Computer Network क्या हैं ? कम्प्यूटर नेटवर्क की जानकारी !

Computer Network Kya Hai
Computer Network Kya Hai

Computer Network क्या होता है ? आप सभी ने Computer का इस्तमाल तो जरुर से किया होगा. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है की ऐसे इन computers को network के साथ connect किया जाता है. या Computer Network क्या होता है ? Computer Network के प्रकार क्या हैं? 

यदि यही सभी सवाल से आप भी दूसरों के तरह ही परेशान हैं तब आपको चिंता करने की कोई भी जरुरत नहीं है क्यूंकि आज के इस article (Computer Network क्या होते हैं) में हम लोग इसी के विषय में जानने वाले हैं. वहीँ यदि आपको Network के बारे में जानना है तब आप Network क्या है in hindi पढ़ सकते हैं. साथ में आपको ये पता चल जायेगा की कैसे ये computer network होता क्या है, और इनके अलग अलग प्रकार क्या होते हैं. 

सुनने में भले ही ये थोडा complex प्रतीत हो रहा हो लेकिन असल में computer network उतने complex नहीं होते हैं. ज्यादातर लोगों को सही तरीके से computer network और उसके प्रकार के विषय में जानकारी नहीं होती है जिसके चलते उन्हें इसे समझने में दिक्कत होती है. इसलिए मैंने सोचा क्यूँ न आप लोगों को Networking के विषय में थोड़ी बहुत जानकारी प्रदान कर दी जाये जिससे की आपको भी इसके बारे में पता चल सके. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं. 

Contents

Computer Network क्या है? (What is Network in Hindi)

 

Computer Network एक ऐसे computer के समूह या group को कहा जाता है जो की एक दुसरे के साथ linked होते हैं, ये कुछ ऐसे link होते हैं जिससे की ये एक computer को दुसरे के साथ communicate करने में मदद प्रदान करते हैं जिससे की वो आपस में अपने resources, data और application share कर सकें.

ये Computer networking एक ऐसी practice है जिसमें की दो या उससे ज्यादा computing devices को एक दुसरे के साथ interface किया जाता है वो भी मुख्य तोर से data के sharing के लिए. वहीँ इन computer networks को बनाया गया होता है hardware और software के combination से. 

 

Computer Network की परिभाषा क्या है (Definition of Computer Network) 

Computer Network की परिभाषा को समझना एकदम से आसान बात है, इसे बहुत बार एक data network के तोर पर refer भी किया जाता है. जैसे की एक data network में डाटा को एक दुसरे के साथ साझा करने के लिए उनका एक दुसरे के साथ interconnected रहना जरुरी होता है. ठीक उसी तरह से computer नेटवर्क में भी computing devices एक दुसरे के साथ जुड़े हुए होते हैं जिससे की वो data का transmission और reception कर सकें. फिर चाहे यो कोई भी data क्यूँ न हो, जैसे की picture, video, voice इत्यादि. 

Network devices इस तरह के communication को करने के लिए बहुत से प्रकार के protocols और algorithms का इस्तमाल करते हैं, ये specify करने के लिए की कैसे endpoints अपने data को transmit और receive करें. 

 

Computer Network के Types

Computer network को उनके size या आकार के हिसाब से categorize किया जाता है. वहीँ एक computer network को मुख्यतः चार प्रकारों में बांटा जाता है :

 

  •  LAN (Local Area Network)
  •  PAN (Personal Area Network)
  •  MAN (Metropolitan Area Network)
  •  WAN (Wide Area Network)

 

कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार 

अब चलिए जानते हैं की computer network के प्रकार के विषय में.

LAN (Local Area Network)

  • Local Area Network एक group होता है computers का जो की एक दुसरे के साथ connected होते हैं एक छोटे से area में जैसे की कोई building, office आदि.
  • LAN का ज्यादातर इस्तमाल दो या उससे ज्यादा personal computers को एक साथ connect करने के लिए किया जाता है वो भी एक communication medium जैसे की twisted pair, coaxial cable, के मदद से. 
  • ये ज्यादा कीमती नहीं होते हैं क्यूंकि इसमें कम costly hardware का इस्तमाल होता है जैसे की hubs, network adapters, और Ethernet cables.
  • Local Area Network में data बहुत ही तेजी से transfer होता है बाकियों की तुलना में.
  • Local Area Network आपको ज्यादा security प्रदान करती है.

