Ghar Baithe Paise Kamane Ka 5 Asan Tarike 2019

Ghar Baithe Paise Kamane Ka 5 Asan Tarike 2019
Ghar Baithe Paise Kamaye

घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका, घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए, दोस्तों जैसा की आजकल हम सभी जानते है की यह एक डिजिटल युग है आज कल सब कुछ इन्टरनेट द्वारा किया जाता है | लेकिन क्या आप जानते है आप इसके माध्यम से पैसा भी कमा सकते है जी हाँ दोस्तों आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते है|यह आप कैसे कर सकते है इसके लिए मैंने नीचे कुछ तरीके बताये है जिन्हें आप करके आसानी से इन्टरनेट द्वारा पैसे कमा सकते है |

Contents

Ghar Baithe Paise Kamane Ka New Asan Tarika 2019

1. फ्रीलांसिंग

यह एक ऐसा तरीका जिससे आप आसानी से खूब पैसे कमा सकते है लेकिन इसके इसके लिए आपके अंदर कोई Skill होना जरुरी है यदि आपको कंप्यूटर की अच्छी खासी जानकारी है तो आप इसे करके पैसा कमा सकते है | इसमें आप दुसरो के लिए काम करते है जैसे डाटा एंट्री , वेबसाइट बनाना , लोगो बना के देना आदि बहुत से काम होते है जिन्हें आप online कर के पैसे कमा सकते है इसमें आप जितना कम करेंगे उतना ही पैसा कमाएंगे |

कुछ फ्रीलांसिंग site के नाम

यहाँ मै कुछ फ्रीलांसिंग site के नाम लिख रहा हूँ जहां आप Sign Up कर के अपना फ्रीलांसिंग का काम शुरु कर सकते है |

2. ब्लोगिगंग के द्वारा कमाए पैसे

ब्लॉग्गिंग एक तरह की वेबसाइट होती है जहां आप लेख लिख के पैसे कमा सकते है यदि आपके पास किसी तरह की जानकारी है तो आप एक ब्लॉग बनाये और उसके बारे में अपने ब्लॉग में लिखे | जब अधिक लोग आपके site को पढने लगे तो आप गूगल adsense द्वारा अपने वेबसाइट पर Ads ( प्रचार ) दिखा के पैसे कमा सकते है लोग आजकल ब्लॉग से बहुत ही पैसे कमाते है |

3. Youtube चैनल बना के पैसे कमाए

दोस्तों यह भी ब्लॉग्गिंग की तरह ही है यदि आपको लिखना नहीं पसंद तो आप youtube channel बना के video के द्वारा भी अच्छे पैसे कम सकते है| यहाँ भी गूगल adsense के द्वारा पैसा कमाया जाता है |

इसके अतिरिक्त आप यहाँ पर Paid Promotion द्वारा भी पैसे कमा सकते है यह भी पैसा कमाने का एक बढ़िया साधन है |

4. एफिलिएट मार्केटिंग

यहा एक ऐसा प्रोग्राम है जहां आप किसी दूसरी कंपनी का प्रोडक्ट बिकवाते है यदि आप कोई प्रोडक्ट अपने माध्यम से बेच देते है तो इसके लिए वो कंपनी आपको कुछ कमीशन  देती है | यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग करने के इच्छुक है तो आप amazon एफिलिएट प्रोग्राम से इसकी शुरुआत कर सकते है |

5. फेसबुक से पैसे कमाए

फेसबुक तो हम सभी चलाते है दोस्त बनाने और चैटिंग करने के लिए अगर लेकिन क्या अपने कभी सोचा है की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते है जी हाँ दोस्तों आप फेसबुक से भी बहुत सारे पैसे कमा सकते है |

विडियो मोनेटाइज कर के

  • फेसबुक ने कुछ समय पहले ही यह प्रोग्राम भारत में चालू किया है अब आप अपने फेसबुक पेज की विडियो से भी पैसे कमा सकते है इसके लिए कुछ जरुरी चीजे है जो मैंने नीचे लिखा है जिन्हें आप पढ़ सकते है |
  • आपके फेसबुक पेज पर कम से कम 10 हजार लाइक होने चाहिए यदि ऐसा नहीं है तो आप अपना फेसबुक पेज मोनेटाइज नहीं कर सकते |
  • आपके फेसबुक पेज पर 30 हजार view होने चाहिए सभी वीडियोस को मिला के |
  • एक view तब ही गिना जाता है जब आपका विडियो कम से कम 1 मिनट तक देखा जायेगा
  • आप सिर्फ अपने facebook पेज को मोनेटाइज कर सकते है profile के विडियो को नही |
  • जितनी भी विडियो आप upload करेंगे कम से कम 3 मिनट की होनी चाहिए नहीं तो आपके वीडियोस पर ads नहीं दिखाया जायेगा |

यह भारत में कुछ समय पहले ही लांच किया गया है इससे आप आसानी से youtube की तरह पैसे कमा सकते है |

यह अभी कुछ समय पहले ही चालू होने के कारण इसमें अभी बहुत कम competition है तो अगर आप यह करना चाहते है तो जल्दी ही अपना फेसबुक पेज बना के इसकी सारी जरूरते पूरी करे और फेसबुक से पैसा कमाना शुरू करे |

फेसबुक से पैसे कमाने के दुसरे तरीके

सिर्फ यही नहीं फेसबुक से पैसे कमाने के और भी कई तरीके है जो की मैंने निचे लिखा है उन्हें पढ़े और फेसबुक से पैसे कमाना शुरू करे |

अगर आपका पास कोई बड़ा फेसबुक पेज और ग्रुप है तो आप यहाँ पर Paid promotion कर सकते है किसी की वेबसाइट और youtube चैनल का लिंक अपने फेसबुक ग्रुप में डाल के पैसे ले सकते है |

क्यूंकि नए ब्लोग्गेर्स और youtubers अपने चैनल का promotion करवाते है इसके अलावा लोग अपने एंड्राइड application का भी promotion करवाते है इससे भी आप आसानी से पैसे कमा सकते है |

https://www.howtechno.com/how-to-save-whatsapp-status/ (how to save whatsapp status in your gallery)

फेसबुक पेज को बेच कर

जी हाँ, अगर आपका फेसबुक पेज काफी बड़ा हो जाता है तो आप इसे बेच कर काफी अच्छे पैसे कम सकते है बहुत से लोग मेहनत करने की बजाय बना बनाया bussiness खरीदना पसंद करते है यकीन मानिये दोस्तों अगर आपका Facebook Page काफी बड़ा है तो आप इसे लाखो रूपये में भी बेच सकते है

सारांश

अंत में मै बस इतना ही कहना चाहूँगा यदि आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और ऑनलाइन पैसे कमाने में काफी समय भी लगता है तो इसके लिए आपको थोडा सब्र भी करना होगा | यदि आप ऐसा कर सकते है तो ही शुरुआत करे |

21 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here