Google Apps Ki Jankari – The Most Useful Google Apps In Daily LifeGoogle Apps Ki Jankari में The Most Useful Google Apps In Daily Life जो की आप सभी use करते ही होंगे सबसे ज्यादा लोग Google Apps पर ही भरोसा करते है। Google Apps ने कुछ ऐसे अच्छे aaps बनाये है जो आपको अपनी daily लाइफ के अंदर useful हो। तो आज में उसी apps के बारेमे बात करने वाला हु। जो की आप सभी को काफी useful हो सकते है।
सस्बे पहले अमित सर Thank You So Much की आपने मौका दिया आपके blog पर पोस्ट मेरा article publish करने का। में आपका आभारी रहूँगा।
आपको बता दू की यह सभी apps आपको कुछ न कुछ काम में जरूर आएंगे। वैसे तो google के बहुत सरे apps है लेकिन मेने ये 7 को चुना है। ये सभी आपको कही न कही कभी न कभी काम में जरूर आएंगे।
गूगल तेज एक मोबाइल एप है। इसे आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप के जरिए आप किसी दूसरे व्यक्ति को बड़ी आसानी से पैसा भेज सकते हैं।
इस एप के जरिए पैसे भेजने के लिए आपको पैसा पाने वाले का अकाउंट नंबर जानने की जरूरत भी नहीं होगी। पैसा फटाफट पहुंच जाएगा और तुरंत इसकी सूचना भी मिल जाएगी। दरअसल तेज के ये फीचर सभी यूपीआई एप में होते हैं।
यूपीआई एक पेमेंट सिस्टम है जो मोबाइल एप में काम करता है। इस सिस्टम को आधार बनाकर कई पेमेंट एप तैयार किए गए हैं। जैसे BHIM, SBI Pay, Phonepe आदि। और अब तो पेटीएम और मोबिक्विकभी इसी सिस्टम को इस्तेमाल करने लगे हैं। बल्कि गूगल तेज एप ने यूपीआई की सवारी बड़ी देर में की है। इससे पहले नोटबंदी के वक्त ही ज्यादातर पेमेंट एप आए और अपनी पैठ भी बना ली। लेकिन देर आए दुरुस्त आए। गूगल तेज कई नए फीचर्स के साथ आया । और साथ में लाया बेहतरीन रिवॉर्ड प्रोग्राम।
और देखते ही देखते लोगों ने गूगल के इस नए प्रोडक्ट को लपक लिया। आपको पता है कि गूगल ने इस एप को खास भारत के लिए डेवलप किया है। इसमें इस्तेमाल होने वाला ‘कैश मोड’ फीचर ध्वनि के आधार पर दूसरे फोन की पहचान करता है और पैसे ट्रांसफर कर देता है।
Google Drive एक तरह से ऑनलाइन फाइल स्टोर की करने की वेबसाइट है . गूगल ड्राइव पर आप 15 GB तक File , Document , Audio , Video , Mp3 सॉफ्टवेर कुछ भी अपलोड कर सकते है .
वो भी बिलकुल फ्री में गूगल ड्राइव आपको फ्री में बहुत सारे फीचर देती जो शायद कोई और वेबसाइट आपको दे .आपको 15GB का स्पेस बहुत होता है अगर आप सिर्फ अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए इस्तेमाल करेंगे तो ,अगर आपको 15 GB काफी नहीं तो आप और स्पेस खरीद भी सकते है। जैसे की मैने बताया की आप गूगल ड्राइव पर कोई फाइल अपलोड कर सकते है ,तो उसी के साथ कई सवाल भी होते है , की किऐसे अपलोड कर सकते है.अगर पर्सनल फाइल अपलोड की तो वो किसी को दिखेगी या नहीं ,या वो गूगल सर्च में तो नहीं आएगी। आपको वो सब कुछ टेंशन लेने की जरुरत नहीं आपको सिर्फ दिखेगी और किसीको नहीं। तो आप बिना टेंशन के upload कर सकते है।
Google द्वारा बनाया गया यह प्रोडक्ट है जिसे हम बिना किसी कीमत के ऑनलाइन यूज़ कर सकते हैं इसमें हम डॉक्स फाइल बनाते है. अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन तरीके से डॉक्यूमेंट बनाना चाहते हैं
तो आप Google डॉक्स का यूज कर सकते हैं इसमें भी बहुत सारे include है जो आपको एमएस वर्ड में मिलता है इसमें भी आप कई तरह के textual style यूज कर सकते हैं. Google डॉक्स में बार-बार सेव करने की जरूरत नहीं पड़ता है।
यह हमारे गूगल ड्राइव में ऑटोमेटिक सेव होते रहता है जिसे हम कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं। मान लो हम कहीं गए हैं और हमें अपने इन फाइलों की जरूरत है तो हम इसे वहीं पर के कंप्यूटर से या मोबाइल से ही इसे निकाल सकते हैं और यूज कर सकते हैं।
आज कल तो भाई लोग सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। इस समय में news paper कुछ ही लोग हाथ में पकड़ते है बाकि सब लोग अपने फ़ोन से ही news को देख लेते है।
वैसे ही google news आपको हर एक second पे पुरे world की जो हे सही news दिखता है और वो भी बिना पैसे के सिर्फ आपको internet की जरुरत होती है और आप बहुत कुछ आसानी से कही पर बैठे बैठे साडी दुनिया की news का मजा ले सकते हो।
google news आपको अपनी daily life के अंदर काफी उपयोगी साबित होता है। और आपको एक दम सही news मिलती है। क्युकी google एक responcible company है। और वो कुछ जूठी अफ़वाए नहीं फैलता तो आपको अगर ये पसंद आता है तो आप इसका उसे कर सकते हो।
