Blog Post Publish करने के बाद Promote कैसे करें?Backlink क्या है और High Quality Backlinks Kaise Banaye. जो नए ब्लॉगर होते हैं उनके लिए जानना बहुत जरूरी है तो आज हम High Quality Backlinks kaise banaye में बात करेंगे, back link google का सबसे पुराना ranking field है,जो अपनी वेबसाइट मे organic traffic लाने में बहुत मददगार साबित होता है
इस Field मे जो ब्लॉगर पहले से ही इस back link के बारे में जानते हैं ,उसके लिए यह पोस्ट नहीं है यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो blogging के इस Field मे नए है और वो blogging करियर मे नई-नई शुरुआत करते हैं उसके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि मै इस पोस्ट में आपको Backlink के बारे में ऐसे tips बताउंगा,जो आपके Blog
को google मे high Ranking लाने में मदद करता है। लेकिन एक बात का अवश्य ध्यान रखें कि low quality Backlink आपकी site traffic और रैकिंग दोंनो को बहुत नुकसान पहुंचाती है?
- Top 5 Free Keyword Research Tool for SEO in Hindi [2020-2021]
- Top 5 Best Free Keyword Research Tool [2020]
Contents
Backlink क्या है, High Quality Backlinks कैसे बनाये?
what is backlinks in hindi एक ऐसा link होता है जो किसी दुसरी वेबसाइट से आपकी वेबसाइट पर आने वाली ट्रैफिक को backlink कहते हैं। जैसे कि मान लिजिए आपके पास एक अच्छी वेबसाइट है जो आपकी वेबसाइट पर बहुत सारे viewers आर्टिकल पढने के लिए आतें है ,और अगर आपकी वेबसाइट के किसी भी page पर मेरी साइट का लिंक दे देता हूँ तो आपकी साइट पर आने वाले viewers मेरी साइट पर क्लिक करके आएंगे , जिससें की मेरी साइट पर हर रोज viewers बढने लगगे, जिससें की मेरी वेबसाइट google search engine url को अच्छी तरह से रैक करने लगेगी, बस इसी को backlink कहा जाता है।
अब आप यह तो अच्छी तरह से समझ गए होगें कि backlink क्या है, अब मैं आपको इससें जुड़े terms के बारे में बताने जा रहा हूँ जो कि आपके लिए जानना बहुत ही आवश्यक है?
Internal Linking क्या होता है ?
Internal linking kaise kiya jata hai, यह वो Links है जो हम अपनी ही वेबसाइट के एक पोस्ट से दुसरे पोस्ट तक जातें है तो उसे Internal Links कहते हैं,जैसे मान लिजिए आपकी वेबसाइट में एक आर्टिकल पर बहुत अच्छी तरह से रैक हो रहा है और उसके साथ साथ ही आप दुसरे आर्टिकल को भी गुगल मे रैक करवाना चाहते हैं तो आप एक दुसरे आर्टिकल को links कर सकते हैं?
External Links क्या होती हैं ?
External Links वो होती है जो हम अपने आर्टिकल मे किसी दुसरी वेबसाइट का Links add करतें है तो उसे External Links कहते हैं,उदाहरण जैसे मान लिजिए आपने किसी वेबसाइट के आर्टिकल को views किया तब.आपने किसी दुसरी वेबसाइट का Links भी दिखाई दिया होगा, उसे External Linking कहा जाता हैं?
Quality backLink kya hota hai
high quality backlink kaise banaye इसमें आपको एक चीज का जरूरी ध्यान रखना होगा, जैसे आपको अपनी वेबसाइट से released sites और Authorative site से ही backlink मिले, मेरा मानना है कि आपकी साइट जिस niche blog पर बना हुआ है आप उस blog से related sites से ही बैकलिंक प्राप्त करें, उदाहरण मान लिया कि आपकी वेबसाइट health के ऊपर है तो आपको health से related blog से ही बैकलिंक हासिल करें,और अगर आप किसी दुसरी साइट fashion से releted blog से back link प्राप्त करेंगे तो इससे आपकी वेबसाइट को कोई फायदा नहीं होगा इसलिए आपको इस बात का बिल्कुल ध्यान रखना है?
Nofollow और Dofollow Links क्या है?
dofollow backlink kaise banaye यह वो लिंक होती हैं जब हम अपनी वेबसाइट में कोई दुसरी वेबसाइट का पेज लिंक करते है, तो उसे डिफ़ॉल्ट रूप से do-follow Links कहलाता है,जो दुसरी वेबसाइट से search engine bot आपकी वेबसाइट को Follow करने की अनुमति देती है ?
No-follow backLink kya hota hai ?
no follow link वो लिंक होती है जब हम किसी वेबसाइट के वेब पेज को लिंक करते है लेकिन उसके लिए no-follow टैग सेट कर देती हैं तो वह link juice pass नहीं करता है।, जैसे खासकर No-follow tag spammy,या unrelated वेबसाइट के लिए उपयोग किया जाता है ,ये वेबसाइट रैकिंग को बहुत नुकसान पहुचाते है, उसें No-follow Links कहा जाता हैं?
