PDF File क्या है, पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) क्या होती है कितनी प्रकार की होती है |हम PDF File Format का उपयोग दैनिक जीवन में बहुत करते है लेकिन कुछ लोगो को इस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है इस लिए यह पोस्ट उन लोगो को मदद करेगी | जो नहीं जानते की PDF File Kya Hai ? और कैसे बनाते है हम यह भी बतायेगे की PDF File Types |
इस की मदद से बहुत से Document को एक सरल पीडीऍफ़ फाइल में बदल सकते है जिसे की हम बहुत सारे डॉक्यूमेंट को लेकर नहीं जाना होगा | आप बहुत सारे डॉक्यूमेंट को एक Pen Drive में रखा सकते है या फिर किसी भी डिवाइस में open कर सकते है | PDF Files को बनाना भी ज्यादा मुस्किल नहीं है आपको ऑनलाइन बहुत सी वेबसाइट मिल जायगी | इनकी मदद से बहुत अलग तरह के PDF Format बना पायेगे,
- इन 5 वेबसाइटों पर है सरकारी नौकरियां का भंडार!
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye – Full Guide in Hindi 2019
PDF File क्या है What Is a PDF File
पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) क्या है:- PDF (Portable Document Format) को Adobe Software Company (1990) के द्वारा बनाया गया था | यह एक Formt है की समय में इसका बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है | इसे open करने के लिए आपके पास में कोई भी Device होना चाहिए | कंप्यूटर, मोबाइल, और टेबलेट में इस पीडीऍफ़ फाइल को open कर सकते है इसी open करने के लिए किसी दुसरे software की जरुरत नहीं होगी है | आज जितनी भी ऑनलाइन E -Book मिलती है वो सब इसी format में देखने को मिलेगी |
पीडीऍफ़ फाइल के फायदे
- आप इस PDF Files को किसी भी डिवाइस में ओपन कर सकते हैं |
- PDF Files को ओपन करने के लिए सॉफ्टवेयर को कंपनी ने बनाया है ताकि आप किसी भी छोटे- बड़े डिवाइस में भी पीडीएफ फाइल को बड़ी आसानी से ओपन कर सकते हैं |
- अगर आपके फोन या फिर किसी भी डिवाइस में पीडीऍफ़ फाइल open नहीं होती है तो आप इस software (Adobe PDF Reader) को डाउनलोड कर सकते हैं |
पीडीऍफ़ फाइल को कैसे बनाये
इस फाइल फॉर्मेट को बनाना बहुत सरल है आपको ऑनलाइन बहुत से Softwares मिल जायगे | जिनकी मदद से आप फ्री में PDF File को बना सकते है | आपके साथ में PDF File को बनाने के दो तरीकों को शेर खाने जा रहे हैं वैसे हो सकता है कि आप बहुत अलग अलग तरीकों की मदद से पीडीएफ फाइल को बना सकते हैं |
- ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से बना सकते है जो की बहुत सरल भी है और फ्री में आप पीडीऍफ़ फाइल को बना पायेगे | आपको यह पर किसी भी वेबसाइट के बारे में नहीं बतायेगे | क्यों की ऑनलाइन बहुत सारी अच्छी वेबसाइट है आप किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है |
- दूसरा तरीका भी सरल ही है इस के लिए आपके पास में Adobe Photoshop होना चाहिए | इस में आप बहुत अच्छे तरीको से पीडीऍफ़ फाइल को बना सकते है |
- RozDhan App क्या है? RozDhan App से पैसे कैसे कमाए ?
ये मेरा Guest Post कैसे लगा कमेंट करके जरुर बताये, और ऐसे ही जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करे, Website पर जाये,
Hi Amit Sir
Very Good Article
Thank You For sharing. Keep Up The Good Work
Thank you Bro
Amit bhai aapne bahut acchi Jankari Diya Hai
सर आपने इतनी छोटी पोस्ट में PDF File के बारे में बहुत ही अच्छे से समझा या ऐसे ही पोस्ट से शेयर करते रहे, इस ब्लॉग पर..
Nice information sir
Bahut achha bhai
दुनिया का सबसे अच्छा एप्लीकेशन है जो अनलिमिटेड लाइव चैनल देता है।
Hello sir i read your blogpost very long time your website very helpful thank you sir we are providing your blogpost thank you
Pdf is is very use full aur is ko lock format me bhi save kar sakte hai …
nice post is a vary good post i am impraes this is a vary long post but good post
may apok yak geast post karna chayta ho
Wow very nice article Amit Bhai
Nice information sir thanks provide this information
Bahut kam ka hai Ya post sir
nice information thanks
Nice
Nice Information Sir Good Articles
Great post You really Give mind blowing tips thanks for share this Information.