Website को बिना Backlink Google पर Rank कैसे करे?

17
Website को बिना Backlink Google पर Rank कैसे करे?
Website को बिना Backlink Google पर Rank कैसे करे?

Website को बिना Backlink Google पर Rank कैसे करे?-How to Rank Website Without Backlink In Google ? 16 Proven Tips बिना बैकलिंक के वेबसाइट को गूगल में कैसे रैंक कराये? किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल में रैंक कराना सबसे मुश्किल काम होता है,आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने Website को बिना Backlink Google पर Rank कैसे कर सकते है। (how to rank website in google without backlink)

ब्लॉगिंग में Competition बहुत ज्यादा हो चुका है। लेकिन आज हम बात करेंगे कि आप अपने Website को बिना Backlink के Google पर Rank कैसे करा सकते हैं। में आपको बता दूँ, की Google पर अपने किसी भी Website को Rank कराने के लिए बहुत ही आसान तरीका है,

अब आप लोग ये सोच रहे होंगे, कि मैं आपको Backlink बनाने की सलाह दूंगा? लेकिन ऐसा नहीं है।अक्सर आपने देखा होगा बहुत है जो दूसरों के Website पर जाकर Comment Box में अपने Link Submit करते रहते हैं। जिस कारण उनकी Rank बढ़ती नहीं बल्कि और घट जाती है।

लेकिन अब आप लोग बिना उदाहरण के नहीं मानने वाले नही है, तो मैं उनको बता दूं, अगर आप Techno Vedant [YouTuber] की Website को Analyze करेंगे। तो उनका Spam Score 14 /18 हो चुका है।और ऐसा इसलिए हुआ है। क्योंकि यह श्रीमान रात दिन Backlinks बनाते रहते थे, ताकि इनका Website Rank हो जाए। लेकिन Website तो Rank नहीं हुई अपना Spam Score बढ़ा बैठे। तो आइए अब हम जान लेते है, कि किसी भी Website को बिना Backlink के Rank कैसे करवाया जाता है।

Website को बिना Backlink Google पर Rank कैसे करे?

Website को Google पर बिना Backlink के Rank कराने के लिए आप इन Tips का प्रयोग कर सकते हैं। और में उम्मीद करता हूं, कि यह आपके Website को Google पर जल्द से जल्द Rank कराने में मदद करेंगे। website ko rank kaise kare पूरी जाकरी ,

  • सबसे पहले आप अपने Website के Title, Tag और Description Limit के अनुसार रखे।
  • अपने website में robots.txt, sitemap.xml, एवं 404 पेज जरूर बनाये।
  • सभी Social Media Platform को अपने Website से Connect करे और Website को भी उनसे Connect करे।
  • Professional एवं Unique Logo तथा Favicon जरूर इस्तेमाल करें।
  • आपके Website में जितने भी Broken Links है। उन्हें ढूंढे और दोबारा Connect करे।
  • अच्छी Company के Domain, Hosting एवं SSL इस्तेमाल करे।
  • Mobile-Friendly Theme इस्तेमाल करे। और अगर Custom Design किया है। तो उस Code को Minify जरूर करे।
  • इसके अलावा आप अपने Blog में Schema markup का इस्तेमाल करे। जो आपके Website के बारे में Google को बहुत जल्द Information प्रदान करने में मादा करता है।
  • अपने Website में आप जो भी Graphics यानि के Images इस्तेमाल कर रहे है। उन्हें हो सके तो खुद बनाये या बनवाये। और इस्तेमाल करते समय Alt tag जरूर इस्तेमाल जरूर करे।
  • High-Quality Keyword Find करके उस पर एक अच्छा Article पब्लिश करे। और Social Media पर अवश्य Share करे।
  • जब भी Post लिखे, तो Metadata एवं H1 एवं H2 Headings, एक Photo, छोटे-छोटे Paragraph, एक Video के साथ कम 600-1000 वर्ड्स के साथ पोस्ट पब्लिश करे।
  • About Us, Contact Us और Privacy Policy Page जरूर बनाये।
  • इसके अलावा आप अपने Website में ज्यादा Custom यानि के Inline css इस्तेमाल न करे।
  • अपने वेबसाइट के Cache Delete करने के लिए Plugin इस्तेमाल करे। फिर Public_html में जाकर .htaccess नामक File बनाये एवं Custom Expire Code ऐड करे।

ऐसे ही जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाये, https://rawattechhelp.com/

17 COMMENTS

  1. Mast hai bhai
    Par reality me kabhi isa nahi hota hai backlink jaruri tha hai rhega par apki bat bhi shi hai because jayda back link bnane se spam score badh jata hai ,Oise apke trik se bhi rank krega magar jaldi nahi late se .

  2. भाई अच्छा पोस्ट है, ये सारी बातें किसी भी वेबसाइट के लिए जरूरी हैं और रही बात बैकलिंक्स की तो वो तब ही फायदेमंद होती हैं जब हाई ट्रैफिक वेबसाइट से आए|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here