Link Juice
जब किसी वेब पेज का Link आपके वेबसाइट के किसी भी एक आर्टिकल के लिंक से जुड़ा हुआ होता है तो वहां से Link follow कर आपकी वेबसाइट तक पहुंचाता हैं तो उसें हम Link Juice कहतें है ये Link Juice आपकी वेबसाइट के आर्टिकल को रैंक कराने में हेल्प करते हैं और आपकी Domains Authority को बढानें मे मददगार साबित होंगे है?
Low Quality Links
low quality link वो लिंक होते हैं जो किसी गलत वेबसाइट, spam sites, या फिर porn sites से आपकी वेबसाइट पर आ रही होती है ऐसे लिंक आपकी वेबसाइट के लिए नुकसान दायक ही होते हैं, इसलिए जब भी आप अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक का इस्तेमाल है तो इस चीज का अवश्य ध्यान रखें।इसकें अलावा हमेशा आपकी वेबसाइट की लिंक high quality link से जुड़ी होनी बहुत ही आवश्यक है इस चीज का हमेशा ध्यान रखें।
High quality backlink
high quality backlink सिर्फ quality website से ही आती हैं, quality website वो होती है जो popular होती हैं जिसकी search engine optimization मे value सबसे अधिक होती हैं,अगर आपके वेबसाइट को high quality साइट से बैकलिंक मिलती है, तो google search engine मे आपकी वेबसाइट को high रैकिंग प्राप्त होती हैं।
Backlinks कितने प्रकार की होती हैं-types of backlinks ?
यहां तक हमने आपको बताया कि backlink क्या है ,और इससें जुड़े terms के बारे में भी हमनें आपको बताया, अभी हम आपको बताने वाले हैं, Backlinks कितने प्रकार की होती है, Backlinks दो प्रकार की होती हैं, Do-follow backLink , और No-follow Links, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं?
dofollow backlink kaise banaye– do follow backlink वो लिंक होती हैं जो link juice को pass करने में मदद करता है,जो कि एक वेबसाइट से दुसरी वेबसाइट मे जाने के लिए रास्ता बनातीं है उसें हम Do-Follow Backlinks कहतें है जो आप link दुसरी वेबसाइट पर देते हैं वो सभी do follow back link कहलाते हैं, ये बैकलिंक आपकी वेबसाइट को google search engine मे high Ranking देतीं है,और यह आपकी वेबसाइट के लिए बहुत ही helpful साबित होती हैं?
No-Follow Backlinks– ये वो Backlinks होती हैं जो एक वेबसाइट से दुसरी पर जाने के लिए link juice pass नहीं करना है जो ni-follow backlink की google search engine मे कोई value नहीं होती हैं , No-Follow Backlink आपकी वेबसाइट को रैंक कराने में कोई काम नहीं आती हैं यह आपकी साइट के लिए बेकार माना जाता हैं?
जब भी आप किसी वेबसाइट के आर्टिकल के Comment करते हैं और वहां लिंक add करते हैं वो ही लिंक no-follow link माना जाता है और यह आपकी वेबसाइट के लिए कुछ हद तक फायदेमंद साबित होती हैं,यह लिंक आपकी वेबसाइट के profile link को नेशुरल लुक प्रदान करती हैं और इसके अलावा अगर आपका सारा लिंक do-follow link होगा तो google search engine यह समझेगा कि आपका profile link natural नहीं है, जिससें गुगल आपकी वेबसाइट को penalise भी कर सकता हैं?
High Quality Backlinks कैसे बनाये?[2020-21]
अपने blog या website के लिए backlink कैसे बनाएं, हर एक नए bloggers के मन में यह सवाल जरूर उठता है कि “backlink कैसे बनायें”, यह उलझन बहुत ही हद तक दिखाई देती हैं, आपनी वेबसाइट के लिए high quality backlink बनाना बहुत ही जरूरी है और बहुत ही मुश्किल भी है लेकिन नामुनकिन भी नहीं है?
Backlink create करने की कोई सीमा नहीं होती हैं आप जितनी बैकलिंक बनाना चाहें उतनी बना सकते हैं,लेकिन वो भी बैकलिंक आपको popular website से ही बनानी होगी, वरना आप चाहे हजारों बैकलिंक क्युं न बना ले अगर वो popular website से नहीं होती तो आपकी वेबसाइट को इससें कोई फायदा नहीं होगा इस बात का अवश्य ध्यान रखें,कयोंकि हमेशा quality backlink ही बनायें,इसलिए अपनी वेबसाइट के लिए “high quality backlink कैसे बनायें”अगर आप जानना चाहते हैं तो मे आपको नीचें कुछ बताने जा रहां हुँ जो नीचें दि गई tips को ध्यान पूर्वक समझने की कोशिश करें।
• Guest posting जरूर करें?
