Computer Kya Hai Computer कि जानकारी हिंदी में: कंप्यूटर क्या है? (What is Computer in Hindi?), कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (electronic device) है। यह बहुत ही अमेजिंग यंत्र(amazing instrument) है। कंप्यूटर ने हमारे life को बहुत ही आरामदायक बना दिया है। कंप्यूटर काम करने का तरीका पूरी तरह से बदल चुका है आज हम लोग कंप्यूटर के बारे में जानेंगे कंप्यूटर क्या है, कंप्यूटर का फुल फॉर्म, कंप्यूटर किसने आविष्कार किया तो बिना किसी देरी के आगे बढ़ते हैं।
- Computer Network क्या हैं ? कम्प्यूटर नेटवर्क की जानकारी !
- Mobile को Computer और Laptop से कैसे Connect करे ?
Contents
कंप्यूटर क्या है? (What is Computer in Hindi?)
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (electronic device)है| यह यूज़र के द्वारा इनपुट को लेकर आउटपुट मॉनिटर पर डिस्प्ले करता है। कंप्यूटर स्टेप बाय स्टेप काम करता है पहले इनपुट फिर प्रोसेस फिर आउटपुट। इनपुट के द्वारा फर्स्ट स्टेज सीपीयू(CPU- central processing unit) के द्वारा सेकंड स्टेट आउटपुट[output] के द्वारा थर्ड स्टेट कंप्लीट करता है aur yah sab memory ke help se hota hai इसलिए मेमोरी(memory) को कंप्यूटर का दिमाग(brain) bhi कहा जाता है|
Input unit——-CPU———-output unit
|
{ Main memory}
Feature of computer. {कंप्यूटर के गुण}
- यह आदमी (human being) से लाखों गुना फास्ट काम करता है
- कंप्यूटर पर एक साथ अलग-अलग कामों को कर सकते हैं जैसे गेम खेलना वीडियो देखना ऑडियो सुनना इत्यादि
- यूजर के द्वारा data aur इंस्ट्रक्शन(instruction) को एक्सेप्ट करता है और उसी के हिसाब से काम करता है|
- अगर आप सही-सही input डाटा इंटर की है तो यह हंड्रेड परसेंट (100%) शुद्धता(purity) के साथ आपका आंसर (answer)देता है|
- कंप्यूटर बिना थके 24 * 7 रूल को फॉलो करता है|
फुल फॉर्म ऑफ कंप्यूटर(Full Form of Computer)
आपको कंप्यूटर का फुल फॉर्म कहीं भी same नहीं मिलेगा यह यूजर के द्वारा चेंज होते रहता है ऐसा नहीं कि यहां पर जो फुल फॉर्म है वह आपको गलत है कहीं भी आप ओपन करेंगे हर जगह आपको अलग-अलग फुल फॉर्म मिलेगा।
C :- Complete, commercial,calculate
O :-obedient,operating,output
M :-machine, memory,multiplaction
P :-particular,provide,purpose
U :-user,ised to, unit
T :-technical, technology,trade
E :-everyThing,education,
R :-right,research,result
Note— यह फुल फॉर्म कंप्यूटर यूजर के द्वारा चेंज होते रहता है।
जेनरेशन ऑफ कंप्यूटर(Generation of computer)
कंप्यूटर को एडवांस टेक्नोलॉजी के आधार पर पांच अलग-अलग जनरेशन में बांटा गया है तो चलिए एक-एक करके सब के बारे में जानते हैं|
1st जनरेशन(Generation) ऑफ कंप्यूटर (1940-1956) Vaccum tube :
सबसे पहले जनरेशन vaccum tube और magnetic tube टेक्नोलॉजी के आधार पर उस समय यह बहुत बड़ा और कीमती होता था या बहुत ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक कंज्यूम और बहुत ज्यादा ही हिट उत्पन्न करता था यह पहला कंप्यूटर था जो यूएसए(USA) द्वारा produced किया गया था|
2nd जेनरेशन(Generation) ऑफ कंप्यूटर (1956 – 1963) transistors :
सेकंड जेनरेशन vaccum tube को बदलकर ट्रांसिस्टर्स( transistors) उपयोग किया गया उस समय यह छोटा (smaller), फास्टर (faster) और सस्ता (cheaper)हो गया और पहले से कम एनर्जी कंज्यूम करने लगा इस कंप्यूटर में प्रोग्रामिंग करना मुमकिन था इस कंप्यूटर को एटॉमिक एनर्जी इंडस्ट्री(automic energy industry) में उपयोग किया गया|
3rd जेनरेशन ऑफ कंप्यूटर (1964 -1971) integrated circuit :
इस स्टेज में इंटीग्रेटेड सर्किट( integrated circuit) को डेवलप किया गया ट्रांसिस्टर छोटा हो गया और सिलिकॉन चिप्स (silicon chips)से placed किया गया जिसे सेमीकंडक्टर(semiconductor) भी करते हैं कंप्यूटर के स्पीड को बढ़ा दिया aur एक समय में 1 से ज्यादा प्रोग्राम होने लगा|
4Th जनरेशन ऑफ कंप्यूटर 1971 से अब तक :
फोर्थ जनरेशन अभी उपयोग हो रहा है और डिवेलप भी| इस स्टेज में माइक्रोप्रोसेसर चिप ( microprocessor chip)डिवेलप हुआ| 0 और 1 का यूज हुआ है जिसे हम बायनरी नंबर(binary nunber) जानते हैं इस जनरेशन को कुछ कंप्यूटर इतना छोटा है कि उसे हम हाथों में रख सकते हैं इस जनरेशन का कंप्यूटर लार्ज स्केल पर मिलता है इसमें आप आउट पुट डिवाइस जैसे जॉय स्टिक(joystick) माउस ( mouse)डेवलप किया गया aur एक कंप्यूटर se दूसरे कंप्यूटर को इंफॉर्मेशन( information) शेयर कर सकते हैं इंटरनेट के माध्यम से।
5Th जनरेशन( 5Th Generation) :
यह सब कंप्यूटर अभी भी developed हो रहा है इसके पास ज्यादा स्टोरेज और स्पीड की छमता होता है 5Th Generation का कंप्यूटर को सुपर कंप्यूटर भी कहते हैं एक सुपर कंप्यूटर में बहुत सारे सीपीयू (cpu)को जोड़ सकते हैं और बहुत कम समय में बहुत सारे साइंटिफिक ऑपरेशन(scientific operations) कर सकते हैं|
फादर ऑफ कंप्यूटर(Father of computer)
चार्ल्स बब्बेज { Charles Babbage} को हम फादर ऑफ कंप्यूटर कहते हैं ye इंग्लिश मैथमेटिक्सइन थे इन्होंने ही प्रोग्रामेबल कंप्यूटर का कांसेप्ट दिया था इन्हें फादर ऑफ कंप्यूटर भी कहते हैं|
- अधिक जानकारी के हमारे वेबसाइट पर जाये : CLICK HERE
Amit bhai aapke content kafi informative hote hai jisse kafi deeply knowledge milta hai. Mai aapke post ko apne friend ke sath bhi kafi share krta hu jisse aapke itne ache ache post mera alawa baki log tak bhi pahunch sake.
Salute hai aapke is writing style par.
Many thanks for provide useful post.
http://www.technogyan.in