Top 5 Affiliate Marketing Program In India (List in Hindi) 2019

36
Top 5 Affiliate Marketing Program In India
Top 5 Affiliate Marketing Program In India

Top 5 Affiliate Marketing Program 2019, आज के समय में इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत से विकल्प मौजूद है उस में से एक है Affiliate Marketing पैसे कमाने का सब से अच्छा तरीका है इसके जरिये बहुत जल्दी ही पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं कंपनी आपके Visitor के द्वारा खरीदे गए Product के हिसाब से आपको पैसे देती है वो ₹100 से लेकर ₹1000 तक हो सकते हैं यह सब आपके के Visitor द्वारा खरीदे गए Product पर निर्भर करता है |

आज हम बात करेगे Top 5 Affiliate Marketing Program के बारे में, भारत में बहुत सी E-Commerce website है ई-कॉमर्स वेबसाइट अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए Affiliate Marketing का इस्तेमाल करती है जिससे कि वह अपने प्रोडक्ट सेल्स को बढ़ा सकें | पिछले कुछ सालों के अंदर E-Commerce Website का बिजनेस काफी ज्यादा बढ़ा है|

Top 5 Affiliate Marketing Program In India (List in Hindi) 2019

1.Flipkart : जब भी Affiliate Marketing Program की बात आती है Flipkart  का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि यह सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे ज्यादा भरोसेमंद E- commerce Website है कोई Visitor आपकी वेबसाइट पर आता है और किसी Product को खरीद लेता है तो आपको काफी अच्छा कमीशन मिलता है बाकी किसी दूसरी e-commerce वेबसाइट के मुकाबले, Flipkart  से पैसे कमानी की पूरी जानकारी

 

इसमें आपको कमीशन के Precent  काफी ज्यादा अच्छे होते हैं इसलिए ज्यादातर वेबसाइट पर आपको Flipkart के Product मिलेगे |

 

2.Amazon : अमेज़न एक अमेरिकन कंपनी है यह सबसे पुरानी ई-कॉमर्स कंपनी में से एक है और यह दुनिया की सबसे बड़ी E- Commerce Campany है उसी के साथ यह दुनिया की सबसे बड़ी Affiliate Marketing program भी चालते है किसी भी वेबसाइट को ओपन करते हैं तो आपको काफी हद तक Amazon की Product मिलेगे | Amazon काफी ज्यादा पॉपुलर है अगर आप चाहे तो इसके भी Product लगा सकते हैं, Amazon पैसे कैसे कमाए जानिए

3.Snapdeal : हालांकि Snapdeal हमारे बीच में ज्यादा पॉपुलर नहीं है लेकिन फिर भी इस पर कुछ ऐसे प्रोडक्ट भी मिल जाते हैं जो आपको Flipkart or Amazon पर देखने को नहीं मिलते |  Sanpdeal भी अपना Affiliate Marketing Program चलाता है अगर आप चाहे तो इनकी भी Product को अपनी वेबसाइट पर बेच सकते है Snapdeal से पैसे कैसे कमाए पढ़े

 

4.MakemyTrip : अगर आप की Website Traveling से संबंधित है Makemytrip बिल्कुल सही option हो सकता है आपकी वेबसाइट Travelling की है तो इस Website के Affiliate Marketing Program को लेगा सकते हो | यह वेबसाइट भी Travelling से संबम्धित Product को अपनी वेबसाइट में Show करगी |

 

5.AliExpress : यह एक E-Commerce Website है अगर आप चाहे तो इसका भी यूज कर सकते हैं अपनी वेबसाइट के अंदर | यह वेबसाइट भी China में बहुत Popular है अगर आप  इस वेबसाइट के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट पर लगाते हैं और कोई Visitor आपके द्वारा इनके प्रोडक्ट को Purchase करता है तो आपको बहुत अच्छा कमीशन मिलता है |

Affiliate Marketing For Beginners वेबसाइट के बारे मैं बताया हु, ऑनलाइन Affiliate Marketing से पैसे कमाने के सबसे अच्छा तरीका बताया हु, एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी शेयर किया हु,

36 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here