Themes और Plugin को अवॉयड करना चाहिए | 5 कारणों से अगर आप ब्लॉकिंग करते हैं तो आपको पता ही होगा कि एक अच्छी और प्रीमियम Themes और Plugin कितने ज्यादा महत्वपूर्ण है आप अपनी वेबसाइट के प्रति काफी ज्यादा सीरियस है तो आप एक अच्छी प्रीमियम Themes और Plugin का ही इस्तेमाल करते होंगे,
लेकिन कई बार हम कुछ पैसे बचाने के चक्कर में हम भी प्रीमियम Themes का इस्तेमाल नहीं करते और इसी कारण की वजह से हम जो की अपनी Website का सबसे ज्यादा नुकसान करते हैं | Nulled Themes और Plugin जो कि किसी दूसरे के द्वारा पब्लिश की जाती है और उस Themes और Plugin का कोई लाइसेंस नहीं होता,
Themes और Plugin को जीपीएल के द्वारा लाइसेंस प्राप्त होता है इसलिए इसे कॉपी कर के बेचना सही नहीं है अगर आप Nulled Theme का उपयोग करते हैं तो ज्यादा चांस है कि आपकी साइड hack हो सकती है या फिर आप आपके सारे डेटा लॉस हो सकता हैं और भी बहुत से कारण हैं जो कि हमें नीचे काफी डिटेल में बताएं हैं ताकि आपको कुछ मदद मिल सके और आप इन nulled theme और Plugin का उपयोग करने से बच सकें |हेलो दोस्तों
- WordPress Blog Ke Liye Top 10 Premium Themes Free Download Kare
- WordPress Website Me Push Notification Kaise Lagaye 2019
पांच कारण जिससे हमें Theme और Plugin का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
5 Reasons To Stop Usage Of Nulled WordPress Themes & Plugins in hindi
1.Security : अगर आपके Nulled Theme और Plugin का इस्तेमाल करते हैं अपने वेबसाइट या फिर अपने ब्लॉग पर तो उसका सबसे ज्यादा नुकसान आपकी Security को होता है Nulled Theme और Plugin Malware ले जाने के लिए जाने जाते हैं
जब आप ऐसे themes और Plugin इस्तेमाल करते हैं अपनी वेबसाइट के अंदर इंस्टॉल करते हैं तो उसके Code अलग-अलग फाइल्स के अंदर जाकर फैल जाते हैं ताकि आप जब भी इसे ठीक करना चाहे तो वह करने में आपको बहुत ही ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ सकता है आप अपनी वेबसाइट का डाटा पूरी तरह से खो भी सकते हैं |
- No Update Availabe : Nulled Themes और Plugin का उपयोग करने का दूसरा सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ता है वह आप के Update पर, क्योंकि जब आप इन Nulled Themes और Plugin उपयोग करते हैं तो कंपनी के द्वारा दिए जा रहे update आपको नहीं मिल पाते है
जिसकी वजह से वेबसाइट outdated Version होने लगती है और यही कारण होता है Buggs और Insecure होने का | अगर अपनी वेबसाइट को टाइम पर Update नहीं किया जाता है उसे चलाने में काफी ज्यादा दिक्कत हो सकती है |
- Access to New Feature : अगर आप किसी भी तरह की Themes और Plugin का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसमे आने वाले न्यू पिक्चर का उपयोग नहीं कर पाएंगे | क्योंकी Nulled Themes को आप update ही रही कर पायगे | और जब आप की वेबसाइट में न्यू फीचर्स एंड नहीं होने के कारण वेबसाइट की परफॉर्मेंस पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ेगा |
4.Bad for Seo : अगर आप ब्लॉगर है और आप अपने ब्लॉग को Rank करवाना चाहते हैं तो आपको बिल्कुल भी Nulled Themes और Plugin का उपयोग नहीं चाहिए है अपने ब्लॉक में क्योंकि इससे आप की SEO पर बहुत ही ज्यादा Bad Effect पड़ता है और इससे वेबसाइट कभी भी rank नहीं कर पाएंगे | और इस तरह के Themes और Plugin का उपयोग करने से आपकी रैंकिंग Drop होगी ही साथ में आपकी वेबसाइट penalize भी हो सकती है |
5.Legal Issues : WordPress पर बहुत सी फ्री थीम्स अवेलेबल है जिसे आप अपनी वेबसाइट के अंदर बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन कुछ Themes or Plugin जो कि काफी ज्यादा Advance Feature के साथ में होती है उसके लिए आपको कुछ पैसे पे करने होते हैं और यह सब Themes or Plugin एक लाइसेंस के द्वारा दी जाती है
लेकिन जब आप Nulled Themes और Plugin इस्तमाल करते है तो आपको इसकी legal permission नहीं होती है की आप इन Themes और Plugin को अपने ब्लॉग में उपयोग कर सकते है ऐसा करने पर आपको कुछ Legal Issues हो सकते है |
Sir ap apne site pe konsa theme use kiye ho please bataiye
Newspaper
Very informative article about themes and plugins.
Keep posting about these things.
अच्छी जानकारी दी है आपने Nulled Themes और Plugin के बारे में
It’s so nice information. Aap ne bahut achi jankari shere ki h
to iska matlab JO GPL me theme plugins milte hai wo nulled hote hai??
Nulled nhi hoti hai par wo premium nhi hoti hai
Gpl use karo ya free theme dono ek hi jasa work karta hai par gpl se use karne se easy customization hota hai
great yaar
[…] Nulled Themes और Plugin को अवॉयड करना चाहिए 5 कारणों… […]