Top 10 Best Affiliate Networks For Bloggers [2021]

14

Top 10 Best Affiliate Networks For Bloggers [2021], Top 10 Best Affiliate Programs Indian Bloggers के लिये 2021 में!, किसी भी ब्लॉग को monetize करने के सबसे अच्छे तरीकों में Affiliate Marketing आता है और Blog के माध्यम से पैसे कमाने का प्रमुख स्रोत भी Affiliate Marketing होता है। लेकिन अगर एफिलिएट प्रोग्राम की बात करें, तो Market में बहुत से Affiliate प्रोग्राम मौजूद है। लेकिन फिर भी लोग समझ नहीं पाते कि ब्लॉग के लिए कोन सा नेटवर्क सही रहेगा।

आज हम आपको 10 Best Affiliate Networks For Bloggers नेटवर्क के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप लोग उसका उपयोग कर पैसे कमा सकते हैं। ब्लॉगर के लिए एफिलिएट प्रोग्राम तो जरूरी होता ही है। लेकिन Affiliate Marketing से जुड़ने से पहले इन बातों को ध्यान में रखें। और इन सब चीजों की जांच जरूर करें, जैसे —

 

Reputation

रेपुटेशन की बात करें तो कई प्रोग्राम ऐसे होते हैं। जो दावा बहुत करते है अच्छे कमीशन देने का लेकिन जब पेमेंट करने की बारी आती है, तो वे पेमेंट के समय भुगतान नहीं करते हैं। तो ध्यान रखें कि कभी भी किसी भी Affiliate Program से जुड़ने से पहले कंपनी की जांच जरूर करें।

 

Payout Method

Affiliate Network में Payment method की जांच करने की बात करें, तो इसमें भुगतान करने के कुछ तरीके होते हैं, जो जांच करना आवश्यक होता है। जैसे PayPal, Payoneer, Bank deposit and Cheque तो इन चीजों को आप पहले ही जान लें।

 

इन दोनों पॉइंट्स को विस्तार से समझने के बाद अब बारी आती है एफिलिएट नेटवर्क के बारे में जानने की। बहुत सारे ब्लॉग्स बेस्ट एफिलिएट नेटवर्क के बारे में जानना चाहते हैं और खूब सारे पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन सही जानकारी के अभाव से वे अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पाते। अगर आपको भी ऐसी परेशानी है, अगर आप यह डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि आपको किस एफिलिएट नेटवर्क के साथ जुड़ना चाहिये तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज मैं आपको दस एफिलिएट नेटवर्क के बारे में बताऊंगा जिसके साथ अगर आप जुड़ते हैं तो आपको फायदा ही फायदा होगा। मैं आपके लिए 10 बेस्ट एफिलिएट नेटवर्क को चुन कर लाया हूं जो आशा करता हूं आप लोगों को जरूर पसंद आएगा। तो चलिए जानते हैं 10 Best Affiliate Network के बारे में।

 

Top 10 Best Affiliate Networks For Bloggers [2021]

 

Shaadi.com

Best Affiliate Networks For Bloggers, यह एक सोशल नेटवर्क साइट है, जो कि एक इंडियन कंपनी है। जिस तरह फेसबुक एक सोशल नेटवर्क है, उसी तरह यह भी एक बहुत पॉपुलर सोशल मीडिया वेबसाइट है। आप इसे फ्री में ही ज्वाइन कर सकते हैं। और Unlimited पैसे भी कमा सकते हैं। ज़ाहिर सी बात है की आप एक इंटरनेट यूजर है तो आप इंटरनेट का इस्तेमाल तो करते ही होंगे। ऐसे में आपने देखा ही होगा, इसके Adds को। बहुत जगहों पर इसके Adds उपलब्ध हैं। अगर आप इसको ज्वाइन करके इसके Adds को अपने ब्लॉग में दिखाएंगे , तो जब कोई उस पर क्लिक करके उसका मेंबर बनेगा तो आपको कमीशन मिलेगा और साथ में बोनस भी मिलेगा। तो यह एक अच्छा नेटवर्क है blog के लिए।

 

Amazon

Amazon Associates – Amazon’s affiliate marketing program के बारे में तो हर कोई जानता ही है। अगर किसी को कभी भी ऑनलाइन कुछ खरीदना हो तो सबसे पहले लोग अमेज़न पर ही जाकर देखते हैं। अगर आप को भी कभी ऑनलाइन कोई सामान खरीदना होता होगा हे तो शायद आप लोगो को भी amazon ही याद आता होगा। इसकी पॉपुलिरिटी बहुत ज्यादा है। वैसे यह इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में पॉपुलर है और इसकी सर्विस सेंटर भी फेमस फेमस जगहों में उपलब्ध है। ऐसे तो amazon के Adds आप टीवी, मोबाइल हर जगह देखते ही होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि amazon के कंपनी में भी Affiliate की फैसिलिटी है। amazon में per सेल आपको लगभग 10% कमीशन मिल सकता है। amazon Affiliate को आप ब्लॉगिंग, टेक्नोलॉजी, फैशन, एजुकेशन जैसे टॉपिक के लिए यूज कर सकते। amazon के लिए ब्लॉग पर किसी विशेष पोस्ट की होने की जरूरत नहीं है। यह हर टॉपिक में पर्फेक्ट काम करता है।

 

Flipkart

यह एक ऑनलाइन शॉपिंग करने का साइट है। यह कंपनी पूरी दुनिया के ज्यादातर देशों में ही अपना सामान डिलीवर करवाती है। और इसीलिए यह पूरे दुनिया में नंबर वन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट माना जाता है। आप इसे ज्वाइन कर सकते हैं और आप इसके जरिए अनलिमिटेड पैसे भी कमा सकते हैं। यहां पर आपको एक समान को सेल करवाने पर 15% तक कमीशन मिल सकता है।

