सर्वर क्या है? ये कितने प्रकार के होते है?, Server कितने प्रकार के होते हैं (Types of Server in Hindi), इन्टरनेट पर आप जो भी कार्य करते हो. जैसे रेल की टिकट से लेकर आपके परीक्षा के रिजल्ट देखने तक ये सारे काम किसी ना किसी सर्वर की सहायता से ही पूर्ण होते है. तो सर्वर को जानना हमारा लिए इसीलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है. सर्वर के बारे में पूर्ण जानकारी के लिए आप यहाँ What is server in Hindi? देख सकते है. इस आर्टिकल में हम आपको सर्वर और उसके प्रकार के बारे में जानकारी देने वाले है.
Contents
सर्वर क्या है । What is Server in Hindi
सर्वर नेटवर्क में उपस्थित एक ऐसा सक्षम और विशाल कंप्यूटर होता है. जो अपनी सेवाएँ और संसाधन नेटवर्क में उपस्थित बाकि सभी कंप्यूटर को उपलब्ध कराता है. सर्वर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर उपकरण दोनों को मिलकर बना होता है. तथा नेटवर्क में ये एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
नेटवर्क में दो या दो से अधिक कंप्यूटर आपस में मिले होते है. और अपने डाटा, संसाधन और हार्डवेयर आपस में साँझा करते है. जो कंप्यूटर नेटवर्क में अपनी सेवाएँ देता है. उसे सर्वर कहा जाता है. वही अगर कोई कंप्यूटर नेटवर्क में सेवाएँ ग्रहण करता है. तो उसे क्लाइंट कहा जाता है.
सर्वर अपने क्लाइंट को विभिन्न दे सकता है. जो इस प्रकार से है:
- सर्वर अपने क्लाइंट को डाटा को रखने की जगह दे सकता है. साथ ही डाटा के सुरक्षा की भी व्यवस्था करता है.
- ये अपने क्लाइंट को विभिन्न संसाधन उपयोग करने के प्रबन्धन कर सकता है. जैसे सर्वर प्रिंटर मशीन को उपयोग करने के लिए प्रबन्धन करता है.
- सर्वर अपने नेटवर्क की गतिविधियों पर नजर रखता है. और कुछ भी संदेह होती है. तो प्रबन्धक चेतावनी देता है.
- सर्वर अपने से जुड़े क्लाइंट को सन्देश और मेल भेजने और प्राप्त करने जैसी सुविधा भी दे सकता है.
सर्वर कितने प्रकार के होते है? (Types of Server in Hindi)
एक नेटवर्क में प्रत्येक काम के लिए विशेष सर्वर लगाए जाते है. तथा प्रत्येक सर्वर नेटवर्क में अपने कार्य के लिए समर्पित होता है. इसी प्रकार से सर्वर को विभाजित भी किया गया है. जो इस प्रकार से है.
फाइल सर्वर (File Server)
बड़े संस्थानों और कार्यालयों में एक फाइल पर एक से अधिक लोग कार्य करते है. तथा एक ही फाइल को एक से ज्यादा लोगो को जरूरत होती है. जैसे किसी कंपनी की HR पॉलिसी कंपनी के सभी कर्मचारियों के लिए होती है. तो इस प्रकार की फाइल को केन्द्रीय स्तर पर एक कंप्यूटर या सर्वर में रखा जाता है. जहा से कोई भी इसे जरूरत पड़ने पर पढ़ सकता है. ऐसे सर्वर और कंप्यूटर को फाइल सर्वर कहते है.
फाइल सर्वर फाइल की सुरक्षा और रखरखाव के लिए भी जिम्मेदार होता है. कोनसा व्यक्ति कितने समय और कोनसी फाइल को देख और काम कर सकता है. इसका प्रबन्धन भी फाइल सर्वर ही करता है.
DNS सर्वर (DNS Server)
इंटरनेट पर स्थित प्रत्येक वेबसाइट का अपना एक अदित्य नाम होता है. जिसे उस वेबसाइट का डोमेन नाम कहा जाता है. ये नेटवर्क में वेबसाइट की पहचान होता है. वास्तव में ये एक IP एड्रेस ही होता है.
जब भी आप कोई वेबसाइट को खोलते हो. तो उस वेबसाइट के डोमेन नाम से रिक्वेस्ट DNS सर्वर पर जाती है. DNS सर्वर इस डोमेन नाम को अपने डेटाबेस की टेबल से मिलाता है. और डोमेन नाम को एक IP एड्रेस में परिवर्तित करता है. जो नेटवर्क में वेबसाइट का पहचान नंबर होता है.
प्रॉक्सी सर्वर (Proxy server)
प्रॉक्सी सर्वर क्लाइंट और सर्वर के बिच में काम करता है. तथा ये क्लाइंट की पहचान को सुरक्षा की दृष्टि से गुप्त रखता है. ये क्लाइंट से प्राप्त रिक्वेस्ट में उपस्थित IP एड्रेस को बदल कर एक कृत्रिम IP एड्रेस जोड़ देता है. जिससे सर्वर को क्लाइंट की पहचान नही हो पाती है. और संभावित खतरे से बचा जा सकता है.
