SEO Friendly Article Kaise Likhe | Write SEO Friendly Post 2022 | Rank On Google क्या आप google पर सर्च कर रहे हैं SEO friendly article कैसे लिखें या फिर SEO friendly article कैसे लिखें तो आप सही article पर आए हो आज की article पर आप जानेंगे कि SEO Friendly article कैसे लिखा जाता है.
Hello दोस्तो मेरा नाम है SD, और आप है All Hindi Me Help website पर. SEO Friendly Article लिखना बहुत जरूरी होता है, अगर आप SEO friendly article नहीं लिखेंगे तो आपका article google में rank नहीं होगा.
Website URL
Contents
SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे ?
SEO Friendly Article Kaise Likhe, इससे पहले हम जानेंगे कि SEO का मतलब क्या होता है?
तो मैं आपको बता दूं SEO का मतलब होता है. SEO का मतलब होता है Search Engine optimization.
SEO या फिर Search Engine optimization एक प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया की मदद से एक blogger अपने blog या फिर website को इस प्रकार से optimize करता है जिससे उस blog के article google में rank हो सके और वहां से फ्री में ट्राफिक आ सके.
SEO Friendly Article Kaise Likhe Hindi आपने समझ ही लिया होगा कि ऐसी हो आखिर क्या होता है तो अब हम जानेंगे एस यू friendly article कैसे लिखा जाता है. अगर आप भी SEO Friendly Article लिखकर अपने blog के article पर traffic लाना चाहते हैं तो यह article पूरा पढ़िए.
Post Title
सबसे पहले आपको keyword रिसर्च करके अपने article के title में वह keyword प्लेस करना होगा और आपको attractive title लिखना होगा. जिससे visitors आपके article पर click करें. आप attractive title लिखने के लिए नंबर्स का यूज कर सकते हो. जैसे कि आपको मोबाइल फोन के बारे में लिखना है तो आप top 5, top 10, top 20 mobiles ऐसे लिख सकते हो इससे आपका title attractive दिखेगा और visitors आपके article पर click करेगा.
Post Content
content article का राजा है. content आपको आसान भाषा में लिखना है जिससे पढ़ने वाले को आप जो कहना चाहते हैं वह आसानी से समझ में आ जाए. अगर आप कुछ भी लिख देंगे तो पढ़ने वाले कुछ समझ में नहीं आएगा और आपकी website को छोड़कर वह चला जाएगा जिससे आप की ranking डाउन हो सकती है. article के content में आपका जो keyword है, आप उसे बोल्ड कर सकते हो बोल्ड करने से google के crawler को पता चलेगा कि यह article किस विषय में लिखा गया है. आप attractive article लिखने की कोशिश करें ताकि आपके visitors आपकी website पर ज्यादा देर तक रुक सके इससे आपका bounce rate कम हो जाएगा और आप की ranking बढ़ जाएगी.
- Top 10 Responsive Blogger Template 2021 in Hindi
- Website Kaise Banaye 2021| गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये?
Futured Images & Videos
आपको अपने article में मिनिमम एक image ऐड करनी होगी और उस image को SEO optimize करना होगा मतलब ALT Text लिखना होगा.
अगर आप चाहो तो उस जरूरत के हिसाब से image को ऐड कर सकते हो अगर आपको एक से ज्यादा image की जरूरत है तो आप एक से ज्यादा image अपनी article में डाल सकते हो. और फिर आपको उस इमेजेस का भी ऐसी optimize करना होगा. अगर आप चाहे तो अपनी article में videos ऐड कर सकते हो इससे आपको बहुत अच्छा फायदा होगा इससे आपकी website का bounce rate कम होगा. अगर आपका bounce rate कम होता है तो यह आपके website के लिए बहुत ही अच्छा है और अगर आपका bounce rate बढ़ जाता है तो आप की website की ranking डाउन होते रहेगी.
Heading And Subheadings
अगर आप blogger है, तो आपको heading और subheadings का अंतर मालूम होना चाहिए. यह SEO करने के लिए बहुत ही जरूरी है. आपको अच्छे से heading और subheadings अपने article में मेंशन करना होगा इससे visitor को article के बारे में समझने में आसानी होगी. Headings मे H1 से लेकर H6 तक होता है, अगर आप H1 से लेकर H3 या H4 तक लिखो तो अच्छा होगा. इससे visitors को आपके article के बारे में समझने में बहुत आसानी होती है. तो आप इन बातों का ध्यान रखें.
Internal Linking
आपको अपने article के content के ऊपर internal linking करनी है. internal linking से मेरा मतलब है कि अगर आपने article लिखा है और उस article में एक ऐसा keyword है जिसके ऊपर आप article लिख चुके हो. तो आपको keyword पर link लगानी होगी आपने पुरानी article की.
इसे ही कहते हैं internal linking. अगर आप internal linking करते हो तो इसका आछा effect SEO पर होता है.
External Linking
External Linking का भी same ही फंडा है बस थोड़ा सा चेंज है चेंज यह है कि, आपको अपने article की जगह दूसरे website के article की link अपनी website पर लगानी होगी इसे ही external linking कहते हैं.इसका सीधा इस effect SEO पर पड़ता है. इस तरह से आप SEO Friendly Article Likh sakte ho.
- Top 10 Best Affiliate Networks For Bloggers [2021]
- Latest Google Adsense High CPC Keywords List 2021
Conclusion
दोस्तों आज के article में आपने सीखा की SEO Friendly Article Kaise Likhe. आशा करता हूं आपको यह article पसंद आया होगा और आपको यह article पसंद आया है तो इसे अपने blogger दोस्तों के साथ भी शेयर करें और आपकी मन में कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट में पूछना मत भूलिए. मैं आपके सवाल का जवाब देने के लिए तैयार रहूंगा.
thanks you sir me bhi mere blog me apke yahi saari tips ko follow kar rha hu ..thanks again sir. mera blog bhi hindi me hi he… ” HindiSamadhan.com “
Yah post khaskar New blogger ko bahut jyada hep karegi. Kyonki shuru me unhe iske bare me koi jankari nahi hoti hai.
Mera Adsense accounts disabled ho Gaya sir. Due to spam traffic. What to do?
Is post ko padne ke baad mn me koi sawal nhi hain .
Nice post 👍
Sir, News wali website me v seo krne ki jarurat hoti hai.. mai seo krke post publish krta hu phir bhi mere website pr traffice nhu aati hai
Wow, nice structure of the website, which theme is using can share this theme
Sir kiya hinglish or roman urdu mn post likhein to woh b rank hoge. Adsense k lye approve hoge
Yes, rank ho gi apko bs traffic pe focus krna hai bhai jitna possible ho sake apni site pe traffic lao adsense approve zror hoga in sha Allah
[…] Best 100+ Hanuman ji Status in Hindi 2021-22 […]