अगर आप एक नई वेबसाइट बनाने जा रहे हैं जहां पर अगर वर्डप्रेस प्लेटफार्म के माध्यम से वेबसाइट बना रहे हैं तो हमारी यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होने वाली है क्योंकि यहां पर Top 10 Best WordPress Themes के बारे में बात करने वाले हैं |
Most Popular Premium WordPress Themes. यह थीम blogs and magazine और news websites के लिए एक premium fast loading WordPress themes है।.
वेबसाइट पहली बार बना रहे हैं और वर्डप्रेस थीम के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो हमारी यह पोस्ट काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगी जहां पर हम कुछ सबसे बेहतरीन THEMES के बारे में बात करेंगे जिनका इस्तेमाल आप अपनी नई वर्डप्रेस की वेबसाइट में कर सकते है |
यहां पर हम जिस भी वर्डप्रेस थीम्स के बारे में बताने जा रहे हैं वो बिल्कुल ही SEO FRIENDLY होने के साथ-साथ तो बिल्कुल मुफ्त भी है जिससे कि आपको शुरुआत में अपनी वेबसाइट की थीम के लिए कोई भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होगी और आप काफी कम पैसों में ही एक अच्छी वेबसाइट बना पाएंगे |
एक अच्छी थीम काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है क्योंकि उससे हमारी वेबसाइट पूरी तरीके से निर्भर होती है अगर थीम में सभी फीचर मिलते हैं जिनकी हमें जरूरत है तो अपनी वेबसाइट में काम करने में भी आसानी होती है और जो भी आपकी वेबसाइट पर विजिटर आए, उसे भी आपकी वेबसाइट को सही तरीके से अपने स्मार्टफोन स्मार्ट या फिर स्मार्ट डिवाइस में ओपन करने में कोई समस्या नहीं होगी |
नीचे हम इस पोस्ट में एक-एक करके सभी वर्डप्रेस थीम के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं जहां पर हम सभी के फीचर्स के बारे में भी आपको बताएंगे और यह भी कि किस प्रकार से आप उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं |
हम नीचे जिन भी थीम के बारे में बताने जा रहे हैं उनमें से आप किसी का भी इस्तेमाल अपनी वर्डप्रेस की वेबसाइट के लिए कर सकते हैं इनको इस्तेमाल करने में कोई समस्या नहीं आने वाली है |
HITMAG THEME काफी ज्यादा लोकप्रिय है यह थीम काफी ज्यादा लोकप्रिय होने के साथ-साथ से बिल्कुल मुफ्त है इसलिए काफी अधिक वेबसाइट में इस थीम को इंस्टॉल किया जाता है इसके अलावा इसमें काफी सारे अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो कि हमें एक वेबसाइट में चाहिए होते हैं |
The Most Popular Theme of All Time Fastest, Lightweight, and Highly Customizable WordPress Theme यह काफी ज्यादा लोकप्रिय THEME में से एक है इसके अलावा अगर आप अपनी वेबसाइट को काफी ज्यादा अच्छा बनाना चाहते हैं जो कि दिखने में काफी ज्यादा अच्छी हो तो इस थीम का उपयोग करना चाहिए क्योंकि इसे इसी बात को ध्यान में रखकर बनाया गया है |
इसके अलावा इसमें आपको काफी सारे कस्टमर जिसमें करने के भी आप्शन देखने को मिल जाएंगे जिससे कि आप इस ASTRA THEME में अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी बदलाव कर सकते हैं |
यह हमारी सूची में तीसरी वर्डप्रेस थीम है जिसके बारे में हम यहां पर बताने जा रहे हैं पहली बात तो यह बिल्कुल मुर्ख है लेकिन अगर आप इसमें ज्यादा फीचर चाहते हैं तो आप इसका PRO VERSION को भी खरीदे सकते हैं जहां पर आपको काफी सारे नए पिक्चर्स देखने को मिलेंगे |
इसके अलावा PRO VERSION में सपोर्ट भी मिलने वाला है जिस कंपनी के द्वारा इस THEME को बनाया गया है उसकी तरफ से आपको 1 साल का पूरा सपोर्ट मिलेगा जिससे कि अगर आपको इस थीम का उपयोग करने में कोई भी समस्या आती है तो आप उनसे बात कर सकते हैं |
इस THEME को FAST LOADING THEME के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि GENESIS FRAMEWORK की लगभग सभी THEME काफी ज्यादा फास्ट ओपन होती है जहां पर अगर आप कंप्यूटर में या स्मार्ट फोन में भी अगर अपनी वेबसाइट को ओपन करते हैं तो वह काफी ज्यादा तेजी से ओपन होगी |
