दोस्तो आज की इस एडवांस दुनिया मे सभी मनुष्य अपने आस – पास के दोस्तो और दूर दराज के रिश्तेदारों से बात
करने के लिए Facebook , Whatsapp और अन्य Social Media का प्रयोग करते है।
लेकिन इन सभी की तरह एक एप्लिकेशन Telegram भी है जो आपको Whatsapp की ही तरह सारी सुविधा प्रदान करता है, इस पोस्ट मे हम आपको इसी के बारे मे बताने जा रहे की Telegram kya hai और इसे किस तरह आप अपने मोबाइल मे इस्तेमाल करे।
दोस्तो Telegram एक तरह का Messaging एप्लिकेशन है जो की बिलकुल Whatsapp के ही तरह है, लेकिन इसमे आपको whatsapp से कुछ अलग feature देखने को मिलते है जो की इस application को बहुत खास बनाने मे मदद करती है। Telegram दुनिया का पहला ऐसा फ्री एप्लिकेशन है जिसने दुनिया को फ्री मे मैसेज की मदद से बात करने की सुविधा प्रदान की, वही whatsapp जो आज के समय मे सभी के मोबाइल मे जरूर देखने को मिल जाएगा वह अपने सुरुवाती समय मे आपसे $0.99 Doller चार्ज करता था।
लेकिन उसी समय Telegram आया जिसने इस एडवांस दुनिया को Free Chat के माध्यम से अपने आस पास और दूर दराज के मित्रो से फ्री मे बात करने की सुविधा दी, जिससे टेलेग्राम ने अपने सुरुवाती समय मे कुछ दिन तक Whatsapp को खुद टक्कर दिया। लेकिन उसी के कुछ समय बाद whatsapp के मालिक Jan Koum, Brian Acton ने अपने एप्लिकेशन को सभी यूसर के लिए फ्री करदिया जिससे टेलेग्राम की Growth Rate कम हो गई और सभी लोंग ने Telegram की जगह Whatsapp का चयन कर लिया।
इस चीज को देखते हुये भी टेलेग्राम के founder ने अपने आप को पीछे नहीं खिचा और अपने एप्लिकेशन के यूस करने वाले यूसर की संख्या को बढ़ाने के लिए अपने एप्लिकेशन मे कई बदलाव किए, जिससे कुछ समय बाद कई यूसर को इस एप्लिकेशन मे वो सभी सुविधा मिलने लगी जो व्हात्सप्प मे
उन्हे नहीं मिल रही थी।
इस कारण ही आप 2013 से
लेकर 2019 तक मे टेलेग्राम यूस करने वाले यूसर की संख्या मे बहुत बढ़ोतरी हुई है।
अब आप आगे जानेंगे की Telegram kya hai व Founder of Telegram और Telegram Android Mobile kaise यूस करे।
Telegram kya hai
Telegram
एक तरह
का Cloud – based instant messaging
service है
जिसमे आपको message
और call करने की सुविधा मिलती
है, जिससे आप अपने मित्र
और दूर के दोस्तो से बात कर सकते है।
दोस्तो
अगर आप Telegram
को यूस
करना चाहते है तो आप इस एप्लिकेशन को Playstore और App store इन दोनों ही जगह से इसे Download कर सकते है क्योकि यह
एप्लिकेशन आपको Android और ios दोनों पर यूस करने को मिल
जाएगी।
इसएप्लिकेशन को यूस करने के कई फायदे भी है, क्योकि इसमे आपको safety और secure को लेकर कई सारी चीजे
उपलब्ध कराई जाती है जिससे आप अपनी chat और इन्फॉर्मेशन को सुरछित रख सकते है।
इस एप्लिकेशन की सबसे खास बात यह है की इसमे आपको cloud सेवा भी मिलती है जिससे आप अपनी information को device मे safe न होकर Telegram के server पर हो जाती है, यही सारी चीजे इस application को सबसे खास बनती है।
दोस्तो Telegram की सुरुवात दो भाई Pavel Durov और Nikolai Durov ने मिलकर की थी यह दोनों ही Russia
के निवासी थे। इन दोनों भाइयो ने इस एप्लिकेशन की सुरुवात 2013 मे Android और ios इन दोनों मॉडल के फोन के
लिए की थी, इसके अलावा आप इस एप्लिकेशन को मोबाइल और कम्प्युटर इन दोनों मे ही इसका उपयोग कर सकते है।
Telegram Android Mobile मे कैसे यूस करे
दोस्तो अगर आप Whatsapp की ही तरह Telegram का भी इस्तेमाल करना चाहते है, ताकि आप अपने Chatting और calling की सुविधा को और भी सरल बना सके तो आपको अपने मोबाइल के Play Store से Telegram App को downloadकरना पड़ेगा। अगर आप आसानी से इस application को download करना चाहते है तो आप Telegram पर क्लिक करे।
अब बाकी की जानकारी आपको STEP by STEP बताई जाएगी, जिससे आपको इस एप्लिकेशन को download करके यूस करने मे कोई परेशानी न हो।
STEP 1 – जब आप इस एप्लिकेशन पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक ऐसी स्क्रीन आएगी, जिसमे आपको INSTAL का ऑप्शन आपको दिखेगा।
Telegram kya hai
अब आप इस INSTAL के ऑप्शन को क्लिक कर दे, जिससे आपका Telegram एप्लिकेशन Download होने लगेगा।
STEP 2 – अब आपके सामने एक स्क्रीन आएगी जिसमे आपको START MESSAGING का ऑप्शन दिखेगा।
Telegram kya hai
जिसे आप क्लिक कर दे।
STEP 3 – अब आपके सामने एक पेज खुल कर आयेगा, जिसमे आपको Country और अपना मोबाइल नंबर चूना पड़ेगा।
Telegram kya hai
जब आप अपना नंबर चुन ले तो आप साइड मे बने राइट के बटन को क्लिक करे।
STEP 4 – अब आपका Phone Verification होगा, जिसमे आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा।
Telegram kya hai
STEP 5 – अब जब आपका नंबर verify हो जाएगा, तब आपके सामने Your Name की प्रोफ़ाइल खुल कर आएगी।
Telegram kya hai
अब आपको इसमे अपना First Name और Last Name लिखना पड़ेगा।
STEP 6 – जब आप STEP 5 को पूरा कर लेंगे तो आपके सामने एक स्क्रीन आएगी, जिसमे Welcome To Telegram लिखा होगा।
अब आपका अकाउंट भी Telegram पर बनचुका है, अब आप भी दूसरों की तरह इस एप्लिकेशन को यूस कर
सकेंगे और अपने दोस्तो से chat व Call के माध्यम से बात कर सकेंगे।
Conclusion
दोस्तो आपको यह पोस्ट Telegram kya hai और अपने android मोबाइल मे Telegram कैसे install करे
कैसे लगी, अगर आपको इस पोस्ट को लेकर किसी तरह का सुझाव चाहिए तो आप हमे comment के माध्यम से संपर्क कर सकते है।
Visite Site : – https://getgadgets.in/
अपनी Website का App कैसे बनाया है आपने एक Artical उस पर लिखिए Pless..?
या फिर अगर आपने पहले ही लिखा हुआ है तो Link दे दीजिए
Telegram ke bare me is article ke jariye achi jankari shere ki he sir ji