ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने से पहले क्या करना चाहिए?

0
Blog Post Publish Karne Se Pehle Kya Karna Chahiye

Blog Post Publish Karne Se Pehle Kya Karna Chahiye? Best 5 Setting  Blog Post होने से पहले और करने के बाद क्या करना चाहिए? अगर आप एक कंटेंट राइटर है तो हमारी यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है क्योंकि हम यहां पर आपको यह जानकारी देने जा रहे हैं कि Blog Post Publish Karne Se Pehle किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है जिससे कि पोस्ट सही तरीके से सर्च इंजन में रैंक हो सके |

 

सिर्फ एक अच्छा कंटेंट लिखने से ही बात नहीं बनती है और अच्छा कंटेन लिख कर वेबसाइट को इंटरनेट पर रैंक नहीं करवा सकते हैं इसके लिए आपको On Page SEO करने की जरूरत होती है |

 

इसके अलावा काफी बातों का ध्यान रखना होता है जब आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट को पब्लिश करते हैं अगर आपको सारी जानकारी नहीं है कि किन बातों का ध्यान रखना है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं |

 

आप अगर इस पोस्ट में बताई गई सेटिंग को सही तरीके से अपने वेबसाइट में लागू करते हैं तो आपको इसका फर्क जरूर देखने को मिलेगा, वेबसाइट की पोस्ट बेहतर तरीके से रैंक होगी, इसी के साथ में आपको ट्राफिक भी काफी अच्छा मिलेगा, हम नीचे इस पोस्ट में एक-एक करके इन सभी सेटिंग्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं |

Blog Post Publish Karne Se Pehle

TARGET KEYWORD : जब भी आप किसी विषय पर पोस्ट लिखना शुरु कर रहे हैं तो सबसे पहले KEYWORD को TARGET करने की जरूरत होती है जिससे कि अपनी पोस्ट को रैंक करवाने में आसानी होती है और आप पर सर्च इंजन को भी समझने में आसानी होती है कि आपकी पोस्ट आखिर किस विषय के ऊपर है और उससे बहुत बेहतर तरीके से रह कर सकते हैं |

 

पोस्ट लिखते समय 2 से अधिक KEYWORD को TARGET करने की जरूरत होती है जिससे की  आर्टिकल की रैंक होने की ज्यादा संभावना होती है और इस प्रकार से आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को भी बढ़ा सकते हैं |

 

URL STRUCTURE : अक्सर वो लोग यह गलती करते हैं जिनको SEO की अधिक जानकारी नहीं होती है कि पोस्ट को पब्लिश करने से पहले URL को भी सही तरीके से EDIT करना होता है आपको उसी URL को रखना है जिस भी कीवर्ड को टारगेट कर रहे हैं उसी को URL में भी ADD करने की जरूरत होती है |

 

इसी के साथ में जितना हो सके आपको अपने पोस्ट का URL को SHORT रखने की जरूरत है क्योंकि यह SEO के लिहाज से अच्छा रहता है और जिन भी पोस्ट का URL SHORT होता है उन्हें रैंक होने में ज्यादा आसानी होती है |

 

RELEVANT LINK ADD : अगर आप जो आर्टिकल लिख रहे हैं उसमें अपने दूसरे आर्टिकल के LINK को ADD करते हैं तो इससे आपको दो फायदे मिलते हैं सबसे पहला यह कि जो भी आपकी पोस्ट पढ़ रहा होगा वह दूसरी पोस्ट के लिंक पर भी क्लिक कर सकता है जिससे कि आपकी वेबसाइट पर और भी ज्यादा VIEW आएंगे |

 

वहीं दूसरा इसका फायदा यह होता है कि SEARCH BOTS को आपकी वेबसाइट के आर्टिकल को INDEX करने में मदद मिलती है क्योंकि SEARCH BOTS आर्टिकल के बीच में दिए गए RELEVANT LINK के माध्यम से वेबसाइट को INDEX करता है |

 

OPTIMIZE IMAGES : जब भी हम कोई पोस्ट लिखते हैं तो उसमें IMAGE को ऐड करना आवश्यक होता है ऐसा दो कारणों से किया जाता है पहला तो हम जो कंटेंट लेकर आए हैं उसको इमेज के माध्यम से अच्छी तरीके से व्यतीत कर सकते हैं और इमेज को पोस्ट में ऐड करने से समझने में भी काफी ज्यादा आसानी होती है |

 

वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो जिस भी पोस्ट में इमेज को ऐड किया जाता है तो वह सर्च इंजन में बेहतर तरीके से RANK होने में मदद मिलती है क्योंकि IMAGE SEO के लिहाज से काफी ज्यादा सही है और पोस्ट कम से कम और दो इमेज तो होनी ही चाहिए |

 

लेकिन जब हम ज्यादा इमेज ऐड करते हैं तो उनको OPTIMIZE करना काफी ज्यादा जरूरी होता है इसलिए जब भी आप किसी इमेज को पोस्ट में ऐड कर रहे हैं तो सबसे पहले उसे ऑप्टिमाइज कर दीजिए |

 

ADD SEARCH ENGINE META TAGS : MERA DESCRIPTION को सिर्फ 155 WORD के अंदर ही लिखना होता है इसलिए इसमें काफी कम शब्दों में काफी जानकारियां देनी होती है और जो जानकारी आप दे रहे हैं वह बिल्कुल सही होनी चाहिए जिससे कि कोई भी अगर आपका मेटा डिस्क्रिप्शन को पड़ता है तो वह आपकी पोस्ट को भी ओपन करके पड़े |

हर एक नई पोस्ट के लिए आपको अलग से META DESCRIPTION को लिखने की जरूरत होती है जिससे कि सर्च इंजन को भी मदद मिलती है कि आपके पोस्ट में किस प्रकार का कंटेंट का गया है |

 

अपने ब्लॉग पर पहली Post कैसे लिखें? | Write Your First Post

 

निष्कर्ष 

 

हमने इस पोस्ट में आपको जानकारी प्रदान की है की Blog Post Publish Karne Se Pehle किन बातों का ध्यान रखने की आपको जरूरत है वैसे इसके अलावा भी आप और भी काफी सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं लेकिन हमने जो आपको बताया है उन सेटिंग्स को आप सही तरीके से अपनी वेबसाइट में लागू करते हैं तो पोस्ट को RANK होने में आसानी होगी |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here