SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe (Full Information)

43
SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe
SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe

आज हम आपको blogger 100% on page ब्लॉग पोस्ट का SEO (Search engine optimization) करना सीखेंगे क्योंकि हम blog या वेबसाइट तो आसानी से बनाना सीख ही गए हैं / पर समस्या तब आती है जब हमारी वेबसाइट पर traffic नहीं आता है / और कभी हमने ये नहीं सोचा है की traffic केवल seo कर देने से नहीं आता है और नहीं ही backlinks से blog पर taffic लेन के लिए आपको अपनी पोस्ट पर पर भी ध्यान देना होगा क्योंकि आपकी पोस्ट ही google या bing जैसे पोपुलर search engines में rank करती है/ आप हमारी इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक ध्यान से पढ़िए /आपकी सब समझ में आ जाएगा/ आज की पोस्ट में हम आपको कुछ secret और advance seo टिप्स देने वाले हैं आशा करता हूँ ये पोस्ट आपको बहुत पसंद आएँगी,

New Post Likhne ke Liye Post Ideas kaha se laye

दोस्तों जयादातर लोगों की यही समस्या रहती है की वो Youtube पर बहुत से विडियो देख कर blog तो create कर लेते है पर उन वीडियोज में कभी ये नहीं बताते कि पोस्ट के लिए टॉपिक कहा से लाये / दोस्तों मैं आपको बताता हूँ आप किस टॉपिक पर पोस्ट लिखे जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके / इसके लिए आप सबसे पहले अपने google chrome browser AND Mozilla Firefox browser को खोलें और सर्च बॉक्स में टाइप करें keyword everywhere tool को browser में इनस्टॉल करें / signup करके उसे बंद कर दे / अब search bar कोई भी word टाइप करे तो आपको उससे संबंधित सारी डिटेल मिल जाएगी की उस वोर को दुनिया में कितना सर्च किया जा रहा है किस तरह से सर्च किया जा रहा है / बस आपको उसी से related अपना topic बनाना है.

Keywords Everywhere - Keyword Tool
Keywords Everywhere – Keyword Tool – Chrome Web Store

Post me High Quality Keywords Kaha Lagaye ?

पोस्ट में keywords कहा पर लगायें / सबसे पहले आप आप अपने पोस्ट के title में एक या दो मुख्य keyword डालें उसके बाद पोस्ट के heading में भी अपने वही मुख्य keywords डाले फिर पोस्ट को टॉपिक के हिसाब से बताये की उसमे आप क्या-क्या cover कर रहे हैं / ताकि आपके visitors को सहूलियत मिल सके /और हा कभी भी ऐसी पोस्ट मत डालो जो केवल आपको फायदा दे बल्कि आप पोस्ट को अपने visitors के फायदे के लिए लिखे / जब ये सोच कर पोस्ट लिखोगे तो आपका पोस्ट बहुत ही ज्यादा google में rank करने वाला होगा / और हाँ अपने पोस्ट में एक ज्यादा heading न डालें/ अब आप अपनी heading को सेलेक्ट करे और post area के left section में जाये जहाँ आपको compose और HTML से आगे एक बॉक्स मिलेगा जिसमे से आप heading को चुने ये लो आपकी heading तैयार हो गया है /

sub-heading कितनी बनाएं और क्यों इसमें kaywords कैसे लगायें
दोस्तों जैसे आप heading बनाया हे उसी के जैसे sub-heading भी बनाया जायेगा बस आप उस sub-heading में भी अपने कुछ keywords डाले जहाँ तक हो सके तो Long tail keyword का ही उपयोग करे जिसे आप या तो keyword everywhere की हेल्प से भी आसानी से प्राप्त कर सकते हो नहीं तो आप google में जैसे ही सर्च करोगे तो सबसे लास्ट में आपको कुछ नीले रंग में कुछ related topic keyword मिल जायेंगे जो एक long tail keyword होते होते है आप उन्हें भी प्रयोग कर सकते है / और आप अपनी पोस्ट में ज्यादा sub-heading न डाले 2 से 4 बस / compose और HTML से आगे एक फिर बॉक्स में जाएँ जिसमे से आप sub-heading को चुने तो आपकी sub-heading तैयार हो जाएगी /
SEO friendly description कैसे डाले,

इसमें आपको ज्यादा कुछ दिमाग खफाने की जरूरत नहीं है बस आप अपनी heading, subheadings को एक-एक करके कॉपी करके right side में description box पेस्ट कर दें / और फिर अपनी मुख्य heading को कॉपी करके google के सर्च बॉक्स में पेस्ट करेंगे तो जो आपको related keywords हो उनको एक-एक करे कॉपी करके पेस्ट कर दें और सेव कर दें /
SEO friendly permalink कैसे बनाएं

friendly permalink लिंक की / पहले ब्लॉगर में ये automatic सेट हो जाता था अब custom permalink की सुविधा भी blogger पर आ गयी है / इसके लिए आप पोस्ट वाले section में ही permalink वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने दो option automatic और custom मिल जायेंगे जिसमे आप custom तो चुने और अपने मन मुताबिक SEO friendly permalink दें जिसमे आपके पोस्ट के title और heading के मुख्य keywords जरूर डालें और हाँ permalink space के लिए आप ( – ) desh के चिन्ह का प्रयोग करें/ आपके permalink में हिंदी के शब्द (words) न डालें क्योकि google कभी भी हिंदी को read नहीं करता है.
दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें अपने कीमती कमेन्ट करके जरूर बताये.

दोस्तों ये मेरी guest पोस्ट हे और मेरा नाम विजय सिंह बघेल मैं आपके लिए ऐसी ही लेटेस्ट पोस्ट लिखता रहूँगा ऐसी ही important पोस्ट पढ़ने के आप हमारे ब्लॉग My Website पर क्लिक करके पढ़ सकते है / जहाँ आपको  टॉपिक पर पोस्ट मिल जाएँगी.

43 COMMENTS

  1. hi sir,
    mere blog ka seo 84 and app ke website ka seo 81 ke mere par traffic nahi ata kya karu.
    maine ye information neilpatel ke website se nikali hai.
    help me sir. mujhe samaj me nahi raha ki kya kro????????

    thanks

  2. bhai mera blog create kia hua 45 din se jada ho suka hai lakin mera traffic increase nahi ho raha hai kya karoon. backlinks bhi banaya hai, on page seo bhi kia aur post bhi 25 se 26 tak ho suka hai ….please help Amit Bhai.

  3. sir mera adsense ka bhut bda kam tha bulandshar up me or mere sare acaunt disabel ho gye hai koi solution bta dow kam krne ka or koi ACAUNT SALL KRTA HO TO u
    wo bhi bta dow 17 computer hai mere pass mujhe kam krna hai adsanse ka mujhe koi bhi asa banda bta do jo mujhe acaunt sall kr de or block na ho kam krne ka treeka bhi bta de plz my number 9311249432

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here