हर एक ब्लॉगर का यह सपना होता है की वह एडसेंसे से अच्छा पैसे कमा सके इसके लिए वो एक अच्छा ब्लॉग भी बनाते है और उस ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए वो एडसेंसे से अप्रूवल भी पा लेते है लेकिन वो एडसेंसे का अप्रूवल लेने के बाद भी अपने ब्लॉग से अच्छा पैसा नहीं कमा पाते है। ऐसा इसीलिए होता है क्योकि हिंदी भाषा में सीपीसी बहुत ही काम होती है। लेकिन अगर आपको कुछ ऐसे कीवर्ड मिल जाए जिनका सीपीसी अच्छा हो तो आप एडसेंसे से भी अच्छा खाशा पैसे कमा सकते है। तो इसीलिए आज के इस पोस्ट में हम Best High CPC Keywords hindi me 2021 बात करने वाले है तो अगर आप भी जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को लगातार पड़ते रहिये।
दोस्तों यह बात तो हर एक ब्लॉगर को पता होता ही है की एडसेंसे की एअर्निंग का सीपीसी से कितना लेना देना है। अगर कीवर्ड का सीपीसी अच्छा खासा नहीं है तो आप अपने अच्छा पैसा नहीं कमा सकते है। तो इसीलिए अच्छे best cpc keywords in hindi के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हो जाता है। तो चलिए अब हम जानते है की वो कौन से ऐसे कीवर्ड है जिनका cpc अच्छा खाशा है।
High cpc कीवर्ड क्या होता है ?
हाई सीपीसी कीवर्ड का यह मतलब होता है की उस कीवर्ड का वैल्यू काफी अच्छा है। यानि की अड्वर्टाइज़र्स ने उस कीवर्ड पर ज्यादा पैसा इन्वेस्ट किया है और जब भी कोई उन कीवर्ड के आर्टिकल एड्स पर क्लिक करता है तब आपको एडसेंसे द्वारा अच्छा सीपीसी दिया।
इसके अलावा सीपीसी बहुत सारे फैक्टर्स पर निर्भर करता है। अब मै आपको कुछ पॉइंट्स या फैक्टर्स बताने जिसपर कॉस्ट पर क्लिक निर्भर करता है।
1 . Keywords :- आपके ब्लॉग पर मिल रहे सीपीसी में आपके ब्लॉग में इस्तेमाल किये गए कीवर्ड का बहुत रोल होता है। अगर अपने कोई ऐसा कीवर्ड इस्तेमाल किया है जिसका सीपीसी बहुत कम है तो आपको एडसेंसे द्वारा अच्छा पैसा नहीं कमा सकते है। इसीलिए यह कहा जाता है की आप जब भी कोई पोस्ट लिखे तो इस बात का जरूर ध्यान रखे की आपने कौन सा कीवर्ड का इस्तेमाल किया है।
2 . निश :- निश यानि टॉपिक आपने किस निश में अपना ब्लॉग बनाया है यह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है आप जब भी अपने ब्लॉग के लिए कोई कीवर्ड चुने तो इस बात का ध्यान रखे की आप किस निश में काम करने वाले है और उस निश में कीवर्ड अच्छे है या नहीं है।
3 . ट्रैफिक सोर्स :- यह फैक्टर भी बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। अगर आपके वेबसाइट का सभी ट्रैफिक सिर्फ सोशल मीडिया से आता है तो यह आपके एडसेंसे अकाउंट के लिए सही नहीं है। और इस वजह से आपके अकाउंट में एड्स लिमिट का प्रॉब्लम भी आ सकता है।
- Top 5 Free Keyword Research Tool for SEO in Hindi [2020-2021]
- Website को Successful Famous Popular बनाने के 10 तरीके
Top High CPC Keywords List in Hindi [2021]
Best High CPC Keywords in hindi मुझे उम्मीद है अब आप समझ चुके होंगे की वो सीपीसी क्या होता है और सीपीसी किस बात पर निर्भर करता है। तो चलिए अब मै आपको कुछ कीवर्ड को बताने वाला हूँ जिसकी जहा से आप Best High CPC Keywords in hindi के बारे में जान सकते है।

- Insurance $59 CPC
- Gas/Electricity $57 CPC
- Loans $50 CPC
- Mortgage $44 CPC
- Attorney $48 CPC
- Lawyer $43 CPC
- Donate $42 CPC
- Conference Call $42 CPC
- Degree $40 CPC
- Credit $38 CPC
इन सभी कीवर्ड के अलावा भी कई सारे ऐसे कीवर्ड है जो आपको बहुत ही हाई सीपीसी कीवर्ड देते है। ये सभी कीवर्ड अलग अलग निश से है अगर आप चाहे तो इन कीवर्ड्स को भी अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करके एडसेंसे अच्छा पैसा कमा सकते है।
- Treatment $37 CPC
- Software $35 CPC
- Classes $35 CPC
- Recovery $34 CPC
- Trading $33 CPC
- Rehab $33 CPC
- Hosting $31 CPC
- Transfer $29 CPC
- Cord Blood $27 CPC
- Claim $25 CPC
इनके अलावा अगर आप एडसेंसे से अच्छा पैसे कामना चाहते है तो आप गूगल एडसेंसे द्वारा प्रोवाइड की जाने वाली फीचर Auto Ads का इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर आप एडसेंसे ऑटो एड्स का इस्तेमाल करते है तो आप को अच्छा सीपीसी भी मिलता है।
Highest CPC Keywords and Best Adsense Niches [2021] के बारे में।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट Best High CPC Keywords 2021 पसंद आया होगा। आपका इस पोस्ट बारे में क्या सोचना है आप कमेंट करके बता सकते है। आप को यह पोस्ट केसा लगा और क्या आप इस पोस्ट में कुछ बदलाव चाहते है तो आप कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको भी यह पोस्ट Best High CPC Keywords 2021 अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अलग अलग सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे फेसबुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर इत्यादि पर शेयर कर सकते है।
Thanks for share keywords List sir
THANKYOU FOR SHARE SIR
Bahut hi achha topics aapne suggest Kiya hai….in Sab topics/niches par work karna chahiye .
Mujhe apki ye trick bahut achchi lagi… thanks for helping me…
Thanks
thanks bro
High CPC Keyword share karne ke liye Thanks
I think this article is helpful for me
मुझे लगता है कि अमित कुमार जी बहुत ही ईमानदारी और सही तरीके से अपने पाठको को जानकारी देते है, ये कभी भी अपने पाठको और यूटयूब पर अपने दर्शको को गुमराह नही करते है.
सर आपका बहुत बहुत धन्यवाद इतनी कीमती जानकरी देने के लिये, मोटिवेशन से रिलेटिड ब्लॉग के लिये क्या कीवर्ड बेस्ट रहते है जिनका सीपीसी उच्च रहता है
Great Information Amit ji Thanks For Share This Post
Thanks sir, pls. Aap btayege sports niche me cpc kitna milta h, agr niche low cpc wala select or liya h to kya krege sir