गूगल कैलेंडर google के द्वारा बनायीं गयी एक समय प्रबंधक और सूची कैलेंडर) है | यह Web पर उपलब्ध है।
और साथ ही साथ Mobile application के रूप में एंड्राइड और iOS portable working framework पर भी उपलब्ध है | इसके द्वारा आप अपने Event को ट्रैक कर सकते है और साथ में timetable को शेयर भी कर सकते है | आप अपने Event के लिए update भी लगा सकते है और Event में Location को भी जोड़ा जा सकता है | और अन्य User को भी अपने Event में Invite किया जा सकता है |
यह Professional और individual timetable बनाने के लिए एक बेहतरीन apparatus है | यह इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान और शक्तिशाली instrument है | यदि आपके पास google account है तो आपको Google कैलेंडर का इस्तेमाल करने के लिए आपको Calendar.google.com में जाना होगा | Google Calendar Users को Event Create और Edit करने के लिए authorization देता है | इसके द्वारा आप Event , Reminder , और birthday date आदि को Google Calendar मे जोड़ सकते है | Google कैलेंडर में मौसम के Icon पर Toggle किया जा सकता है यह आज के लिए एक छोटा मौसम Icon प्रदर्शित करेगा और कुछ दिनों बाद सप्ताह में होगा |
आपको पता ही होगा की आज के समय पर बहुत साडी भाषाए हमारे देश के अंदर भी चल रही है।
खास कर english अगर आपको नहीं आता और कुछ letter और somthing आपके पास आया है तो आप क्या करेंगे दूसरे के पास पढ़वाने से अच्छा है की आप google translate का use करे और 2 sec. में हिंदी या फिर कोई भी भाषा में अनुवाद करे वो भी फ्री में। पुरे world की एक एक भाषा औ का इसमें शामिल किया गया है आपको कुछ भी नहीं करना बस कोई भी भाषा यही आती तो वह पर जेक paste कर देना है और जो भाषा में अनुवाद चाहते है वही भाषा को select करे आपका काम चुटकिओ में हो जायेगा।
ये एक ऐसी android application है जिसकी मदद से आप अपने customer बुला सकते हो वो भी बिना महेनत के और अगर वो customer आपको पसंद करता है और वह हर 5 star survey करता है वो देखकर और भी customer आपके वह पर खरीदी करने के लिए।
वैसे अगर आज की टाइम की बात करे तो bussiness में भी compitition बहुत ही ज्यादा बढ़ चूका है। और आज कल तो लोग अपने मोबाइल से ही look करते है। कोई ढूँढना नहीं चाहते तो वैसे में Google My Business App ने वो काम और भी आसान बना दिया। अब तो My Business भी लोग कही भी देख सकेंगे। अगर आपका कोई Bussiness है तो आज ही करे Google My BusinessApp Ragister और सुरु करे अपने bussiness को आगे बढ़ाए।
तो आपको ये अपनी लाइफ के अन्दर useful हो सकते है।
⧭⧭ दोस्तों मेरा नाम हीतेष कुमार है और BLOG है जहा पर में ऐसे ही हिंदी आर्टीकल लिखता हु जो की आपको काफी उपयोगी साबित होते है। आप एकबार मेरे BLOG VISIT करके देख सकते है और पसंद आये तो फॉलो भी कर सकते है
Oh my goodness! a great write-up dude. Thanks a ton Nevertheless I am experiencing issue with ur rss . Do not know why Can not sign up to it. Is there anyone obtaining identical rss problem? Anybody who knows kindly respond. Thnkx
best post good work bro
thank you
Sir Aapne google apps ke bare me bahut achhi info di hai, Thanks
Thanks for sharing
thnaks for this amazing articles ..i regularly read your articles and enjoyed it ..keep up the good work
Thank you
Sir thank you apko apki wajase hum online earning ke bareme pata chala
Thank you
Achhi Jankari diye hai
Thank you bhai
sir Google Tez app Me Bank Account Link Nhi Ho rha Hai Kya aap Iss Probleam Pr post Likh Sakte hai Kya Please ?
Good work! Really Nice article
thank you sir! bahut hi Achhi jankari share ki hai aapne.
Table of contents Blogger main kaisay laga saktay hain
Nice Work!
I have some awesome Android apps which helps to increase your blog profit
[…] Google Apps Ki Jankari | 7 Useful Google Apps 2019 […]
[…] Google Apps Ki Jankari | 7 Useful Google Apps 2019 […]
Nice
[…] Google Apps Ki Jankari | 7 Useful Google Apps 2019 […]
Oh my goodness! a great write-up dude. Thanks a ton Nevertheless I am experiencing issue with ur rss . Do not know why Can not sign up to it. Is there anyone obtaining identical rss problem? Anybody who knows kindly respond. Thnkx