प्रिंट सर्वर (Print server)
प्रिंट सर्वर एक प्रकार का सर्वर है. जो प्रिंटर मशीन के उपयोग का प्रबन्धन करता है. बड़े संस्थानों और कंपनी जहा कंप्यूटर की संख्या ज्यादा होती है. वहा पर प्रत्येक कंप्यूटर के विशेष प्रिंटर नही होते है. इसलिए सारे कंप्यूटर को एक प्रिंटर सर्वर से जोड़ा जाता है. वही दूसरी ओर सारे प्रिंटर को भी प्रिंट सर्वर से जोड़ा जाता है.
जब कभी भी किसी कंप्यूटर से प्रिंट की रिक्वेस्ट आती है. तो ये रिक्वेस्ट सबसे पहले प्रिंट सर्वर को प्राप्त होती है .प्रिंट इस रिक्वेस्ट को उपलब्ध प्रिंटर मशीन को भेज देता है, इस प्रकार से प्रिंटिंग कार्य का प्रबन्धन प्रिंट सर्वर करता है.
डाटा सर्वर (Data Server)
ये सर्वर अपने क्लाइंट को उसके डाटा को रखने की व्यवस्था करता है. तथा डाटा की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी भी इस सर्वर पर ही होती है. प्रत्येक क्लाइंट को उन के डाटा के प्रबंधन के लिए एक खाता दिया जाता है. जिससे क्लाइंट अपने डाटा का प्रबन्धन भी कर सकता है.
वर्चुअल सर्वर (Virtual Server)
वर्चुअल सर्वर में एक से अधिक कंपनी अपने डाटा रख सकती है. और इसकी सेवाएँ ले सकती है. वर्चुअल सर्वर को किसी एक कंपनी के द्वारा लगाया जाता है. और ये कंपनी इसको दूसरी कंपनियों को भाड़े पर देती है. ये एक तरह का व्यवसाय ही है.
मेल सर्वर (Mail Server)
जब भी आपके पास कोई मेल आता है. या आपके द्वारा किसी को मेल भेजा जाता है. तो प्रत्येक मेल किसी एक मेल सर्वर से होकर ही जाता है. मेल सर्वर वो केन्द्रीय सर्वर है. जो सन्देश और मेल सम्बन्धित सेवाओं का प्रबन्धन करता है. इसके साथ ही आपके मेल का इतिहास और इसके बैकअप का प्रबन्धन भी मेल सर्वर ही करता है.
वेब सर्वर (Web Server)
आप जो ये वेबसाइट पढ़ रहे हो. वो किसी वेब सर्वर में ही रखी हुई है. प्रत्येक वेबसाइट का अपना एक वेब सर्वर होता है. जहा पर वेबसाइट के वेबपेज रखे जाते है. जब भी कोई यूज़र किसी वेबपेज के url को खोलता है. तो आपके कंप्यूटर के IP एड्रेस से रिक्वेस्ट वेब सर्वर पर जाती है.
वेब सर्वर रिक्वेस्ट के IP एड्रेस की पुष्टि करता है. और एक रेस्पोंसे तैयार करता है. ये ही रेस्पोंसे आपको वेबपेज के रूप में ब्राउज़र में दीखता है.
आपने क्या सिखा
इस आर्टिकल में आपने एक सर्वर की महत्वता को जाना है. आपने जाना कि एक सर्वर नेटवर्क में अपने से जुड़े बाकि सभी कंप्यूटर के लिए क्या काम कर सकता है. साथ में आपने ये भी जाना की सर्वर कितने प्रकार के होते है. और कहा पर कोनसा सर्वर काम आता है.
हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम आप तक संपूर्ण जानकारी बिल्कुल आसान भाषा में ले के आए. जिससे आपकी पढने में रूचि बनी रहे. मैं उम्मीद करता हुं आपको ये आर्टिकल पढने में मज़ा आया होगा.
- Hostgator से होस्टिंग कैसे खरीदें ? [ Hostgator Hosting 55% OFF ]
- Raksha Bandhan Wishing Website Kaise Banaye (Step by Step)
आर्टिकल के लेखक के बारे में
मेरा नाम धीरज नागार है. मैं पेशे से एक इंजीनियर हुं. तथा मै hindiclick.in का एक लेखक भी हु. टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना मेरा एक शौक है. जिसे मैं आर्टिकल लिख कर पूरा करता हुं. मै विश्वास करता हुं कि ज्ञान बाँटने से बढ़ता है. इसी विश्वास के साथ मैं अपना ज्ञान आपके साथ साझा करने की पूरी कोशिश करता हुं. धन्यवाद
Accha article h bhai
Q1. Aapne kaun sa font use kiya h bhai newsmag4 me font setting ke baare me bta dijiye aapse website bnwayi thi bhai please help krdo mere blog ka look nhi aa rha
Nice information Amit sir , mai apka rol video dekh ta hua, kafi kuch sikhne ke lia aap se milta hai.
[…] Server कितने प्रकार के होते हैं (Types of Server in Hindi) […]
[…] Server कितने प्रकार के होते हैं (Types of Server in Hindi) […]