FaceApp क्या है | FaceApp Free Download कैसे करे

17
FaceApp क्या है | FaceApp Free Download कैसे करे
FaceApp क्या है | FaceApp Free Download कैसे करे

FaceApp क्या है और FaceApp Free Download कैसे करे? इंटरनेट पर बुढ़ापे वाली फोटो आज के समय बहुत ही ज्यदा चर्चित में ऐसे फोटो कैसे बनाये जाते और फेस एप्प (Face App) डाउनलोड फ्री में कहा से करे,

सोशल मीडिया पर जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, युटुब बुढ़ापे वाली तस्वीरें बहुत वायरल हो रही है, और आपने भी देखा होगा कहीं ना कहीं ऐसे फोटो कैसे बनाए जाते हैं, फेस एप एप्लीकेशन की मदद से ऑनलाइन फोटो तैयार हो जा रहे हैं, FaceApp – AI Face Editor application है जिसके मदत से किसी भी फोटो को ऑनलाइन professional look के साथ funny look दे सकते है, फेस ऐप्प क्या है, और कैसे यूज़ करे , What is the faceapp, how to use face apps hindi में जाने,

FaceApp क्या है
FaceApp क्या है

FaceApp क्या है, FaceApp: What is FaceApp

FaceApp फोटो एडिटिंग सोशल मीडिया ऐप है जो Artificial intelligence (AI) इनेबल्ड है, इस apps की मदत से अलग-अलग तरह के फोटो एडिटिंग कर सकते है, FaceApp एप्स की मदद से कैमरा से फोटो खींच सकते हैं या फिर अपने गैलरी से कोई भी फोटो Select करके अपलोड करने के बाद Male या Female बच्चों या फिर बूढ़े की तस्वीर को (AI) र्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मदत से आसानी से बदल दे रहा है,

FaceApp पिछले कुछ दिनों से ट्रेंड करने लगा है सोशल मिडिया पर #FaceAppChallenge (फेसऐप चैलेंज) वायरल हो रहा है। जैसे- फेसबुक इन्स्ताग्राम, ट्विटर,| FaceApp फोटो एडिटिंग ऐप साल 2017 में लॉन्च हुआ था लेकिन फेस एप्स एप्लीकेशन को पिछले कुछ दिनों में बहुत ज्यादा डाउनलोड किए गए हैं और की एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है क्रिकेटर से लेकर बॉलीवुड तक फेस चैलेंज कर रहे हैं,

Operating system: iOS, Android आईओएस. ड्रॉइड यूजर्स यूजर के लिए एक एप्प को develop किया गया है, इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इनेबल्ड है जिसे ऐप अलग-अलग तरह से फोटो एडिट किया जा सकता है, यूजर आने वाली भविष्य कैसा दिखाई देखा AI की सहायता से जान सकते है, Face Apps फोटो एडिटिंग के future लोगो को खूब भा रही है,

FaceApp Free Download कैसे करे

Step 1. अगर आप एंड्राइड यूजर हैं गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और Face Apps सर्च करें. Android User इस ऐप को Google Play Store से और iOS यूजर्स App Store फ्री डाउनलोड करके install करे, face apps free version में आपका कम्पनी का वाटरमार्क दिखाई देगा, faceapp.com के वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है,

FaceApp Open करने पर Gallery Access Allow करे,जिस फोटो को old में दिखाना है select करे processing होने के बाद आपको बहुत सरे FaceApp के Fracture दिखाई देगा,

FaceApp Se Photo Old Kaise Banaye
FaceApp Se Photo Old Kaise Banaye

इस एप्प में तरह-तरह के feature मिल जायेगा जैसे- Smiles. Impression. Age. Beards. Hair Colors. Hair Styles. Glasses. Makeup. Filters. Background etc,

इंप्रेशन फिल्टर्स के साथ हॉलीवुड के लिए तैयार सेल्फी • हेयर कलर और स्टाइल बदलें • परफेक्ट इवनिंग या डे मेकअप अप्लाई करें • अपनी परफेक्ट दाढ़ी / मूंछ स्टाइल लगाएं • एक खूबसूरत स्माइल जोड़ें • एक टैप से बैकग्राउंड बदलें • कलर फिल्टर्स, और कई अन्य उपकरण।

इस पोस्ट में आपको अच्छे से बता दिए फेस एप्स क्या है फेस फेस को कैसे इस्तेमाल करना है फोटो को कैसे बुढ़ापे में बदलना है फोटो स्टाइल कैसे चेंज कर सकते हैं,

17 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here