 

PAN (Personal Area Network)

  • Personal Area Network में इसके network को arrange किया जाता है एक individual person के इर्दगिर्द ही, जिसकी typically range होती है करीब 10 meters.
  • जैसे की नाम से पता चलता है की Personal Area Network का इस्तमाल personal काम करने के लिए किया जाता है. 
  • वो Thomas Zimmerman ही थे जिन्होंने की अपने research के द्वारा Personal Area Network का idea सबसे पहले दुनिया में लाया था. 
  • Personal Area Network की range होती है करीब 30 feet की area.
  • Personal computer devices जिनका इस्तमाल personal area network को develop करने के लिए होता है वो हैं laptop, mobile phones, media player और play stations.

 

Personal Area Network के प्रकार :

PAN या Personal Area Network के मुख्य रूप से दो प्रकार ही होते हैं. 

 

  • Wired Personal Area Network
  • Wireless Personal Area Network

Wireless Personal Area Network: 

Wireless Personal Area Network को develop किया जाता है simply wireless technologies जैसे की WiFi, Bluetooth के इस्तमाल से. वहीँ इसकी काफी low range network होती है.

Wired Personal Area Network: 

वहीँ Wired Personal Area Network को create करने के लिए USB का इस्तमाल किया जाता है.

चलिए अब Personal Area Network के कुछ उदाहरणों के ऊपर गौर करते हैं :

  • Body Area Network: Body Area Network एक ऐसा network होता है जो की एक इन्सान के साथ साथ move करता है. उदाहरण के लिए, एक mobile network जो की आपके साथ ही हमेशा रहता है और वहीं जाता है जहाँ की आप जाते हैं. मान लीजिये की एक person establish करता है एक network connection और फिर किसी दुसरे device के साथ एक connection create करता है information share करने के लिए.  
  • Offline Network: एक offline network को आसानी से एक घर के भीतर ही create किया जा सकता है, शायद इसीलिए इसे home network भी कहा जाता है. एक home network को design किया गया होता है दुसरे devices जैसे की printers, computer, television इत्यादि को integrate करने के लिए लेकिन वो सभी internet के साथ connected नहीं होते हैं. 
  • Small Home Office: इसे इस्तमाल किया जाता है बहुत से प्रकार के devices को internet के साथ जोड़ने के लिए और फिर एक corporate network के साथ VPN के इस्तमाल से.

MAN (Metropolitan Area Network)

  • एक metropolitan area network ऐसा network होता है जो की cover करता है एक बहुत ही बड़ी geographic area और उसके लिए वो अलग प्रकार का LAN को interconnect करता है एक बड़ी network form करने के लिए. 
  • Government agencies ज्यादातर MAN का इस्तमाल करती हैं नागरिकों और private industries के साथ connect होने के लिए.
  • MAN में, बहुत से LANs को एक साथ connect किया जाता है एक दुसरे के साथ वो भी एक telephone exchange line के माध्यम से.
  • MAN में सबसे ज्यादा इस्तमाल होने वाली protocols हैं RS-232, Frame Relay, ATM, ISDN, OC-3, ADSL, इत्यादि. 
  • इनकी range ज्यादा होती हैं Local Area Network(LAN) की तुलना में.

 

Metropolitan Area Network के uses क्या हैं :

  • MAN का इस्तमाल banks में communication करने के तोर पर होता है एक city में.
  • इन्हें Airline Reservation में भी इस्तमाल किया जाता है.
  • वहीँ college में भी इनका इस्तमाल किया जाता है एक शहर के भीतर. 
  • इनका इस्तमाल military में communication करने के लिए भी किया जाता है. 

WAN (Wide Area Network)

  • Wide Area Network एक ऐसा network होता है जो की एक बहुत ही बड़े geographical area जैसे की राज्य या देश में फैला हुआ होता है.
  • नाम से ही पता चलता है Wide Area Network काफी बड़ा होता है LAN की तुलना में. 
  • वहीँ Wide Area Network एक single location तक ही शिमित नहीं होता है, बल्कि ये एक बहुत ही बड़े geographical area में फैला हुआ होता है telephone line, fibre optic cable और satellite links के माध्यम से.
  • पूरी दुनिया में internet को आप सबसे बड़ा WAN मान सकते हैं. 
  • इन Wide Area Network का सबसे ज्यादा इस्तमाल Business, government, और education के क्षेत्र में होता है.

