस प्लगिंग को इंस्टॉल नहीं किया है ऐसे में आपको पता होगा कि कितने ज्यादा स्पर्म कमेंट होते हैं जिनकी वजह से हम काफी ज्यादा परेशान रहते हैं और हमेशा उन्हें ब्लॉग करने की जरूरत होती है | लेकिन अगर आप इस प्लगिंग को ब्लॉग में इंस्टॉल कर देते हैं और उसके बाद में एक्टिव करने के बाद में जो इस पर कमेंट मिलते थे वह पूरी तरीके से ब्लॉक हो जाएंगे और सिर्फ वही कमेंट मिलेंगे जो कि सही तरीके से किए हुए |
ONE SIGNAL
Customer Messaging Delivered The market leading self-serve customer engagement solution for Push Notifications, Email, SMS & In-App. अगर आपको अपनी वेबसाइट पर WEB PUSH NOTIFICATION को ऐड करना चाहते हैं जिससे कि कोई भी अगर सब्सक्रिप्शन करता है उसके बाद में जब भी आप कोई भी वेबसाइट पर नया कंटेंट मिस करते हैं तो उसे इस प्रकार का नोटिफिकेशन मिल सके |
TABLEPRESS
कंटेनर के अंदर अगर आपको एक टेबल की जरूरत है उसके लिए TABLEPRESS PLUGIN काफी ज्यादा उपयोगी हो सकती है इसके माध्यम से किसी भी प्रकार की कोई CODING करने की जरूरत नहीं है |
UPDRAFT
The world’s most trusted WordPress backup, restore and clone plugin, यह एक और बैकअप लेने की प्लगइन है लेकिन इससे प्लगिंग के माध्यम से आप काफी अलग-अलग प्रकार से बैकअप को ले सकते हैं जहां पर जो भी बैकअप लिया है उसे आप इंटरनेट पर अपलोड भी कर सकते हैं |
LIVECHAT
इस प्लगइन के माध्यम से अपनी वेबसाइट के होम पेज पर लाइव चैट का ऑप्शन ऐड कर सकते हैं जिसके माध्यम से कोई भी अगर आपकी वेबसाइट के माध्यम से लाइव चैट करना चाहता है तो वह आपसे कर सकता है |
SOCIAL MEDIA PLUGIN
कंटेंट के अंदर अगर सोशल मीडिया शेयर बटन को ऐड करना चाहते हैं उसके लिए आपके साथ में हमने जिस प्लगइन को साझा किया है उसका उपयोग कर सकते हैं इसके माध्यम से आप काफी आसानी से सभी सोशल मीडिया साइट पर अपने कंटेंट को सजा कर पाएंगे |
REDIRECTION
वेबसाइट में काफी सारे 404 URL होते हैं जिनको अगर सही तरीके से भी रेडिरेक्ट नहीं किया जाता है तो उससे हमारी वेबसाइट की रैंकिंग पर काफी ज्यादा फर्क पड़ता है इसलिए हमने जिस से प्लगइन के बारे में बात कर रहे हैं उस के माध्यम से आप उन सभी को सही कर सकते |
HUBSPOT
HubSpot – CRM, Email Marketing, Live Chat, Forms & Analytics, आप अपने व्यापार को वेबसाइट के माध्यम से बढ़ाना चाहते हैं और उसके लिए अगर वेबसाइट के माध्यम से यह करना चाहते हैं उसके लिए HUBSPOT प्लगइन काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है इसमें व्यापार से संबंधित सभी फीचर्स दिए गए हैं |
WP MAIL
जब भी आपने कोई वेबसाइट ओपन की होगी तब आप एक बार जरूर ध्यान रखा होगा कि वहां पर ईमेल सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन देखने को मिलता है और अगर आप अपनी वेबसाइट में ऐड करना चाहते हैं उसके लिए यह प्लगइन काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगी |
INSERT HEADERS AND FOOTERS
इस प्लानिंग के माध्यम से वेबसाइट के एड्रेस के अंदर कोड्स को ऐड करने में काफी आसानी होगी जिसके लिए आपको वेबसाइट की कोडन के अंदर कोई भी बदलाव करने की जरूरत नहीं है और काफी आसानी से किसी भी प्रकार के कोड को ऐड कर सकते हैं |
इस प्लगइन के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग के बैनर को अपनी वेबसाइट में ऐड करने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी और उसके लिए आपको कोई भी अलग से कस्टम कोडन करने की भी जरूरत नहीं पड़ने वाली है |
ENVIRA GALLERY
Gallery Plugin for WordPress – Envira Photo Gallery, यह प्लगइन आपके लिए काफी उपयोगी है अगर आप एक फोटो की वेबसाइट बना रहे हैं क्योंकि फोटो की वेबसाइट के अंदर गैलरी की जरूरत है इस प्लगिंग के माध्यम से काफी अच्छी तरीके से अपनी वेबसाइट में फोटो को लगा सकते हैं |
निष्कर्ष
इस पोस्ट के अंदर 20+ Best WordPress Plugin के बारे में संपूर्ण जानकारी सरल शब्दों में देने की कोशिश की है जिसके माध्यम से आप की ब्लॉगिंग और ज्यादा बेहतर हो जाएगी |
Realy Its Good Inforfation for new Bloger.
superb content
Good and informative information for beginners