Guest post क्या है, ब्लॉगिंग की सफलता की सीढ़ी एक Guest posting है,guest blogging का क्या मतलब होता है,अपनी वेबसाइट में ट्रैफिक बढ़ाना, और high-quality backlinks बनाना, और popular blogger से अच्छे संबंध बनाना, blog की authority बढ़ाने के लिए, हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट को किसी popular blog मे submit करना guest blogging कहलाता है, अपने ब्लॉग को दूसरे popular blog में promote करने के लिए यह बहुत अच्छा तरीका है, जिससे उस blog के viewers आपके ब्लॉग को धीरे-धीरे धीरे जानने लगेंगे, और आपके ब्लॉग में धीरे-धीरे ट्राफिक बढ़ने लगेगी, और इसके अलावा guest blogging से आपको एक अच्छी high quality backlinks मिलेगी।
• high quality content लिखें?
quality content वो है जिसे की Google सोचे और decide करे की इस चीज़ को जरुर रैंक करना चाहिए।
अपने ब्लॉग मे backlink बनाने के लिए high quality content लिखना बहुत ही जरूरी है,यह backlink प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका है, अपने ब्लॉग में अच्छे-अच्छा quality content लिखें जिससे कि पढ़ने वाला हर viewers को अपना कंटेंट पसंद आए और viewers हमारी वेबसाइट से कुछ ना कुछ सीखें,और quality content लिखने से गूगल को भी हमारा पोस्ट पसंद आएगा जिससे बहुत जल्दी रैंकिंग भी होगा।
•Blogging comment करें?
बैकलिंक्स बनाने के लिए यह भी एक अच्छा तरीका है अपने ब्लॉग से संबंधित दूसरे Niche popular blog पर कमेंट करें ,लेकिन Comment के द्वारा आपको अधिकतर NoFollow backlinks ही मिलता है पर यह कुछ हद तक ही फायदेमंद होते हैं, और जिस भी ब्लॉग पर आप comment करेंगे वहां पर comment के साथ साथ अपने आर्टिकल का url भी देना बिल्कुल ना भूलें,इससे आपको अच्छे backlinks भी मिलेगी। और उसके साथ साथ अपने ब्लॉग पर अच्छे viewers भी आने लगेंगे,इससे आपको बहुत फायदा होगा। लेकिन एक बात का आप ध्यान रखें low quality और spammy sites पर कभी भी comment ना करें कयोंकि यह आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को बहुत नुकसान पहुँचा सकते है।
•Social Network site इस्तेमाल करें ?
अपनी वेबसाइट के लिए quality backlink बनाने का यह भी अच्छा विकल्प है, आपको popular site जैसे facebook, twitter, youtube, LinkedIn, pinterest, इस तरह की सभी social networking site पर आपको अपनी साइट का एक पेज बनाना है, अपनी वेबसाइट के पेज profile मे आपको अपनी वेबसाइट का Url Enter करना है,इस लिंक से आपको do-follow backlink मिलेगी।
उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको यह हमारा लेख Backlink kya hai or high quality backlinks kaise banaye hindi मे जरूर पसंद आ गई होगी और मेरी हमेशा आपसे यहीं कोशिश है की user को backlink kaise banaye in hindi के बारे में पुरी जानकारी देने की कोशिश करता रहुँ।इसलिए इसे अपने उन दोस्तों के साथ Share करे जो high quality backlink kaise banaye केे बारे में सिखना चाहते हैं और अपने blog को google search engine में अच्छी रैकिंग मिल सकें।
High Quality Dofollow Backlink Kaise Banaye 2020-21 [Hindi Video Tips]
दोस्तों यह मेरा Guest Post है और मेरा नाम गणेश देसाई हैं मैं TECH DESAI.IN website का Founder हूँ, मैं आपके लिए ऐसी ही न्यू न्यू पोस्ट अपडेट करता हूं ऐसी ही important post पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट लिंंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। और अगर आपका कोई सवाल है तो हमे Comment box में जरूर बताये, मैैं आपकी help करने की जरूर कोशिश करूंगा।
Informative. I learnt a lot. Thanks. Please keep on writing such articles.
Nice information about backlink
Bro mere blog par traffic nhi aa rha kuch help kro
thank you sir the given information regarding Back links was very good keep writing articles so that we get help from here.
Nice work bhai
Bhai meri website ko bhai
Ek baar visit kare
Nice work bhai Bhai meri website ko bhai Ek baar visit jarur karna
Bahut ache se isme samjaya gaya h sir very nice content.
Thank you 🤗Very helpful article
nice information keep sharing
we need this article in eng also
Muje apki website me back link & guest post korni he
Maitra.tech
Thanks Sir for Sharing this information. Kindly ap bta dyn gyn k din mn kitne backlinks bnyein. Or homepage py bnyn ya post py
Sir aapne new blogger ke blogging career ko aasan bana diya. Thanks for helpful article thanks
aise hi bane rahiye blogging se related post milta rahega
Thanks sir
you are the best