 

ShareASale Affiliates

ब्लॉगर्स के लिए ShareASale एक बहुत फेमस और भरोसेमंद एफिलिएट नेटवर्क है। जो कि मर्चेंट और एफिलिएट्स को एक साथ लाता है। इसमें 40 विभिन्न तरह के कैटेगरी में 3,900+ से भी ज्यादा Affiliate Programs है। इसमें आपको डिफरेंट डिफरेंट Condition मिल जाएंगे। आप उन Conditions में से अपने ब्लॉग से रिलेटेड Conditions चुन सकते हैं। इसमें आपको 15% तक कमीशन मिलता है।

 

Impact Radius

यह एक first growing एफिलिएट नेटवर्क है। जो कि ClickBank, ShareASale और कमीशन जंक्शन की तरह है। आप यहां Fashion, web app, hosting, antivirus से संबंधित एफिलिएट प्रोग्राम ले सकते हैं। यह Modern, Up-to-date User Interface, Innovative Marketing tools प्रोफाइड कराता है। इसमें आपको 15% तक का कमीशन मिलता है।

 

GoDaddy 

 यह एक डोमेन प्रोवाइडर कंपनी है। यह पूरे दुनिया में ही बहुत पॉपुलर और भरोसेमंद कंपनी मानी जाती है। यह सिर्फ डोमेन ही नहीं बल्कि वेब होस्टिंग भी प्रोवाइड करवाती है। आप इसके Affiliate को ज्वाइन कर सकते हैं। और फिर इसके link और banner को अपने ब्लॉग में Add कर सकते हैं। और जब कोई आपके बैनर या लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेगा, तो आपको कमीशन मिलेगा। इसे ज्वाइन करना बहुत ही आसान है।

 

Bigrock.com

यह भी एक डोमेन और होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है। यह इंडिया की कंपनियों में से एक है। अगर आपके ब्लॉग के पोस्ट, ब्लॉगिंग, टेक्नोलॉजी इत्यादि के साथ जुड़े हुए हैं, तो आप इसे ज्वाइन कर सकते हैं। इन दोनों टॉपिक पोस्ट पर आप इंडियन ट्रैफिक से भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

 

Thrive Themes

 यह कंपनी Theme प्रोवाइड करवाती है। WordPress ब्लॉग के लिए फिलहाल में अभी दो ही Theme प्रोवाइडर बेटर है। एक स्टूडियो प्रेस और दूसरा है Thrive themes। यह दोनों WordPress के लिए SEO फ्रेंडली Themes बनाता है। आप चाहें तो इसके Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते हैं। यह आपको per सेल के लिए 50% तक का कमीशन देती है। अगर आप seriously money earn करना चाहते हैं, तो आपको Thrive Themes को जरूर जॉइन करना चाहिए।

 

Hostgator

Hostgator इंडिया का नंबर 1 होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनियों में से एक है। खास करके इंडियन वेबसाइट इस कंपनी पर Hosted है। अगर आप यहां से Hosting खरीदते हैं तो आपको 24/7 supporting की सुविधा मिलेगी। यही नहीं यह बहुत ही कम पैसों में होस्टिंग दिलाती है। Hostgator में Affiliate Program की फैसिलिटी उपलब्ध है। क्योंकि यह एक होस्टिंग कंपनी है इसीलिए यह blogging वाले topic पर लिखने वाले blogs के लिए अच्छा है। Hostgator इंडिया के कस्टमर को अच्छे प्राइस में होस्टिंग कराता है। और इसीलिए यह इंडिया के सबसे पॉपुलर hosting में भी शामिल है।

अगर आप इसके Affiliate को ज्वाइन करके इस के बैनर को अपने ब्लॉक में ऐड करते हैं तो जब लोग आपके bloge पर डाले हुए add को क्लिक करेंगे तो आपको रुपए मिलेंगे। और अगर आप 1 महीने में ज्यादा sales करवाते हैं, तो आपको ज्यादा रुपए मिलेंगे। इसकी स्टार्टर प्लेन की कीमत केवल $ 3.84/month होता है। कमाई की बात करें तो आप देख सकते हैं।

 

  • 1-5      =      $65 /sighup
  • 6-10    =      $75 /sighup
  • 11-20  =      $100 /sighup
  • 21+     =      $125 /sighup

 

 

Yatra.com

Yatra.com एक ट्रैवल एजेंसी कंपनी है। आप इसके Affiliate Program ज्वाइन कर सकते हैं। अगर आप इसके Affiliate को ज्वाइन करते हैं, तो यह आपको per सेल में 20% तक की Commission देती है। यहां से आप Airoplane की टिकट बुक करा सकते हैं। उसमे आपको अच्छा खासा Discount मिल जायगा।

 

Conclusion 

तो कैसी लगी आपको Affiliate networking से जुड़ी मेरी यह पोस्ट। आशा करते हैं आपने मेरे आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और आपको एफिलिएट नेटवर्क के ऊपर अच्छा खासा नॉलेज मिल गया होगा। अगर यह आर्टिकल आपके लिए जरा भी मददगार साबित हुआ हो तो कृपया इस पोस्ट को लाइक करें और जितना हो सके शेयर करें, ताकि हर एक ब्लॉगर की मदद हो सके और मुझे भी थोड़ा फायदा पहुंच सके। मैंने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया आप सब की शंकाओं को दूर करने का लेकिन अगर फिर भी कुछ रह गया तो कृपया कमेंट करने में संकोच न करें। आप निसंकोच मुझसे सवाल कर सकते हैं, मैं जल्द से जल्द आपका संदेह मिटाने का प्रयास करूंगा और आपके सवालों का जवाब दूंगा। आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

InternetSahayta

14 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here