 

Wide Area Network के उदाहरण :

 

  • Mobile Broadband: 4G network को सबसे ज्यादा पुरे देशभर में किया जा रहा है. 
  • Internet Connection : Telecom company का इस्तमाल customers को internet services प्रदान करने के लिए किया जाता है, जिसमें उनके घरों को fiber cable से जोड़ा जाता है. 
  • Private network: एक bank प्रदान करता है एक private network जो की connect करता है अपने सभी 44 offices को. इस प्रकार के  network को create करने के लिए telephone leased line का इस्तमाल होता है की telecom company द्वारा प्रदान की गयी होती है. 

Wide Area Network के Advantages क्या हैं :

चलये अब WAN के advantages के बारे में जानते हैं :

  • Geographical area: Wide Area Network प्रदान करता है एक बहुत ही बड़ी geographical area. 

यदि आपकी branch की office किसी दुसरे शहर में स्तिथ है तब उन्हें एक दुसरे के साथ connect किया जा सकता है WAN के माध्यम से. इसे करने के लिए leased line का इस्तमाल किया जाता है. 

  • Centralized data: WAN network के case में, data ज्यादातर centralized होते हैं. इसलिए हमें emails, files या back up servers खरीदने की कोई भी जरुरत नहीं होती है.
  • पायें updated files: Software companies काम करते हैं live server में. इसलिए programmers को updated files कुछ seconds में ही प्राप्त हो जाते हैं.
  • Exchange messages: WAN network में, messages को बहुत ही जल्द transmit किया जाता है. इसलिए web application जैसे की Facebook, Whatsapp, Skype आपको आपके दोस्तों के साथ communicate करने में मदद करते हैं. 
  • Software और resources की sharing : WAN network में, हम आसानी से software और दुसरे resources share कर सकते हैं एक hard drive, RAM के तरह.
  • Global business के लिए : हम आसानी से business कर सकते हैं internet में globally.
  • High bandwidth: इसमें हमें ज्यादा bandwidth प्राप्त होती है. इसलिए जितनी ज्यादा bandwidth उतनी ज्यादा productivity आपके company के लिए.

Wide Area Network की Disadvantages :

चलिए अब Wide Area Network के disadvantages के बारे में जानते हैं :

  • Security issue: WAN network में ज्यादा security issues देखे जाते हैं LAN और MAN network की तुलना में. 
  • इसमें Firewall और antivirus software की जरुरत होती है : चूँकि data को transfer किया जाता है internet में इसलिए उन्हें बदलने या hack हो जाने की समस्या हमेशा रहती है. 

इसलिए भलाई इसी में है की आप अच्छे Firewall और Software का इस्तमाल करें. 

  • High Setup cost: एक WAN Network का installation cost काफी ज्यादा होता है चूँकि इसमें routers और switches का इस्तमाल ज्यादा होता है. 
  • Troubleshooting problems का होना : चूँकि ये एक बहुत ही बड़ा area cover करता है इसलिए यदि कोई problem दिखाई पद जाये तो उसे fix करने में काफी तकलीफ होती है.  

 

आज आपने क्या सीखा 

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Computer Network क्या है ? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को कंप्यूटर नेटवर्क के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. 

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. 

यदि आपको यह post पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

धन्यवाद्. 

पोस्ट के लेखक :- Prabhanjan Kumar Sahoo

हाय दोस्तों मेरा नाम Prabhanjan Kumar Sahoo है. जो की Hindime.Net का फाउंडर हु. मुझे लोगो के साथ सभी प्रकार के जानकारी शेयर करना अच्छा लगता हो. आप चाहें तो हमारे इस ब्लॉग (वेबसाइट) से हिन्दी भाषा के जरिये हर तरह की जानकारी पा सकते हैं जैसे की  Blogging, Technology, SEO, Networking, Internet से जुडी हुई  जानकारी।

10 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here