अगर आप अपनी वेबसाइट को तेज ओपन करना चाहते हैं तो यह वर्डप्रेस थीम एक अच्छा विकल्प हो सकता है जहां पर आपको काफी सारे ऑप्शन भी अच्छे-अच्छे देखने को मिल जाएंगे |
Soledad – Multi-Concept Blog Magazine AMP WordPress Theme यह थीम काफी उपयोगी है अगर आप अपनी वेबसाइट में AMP PLUGIN का उपयोग करना चाहते हैं तो क्योंकि इसमें खास करके अलग से AMP FEATURES देखने को मिल जाएंगे जिससे कि आप मोबाइल में और भी ज्यादा तेजी से अपनी वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं |
COLORMAG भी काफी ज्यादा लोकप्रिय वर्डप्रेस थीम में से एक है इसमें भी आपको लगभग सभी कस्टमाइजेशन करने के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जिसकी वजह से आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपनी वेबसाइट को बना सकते हैं या फिर आप कोई नए फीचर्स को भी ऐड करना चाहते हैं तो वह भी इस थीम के माध्यम से काफी आसानी से कर पाएंगे |
इसके अलावा रेटिंग की बात करें तो काफी अच्छी है और काफी ज्यादा लोगों ने अपनी वेबसाइट में इस थीम को इंस्टॉल किया हुआ है जिससे आप अच्छी तरीके से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह थीम काफी ज्यादा लोकप्रिय है |
NEWSMAG THEME का उपयोग आपको उस वक्त करना चाहिए जब आप एक ब्लॉगिंग वेबसाइट को बना रहे हैं क्योंकि अगर आपको ब्लॉक कर बना रहे तो उसके लिए जिन भी फीचर्स की जरूरत होती है वह सभी NEWSMAG THEME में मिल जाएंगे |
लेकिन इसके लिए आपको पैसे देने की जरूरत होगी क्योंकि यह थीम बिल्कुल मुफ्त नहीं है लेकिन अगर आपको इसे बिल्कुल मुफ्त में अपनी वेबसाइट के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कर सकते हैं लेकिन उसमें आपको काफी फीचर्स देखने को मिलेंगे |
Newsmag – Newspaper & Magazine WordPress Theme का उपयोग आप काफी अलग-अलग प्रकार के लिए कर सकते हैं जहां पर अगर आपको ई-कॉमर्स की वेबसाइट बनाना चाहते हो या फिर कोई ब्लॉगिंग वेबसाइट बनाना चाहते हो तो उसके लिए आप इस THEME का इस्तेमाल कर सकते हैं |
Pofo – Creative Portfolio and Blog WordPress Theme, यह थीम एक SEO FRIENDLY है इसलिए अगर आपको वेबसाइट की ज्यादा SEO करनी नहीं आती है या फिर आपको इसका कोई जानकारी नहीं है तो जरूर आपको इस THEME का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कि आप अपनी वेबसाइट का अच्छी तरीके से उपयोग कर सकते हैं |
हमारी इस सूची में यह ZILLA THEME अंतिम है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह THEME ज्यादा लोकप्रिय नहीं है आज भी यह काफी ज्यादा लोकप्रिय THEME में से एक है और इसमें आपको लगभग सभी CUSTOMIZE ने के सभी ऑप्शन मिल जाएंगे |
निष्कर्ष
हमने यहां पर आपको Top 10 Best WordPress Themes Free 2021 की संपूर्ण जानकारी दी है और उम्मीद है कि यह छोटी सी पोस्ट के लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगी और हमारी यह पोस्ट पढ़ने के बाद में आपको पूरी जानकारी हो जाएगी की आपको अपनी वेबसाइट के लिए कौन सी थीम की जरूरत है |
Hello sir hindi me affiliate marketing kar sakate hai kya
Website Rank hoga kya ?
Ker sakte ho bhai. Bhut log already start ker chuke hai bhai. Aap bhi kero.
Follow me on Instagram @digitalshripal
Sir Apse Contact karna chata hu . Please help sir
Sir Apse Contact karna chata hu . Please help sir
Premchand rathod
OK EMAIL KARIYE
[…] Top 10 Best WordPress Themes In Hindi [Free Download 2022] […]
Hi
Good information 🙂
good informaction
Latest news and breaking news in hindi
Aapne bahut hi achi jankari di hai mujhe aise hi lightweight theems chahiye tha, aapne mera kam asan kr diya, dhanywad
Thank You Amit Bhai Aur Mera Blog Hai dutopic.com