Google के Chrome browser के लिए काफ़ी सारे Extension मिलते हैं इनमे से कई सारे बहुत ही उपयोगी होते हैं तो चलिए जानते है कुछ उपयोगी Chrome extension के बारे में आप इन सभी Extension को Google chrome के Website से भी Download कर सकते हैं।
Contents
Google Chrome Browser Ke Liye Top 10 Useful Extension
01:- Open in floating for Youtube
Youtube पर Video देखना हर किसीकी पसंद है लेकिन जब हम youtube Video देखते हैं और किसी दुसरे Website पर Visit करते हैं तो हम youtube Video नही देख पाते हैं अगर आप चाहते हैं की youtube Video देखते देखते अन्य Website पर भी अपना काम कर सकें तो यह Extension आपके लिए ही है।
इस Extension को Chrome में Install करने के बाद आप किसी भी youtube Video को एक Pop-up-window में देख पाएंगे और आप आसानी से video देखते हुए कई सारे कार्य कर सकते हैं। Download:-
02:- Grammarly Chrome Extension
हम लोग Online कई सारे काम करते हैं चाहे वो किसी को Mail करना, किसी से Chat करना और भी कई सारे महत्वपूर्ण काम लेकिन कई बार अनजाने में Spelling, Grammar से सम्बंधित गलती होना आम बात है लेकिन अगर आप चाहते हैं की ऐसी गलतियाँ न हो तो यह Extension आपके Chrome browser में Install होना चाहिए।
जब भी आप Chrome browser में कहीं पर भी Spelling या Grammar से सम्बन्धित गलती करते हैं तो या यह Extension आपको बता देगा इस तरह से आप अनजाने में किसी तरह की गलती नही करेंगे और आप लोगों के सामने अपना अच्छा Impression बनाये रखेंगे।
03:- Awesome Screenshot
अगर आप अपने Computer में Screen shot या Screen Record करना चाहते हैं तो आप इस Extension के मदद से आसानी से कर सकते हैं इस Extension में आपको कई सारे उपयोगी आप्शन मिलते हैं जैसे –
- Delayed capture
- Capture selected area
- callout
- text etc.
04:- The Great Suspender
05:- Stylish Best Chrome Extension
कई सारे Website ऐसे हैं जिनमें हम काफ़ी समय व्यतीत करते हैं जैसे Google, Facebook, Youtube हम में से कई लोग इनके एक ही Interface को देख देख कर बोर हो जाते हैं अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ है तो आप इस Extension की मदद से Popular Website के Interface को अपने हिसाब से बदल सकते हैं।यह Extension Popular Website के कई सारे Theme आपको देता है जिनका उपयोग कर आप Website के Interface को अपने हिसाब से बदल सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है की अगर आप किसी website का नया Theme बनाना चाहते हैं तो वो भी आसानी से इस Extension की मदद से कर सकते हैं।
06:- Data Saver Chrome Extension
यह Extension भी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता हो अगर आपके पास internet Data Pack Limited है तो इस Extension के मदद से आप अपने Internet data को कुछ हद तक बचा सकते है अगर आप इस extension को अपने chrome browser मे install करते है तोह. यह extension आप जिस Page में होते हैं उस page को Optimise कर देता है जिसके कारण internet data pack का उपयोग कम होता है और इस तरह से आप अपने data pack को कुछ हद तक बचा सकते हैं।
07:- Google Input Tools
8:- Honey Best Chrome Extension
अगर आप online shopping करते हैं तो यह extension आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है इस extension की मदद से आप कई सारे free coupons पा सकते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अच्छा सारा पैसे बचत कर सकते हैं।
आप किसी भी website पर shopping करेंगे यह extension आपके लिए automatic coupon find out करेगा और आपको बता देगा जिसका उपयोग आप आसानी से कर सकते हैं।
9:- Google Dictionary Extension
10:- Allow Copy Chrome Extension
Internet पर कई सारे Website ऐसे होते हैं जो अपने content को protect करने के लिए copy को disable कर देते हैं जिसके कारण उनके website के किसी भी post को copy नही कर सकते है। कई बार जब किसी topic या किसी तरह का कोई research करते हैं तो data collect करने के लिए copy करना जरुरी होता है तब आप इस extension की मदद से आप आसानी protect किये गए click content को copy कर सकते हैं।
आप लोगो से अनुरोध है की इस extension का गलत उपयोग न करें क्योकि Website owner काफ़ी मेहनत से content लिखते है.
In Conclusion:-
आज के इस article मे हमने आपको top 10 chrome extension बताया है और यह सब बिलकुल free यह सभी extension आपके daily life के लिये बहुत जरुरी है इसके बाद अगर आपको कोई doubt है आप निचे comment कर सकते है.
hi sir,
nice information, app itne achhe ke kaise samja lete ho
thanks
Thank you bhai
amazing knowledge Amit Sir.Aapne bahut hi badhiya se bataya hai Top 10 chrome extension ke bare me.
Thank bhai aise hi bane rahiye support ke liye dhanywaad
[…] Google Chrome Browser Ke Liye Top 10 Useful Extension (Latest New) […]
[…] Google Chrome Browser Ke Liye Top 10 Useful Extension (Latest New) […]
[…] Google Chrome Browser Ke Liye Top 10 Useful Extension (Latest New) […]