Google Chrome Browser Ke Liye Top 10 Useful Extension (Latest New)

7
Google Chrome Browser Ke Liye Top 10 Useful Extension
Chrome Browser Ke Liye Top 10 Free SEO Extension
Top 10 Most Useful Chrome Extension. Internet का इस्त्तेमाल करने के लिए browser का उपयोग किया जाता है। दुनियाँ में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला browser google का chrome browser हैं। browser का इस्तेमाल smart phone और computer दोनों में ही किया जाता है। अगर आप computer में Chrome browser का इस्तेमाल करते हैं तो आज का यह article आप लोगो के लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है। आज हम इस post में 10 Most Useful Chrome Extension के बारे मे जानेगे.  इस पोस्ट को अच्छे पढ़े अगर जानना चाहते है कौनसा Google Chrome Browser Ke Liye Top 10 Useful Extension हैं ?

Google के Chrome browser के लिए काफ़ी सारे Extension मिलते हैं इनमे से कई सारे बहुत ही उपयोगी होते हैं तो चलिए जानते है कुछ उपयोगी Chrome extension के बारे में आप इन सभी Extension को Google chrome के Website से भी Download कर सकते हैं।

Contents

Google Chrome Browser Ke Liye Top 10 Useful Extension

 

01:- Open in floating for Youtube

Youtube पर Video देखना हर किसीकी  पसंद है लेकिन जब हम youtube Video देखते हैं और किसी दुसरे Website पर Visit करते हैं तो हम youtube Video नही देख पाते हैं अगर आप चाहते हैं की youtube Video देखते देखते अन्य Website पर भी अपना काम कर सकें तो यह Extension आपके लिए ही है।

इस Extension को Chrome में Install करने के बाद आप किसी भी youtube Video को एक Pop-up-window में देख पाएंगे और आप आसानी से video देखते हुए कई सारे कार्य कर सकते हैं। Download:-

02:- Grammarly Chrome Extension

हम लोग Online कई सारे काम करते हैं चाहे वो किसी को Mail करना, किसी से Chat करना और भी कई सारे महत्वपूर्ण काम लेकिन कई बार अनजाने में Spelling, Grammar से सम्बंधित गलती होना आम बात है लेकिन अगर आप चाहते हैं की ऐसी गलतियाँ न हो तो यह Extension आपके Chrome browser में Install होना चाहिए।

जब भी आप Chrome browser में कहीं पर भी Spelling या Grammar से सम्बन्धित गलती करते हैं तो या यह Extension आपको बता देगा इस तरह से आप अनजाने में किसी तरह की गलती नही करेंगे और आप लोगों के सामने अपना अच्छा Impression बनाये रखेंगे।

03:- Awesome Screenshot

अगर आप अपने Computer में Screen shot या Screen Record करना चाहते हैं तो आप इस Extension के मदद से आसानी से कर सकते हैं इस Extension में आपको कई सारे उपयोगी आप्शन मिलते हैं जैसे –

  • Delayed capture
  • Capture selected area
  • callout
  • text etc.

04:- The Great Suspender

हम जब Internet का उपयोग करते हैं तो एक साथ कई सारे Website पर Visit करते हैं जिससे हम कई सारे Tab Open कर लेते है लेकिन कई सारे Tab ऐसे होते जिनका इस्तेमाल नही कर रहे होते हैं जिसके कारन होता यह है की system resources कम होने लगता है। यह Extension अपने automatic एक निश्चित समय के बाद अनुपयोगी Tab को बंद कर देता है और  system resources को Free कर देता है ताकि आप ज्यादा अच्छे से browser use कर सकें।

05:- Stylish Best Chrome Extension 

कई सारे Website ऐसे हैं जिनमें हम काफ़ी समय व्यतीत करते हैं जैसे Google, Facebook, Youtube हम में से कई लोग इनके एक ही Interface को देख देख कर बोर हो जाते हैं अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ है तो आप इस Extension की मदद से Popular Website के Interface को अपने हिसाब से बदल सकते हैं।यह Extension Popular Website के कई सारे Theme आपको देता है जिनका उपयोग कर आप Website के Interface को अपने हिसाब से बदल सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है की अगर आप किसी website का नया Theme बनाना चाहते हैं तो वो भी आसानी से इस Extension की मदद से कर सकते हैं।

06:- Data Saver Chrome Extension

यह Extension भी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो  सकता हो अगर आपके पास internet Data Pack Limited है तो इस Extension के मदद से आप अपने Internet data को कुछ हद तक बचा सकते है अगर आप इस extension को अपने chrome browser मे install करते है तोह. यह extension आप जिस Page में होते हैं उस page को Optimise कर देता है  जिसके कारण internet data pack का उपयोग कम होता है और इस तरह से आप अपने data pack को कुछ हद तक बचा सकते हैं।

07:- Google Input Tools

पूरी दुनियाँ में कई सारे भाषाओं का उपयोग किया जाता है। अगर आप कई सारे भाषाओं का उपयोग करते हैं तो यह extension आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है इस extension की मदद से आप किसी भी भाषा में लिख सकते हैं।  इस extension का उपयोग करने से पहले आप जिस भी भाषा में लिखना चाहते हैं उस भाषा को extension में add करना होता है उसके बाद ही आप किसी दुसरे भाषा में लिख पाएंग. Google input tools offline installer था लईकिन अभी नहीं मिल रहा है अगर आप google input tools hindi FREE download करोगे तो google hindi input tools extension मिलेगा ?

8:- Honey Best Chrome Extension

अगर आप online shopping करते हैं तो यह extension आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है इस extension की मदद से आप कई सारे free coupons पा सकते हैं जिसका इस्तेमाल  करके आप अच्छा सारा पैसे बचत कर सकते हैं। 

आप किसी भी website पर shopping करेंगे यह extension आपके लिए automatic coupon find out करेगा और आपको बता देगा जिसका उपयोग आप आसानी से कर सकते हैं।

9:- Google Dictionary Extension

जब हम internet उपयोग करते हैं तो कई सारे ऐसे शब्द मिलते हैं जिनका अर्थ हमें नही पता होता है अगर आप तुरंत ही उस शब्द का अर्थ जानना चाहते है तो यह extension आपके chrome browser में जरुर install होना चाहिए। 
इस extension का उपयोग कर के आप आसानी से कई सारे नए शब्द सीख सकते हैं।

10:- Allow Copy Chrome Extension

Internet पर कई सारे Website ऐसे होते हैं जो अपने content को protect करने के लिए copy को disable कर देते हैं जिसके कारण उनके website के किसी भी post को copy नही कर सकते है। कई बार जब किसी topic या किसी तरह का कोई research करते हैं तो data collect करने के लिए copy करना जरुरी होता है तब आप इस extension की मदद से आप आसानी protect किये गए click content को copy कर सकते हैं।

आप लोगो से अनुरोध है की इस extension का गलत उपयोग न करें क्योकि Website owner काफ़ी मेहनत से content लिखते है. 

In Conclusion:- 

आज के इस article मे हमने आपको top 10 chrome extension बताया है और यह सब बिलकुल free यह सभी extension आपके daily life के लिये बहुत जरुरी है इसके बाद अगर आपको कोई doubt है आप निचे comment कर सकते है. 

7 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here