वेब होस्टिंग क्या है और कितने प्रकार की होती हैं

12
वेब होस्टिंग क्या है और कितने प्रकार की होती हैं
वेब होस्टिंग क्या है और कितने प्रकार की होती हैं

Web Hosting Kya Hai Kitne Prakar ki Hoti Hai ,तो अगर आप भी है वेबसाइट बनाने की सौकीन और आप भी बनाना चाहते हो एक अच्छा वेबसाइट जो कि हो वर्डप्रैस तो तो आप बिलकुल सही आये है इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Web hosting kya hai और कितनें प्रकार के web hosting होती है

तो पहले जान लेते है Web hosting kya hota hai तो मैं बता दु मान लीजिये आपके पास कोई फ़ोन हो और उसका पूरा Data जहाँ स्टोर होता है जैसे कि आपकी Data पूरी आपके इंटरनल मेमोरिस में एंड Ram में स्टोर होती है ऐसे ही होस्टिंग भी होती है

Hosting सेम ऐसे ही काम करता है जैसे कि इसमें भी Ram होती है Storage होती है तो इसमें आपकी सारी वेबसाइट की Data को Store किया जाता है जहा से आप आसानी से कंट्रोल कर सकते हो आपने वेबसाइट को तो यही होती है web hosting तो होस्टिंग में भी कितने प्रकार के Hosting है तो ओ भी आपको बताते है

होस्टिंग के प्रकार types of web hosting

आब आते है types of web hosting के बारे में मतलब होस्टिंग के प्रकार की किस-किस तराह को वेब होस्टिंग होती है

  • Reseller Web Hosting. …
  • Cloud Based Web Hosting. …
  • Virtual Private Server (VPS) …
  • Dedicated Web Server. …
  • Colocation Web Hosting. …
  • Self Service Web Hosting. …
  • Managed WordPress Hosting.
  • shared web hosting….

तो इन तरह की नाम वाली Hosting होती है और सबका अलग अलग Price है और सबका अलग अलग काम होता है और कुछ सस्ती होस्टिंग भी महेंगी भी है उससे भी मेहेंगी है दीपन्डिंग करता है आपको की कैसी Hosting चाहिए जैसे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक हो

VPS Hosting क्या हैं

आब मैं आपको बता दु vps होस्टिंग क्या होता है और इनका इस्तेमाल कैसे लोग करते है तो बेसिक्लय vps एक बड़ी Server होती है मान लीजिए आपको एक Cpu दिया जाएगा उसमे 4gb ram है 20gb Storege है और उसका इस्तेमाल आप Khud करते हो और उस server में आपकी ही control हो एक तरह के privet सर्वर होता है उसे Vps hosting होता है

और ये काफी फ़ास्ट भी होता है तो अगर आप बिगनेर होतो आपको ये जरूरी नही होता है इस्तेमाल करना अगर आप कुछ दिन से Blogging कर रहे हो और आपके वेबसाइट पे 70 हज़ार 80 हजार ट्राफिक आ रहा है तो आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए

Shared Hosting क्या होता है

तो अब आपको बताते है Shared Hosting क्या होता है तो मैं आपको सिमप्ले वे में बताता हूँ मान लीजिए आपके पास एक Cpu है और उसमें 5 मोनिटर लगा दिए और हर कोई बंदा एक एक इस्तेमाल कर सकता है ऐसे ही है shared hosting एक Server में बहुत से लोगो को Ad कर दिया जाता है इसमें

जिसमे कुछ storage हर कोई को शेयर कर दिया जाता है इसका फायदा तो जादा नही होता है पर है अगर किसी का भी वेबसाइट डाउन होता है तो आपका भी होगा क्यों कि एक ही server से सभी लोगो को होस्ट किया जाता है इस लिए इसे कम में sale होता है

Beat Hosting Company In india

तो मैं आपको कुछ ऐसे साइट बता देता हूँ जिससे आपको अच्छी hosting मिल जाएगी तो पेहेले नंबर पे आता है Resellers club ये On Of The best होस्टिंग कंपनी है Bigneer के लिए इसमें आपको काम पैसो में अच्छा होस्टिंग मिल जाता है जो काफी फ़ास्ट होता है

बाकी और भी भी बहुत ही कंपनी है जो आपको काम से कम में होस्टिंग प्रोवाइड करती लेकिन सबका मैं गरंटी नही लेता जो आपको अच्छा लगे तो इस्तेमाल कर सकते हो मेरा रिकमेंड यही रहेगा कि आप resellerclub पे जाए वहाँ आपको अच्छी Hosting मिल जाएगी

Website URL –  https://www.funnyjokesimage.com/

12 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here