Website को Search में जल्दी कैसे लाये ?

6
Blog Website Ki Post Ko Google Search Me Kaise Laye
Blog Website Ki Post Ko Google Search Me Kaise Laye

WWebsite को Search में जल्दी कैसे लाये? Website Ko Search Me Jaldi Kaise Laye? 10 Tarike, Nlogging SEO in Hindi 2022, वेबसाइट रैंक कैसे कराये? अगर आपके पास में एक वेबसाइट है और रैंक करवाना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी है आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं हमारी यह पोस्ट ध्यान से पढ़िए जहां पर हम Website Ko Search Me Jaldi Kaise Laye? इसके 10 आसान तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं |

जहां पर हम सभी 10 तरीकों के बारे में बिल्कुल विस्तार से और एक-एक करके बताएंगे, जिससे कि आप भी अपनी वेबसाइट को सर्च में जल्दी रैंक करवा पाएंगे, अगर आपने काफी पहले वेबसाइट बनाई है और हर दिन उस पर कंटेंट को पब्लिश कर रहे फिर भी वेबसाइट पर कोई भी ट्राफिक नहीं आ रहा है तो हमारी यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी | हम यहां पर बिल्कुल विस्तार से बताएंगे, कि कैसे आपको अपनी वेबसाइट को रैंक करवाने की जरूरत है खास करके अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर बनी हुई है तो और भी ज्यादा आसानी से आप अपनी वेबसाइट को किसी भी सर्च इंजन में  रैंक करवा सकते हैं और हर महीने लाखों का ट्राफिक अपनी वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं,

अगर आप कहां पर लंबे समय से वेबसाइट पर काम कर रहे हैं और अभी तक कोई टॉपिक नहीं प्राप्त करता है तो जरूर अभी तक आपने जो है अपनी वेबसाइट की सही तरीके से SEO नहीं की है और आज ही आपको अपनी वेबसाइट की SEO करने की जरूरत है जिसे की वेबसाइट सही तरीके से रैंक हो सके |

लेकिन हम यहां पर Website Ko Search Me Jaldi Kaise Laye? इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी को देना शुरू करें उससे पहले यह भी बता दें कि अगर आपको और भी वेबसाइट या फिर SEO के बारे में जानकारी चाहिए तो हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध दूसरी पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं |

Contents

Website को Search में जल्दी कैसे लाये ?

Blog Post को तुरंत Google Search Engine में कैसे लाये? यहां पर हम आपको एक एक करके सभी 10 तरीकों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं और हमारे बता के तरीकों को आप भी अपनी वेबसाइट में लगाया जिससे कि आपको भी वेबसाइट को जल्दी से रैंक करवा पाएंगे |

Optimize Your WordPress Title and Tagline

सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट का टाइटल और टैगलाइन को ऐड करने की जरूरत होगी अगर आपने पहले से ही ऐड कर रखा है तो फिर से आपको सही तरीके से ऐड करना होगा और आपको यह जानकारी नहीं है कि कैसे WORDPRESS की WEBSITE के अंदर टाइटल और टैक्लैंड को ऐड किया जाता है तो हम इसके बारे में भी बता रहे है | इसके लिए सबसे पहले आपको SETTING के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद में GENERAL SETTING को ओपन करने की जरूरत है जनरल सेटिंग को ओपन करने के बाद में वहां से आपको टाइटल और टैग लाइन को काफी आसानी से ऐड कर सकते हैं |

ADD META DESCRIPTION

किसी भी वेबसाइट के लिए मैटर डिस्क्रिप्शन काफी ज्यादा जरूरी है इससे गूगल और दूसरे सर्च इंजन को पता चलता है कि आपकी वेबसाइट इस विषय के ऊपर है और उसको आधार रखकर ही आपकी वेबसाइट को रैंक किया जाता है. इसीलिए अगर आपका META DESCRIPTION ही ऐड क्यों नहीं है तो गूगल और दूसरे सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट को RANK करने में मुश्किल होती है इसलिए सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट का मैटर डिस्क्रिप्शन को जरूर ऐड करना है |

PUBLISH GOOD CONTENT

आपको अपनी वेबसाइट पर काफी अच्छा कंटेंट पब्लिश करने की जरूरत है जहां पर कंटेनर अच्छा होने के साथ-साथ बड़ा भी होना चाहिए ऐसा नहीं कि आप 400 वर्ड का ही कंटेंट लिखकर पब्लिक कर दे तो कभी भी आपने जो कंटेन लिखा है वह रैंक नहीं हो पाएगा | इसलिए आपको पूरा ध्यान रखना है कि जल्दी वेबसाइट पर कंटेंट को पब्लिक से तो कम से कम 1000 वर्ड का तो होना ही चाहिए और उससे भी ज्यादा रहता है तो काफी अच्छा है लेकिन कम से कम आपको इतने वर्ड का कंटेंट लिखना ही है | 

KEYWORD SEARCH

एक बात का सबसे ज्यादा ध्यान रखना है कि जब भी आप अपनी वेबसाइट पर कोई भी कंटेंट लिखना शुरू करें उससे पहले आपको कीवर्ड सर्च करने की जरूरत है क्योंकि जब तक आप सही तरीके से  कीवर्ड को टारगेट नहीं करते तब तक आप अपने कंटेंट को रंग नहीं करवा पाएंगे | कीवर्ड सर्च करने के लिए ऑनलाइन काफी आपको मुफ्त में सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे जिनकी मदद ले सकते हैं या फिर गूगल के भी बहुत से सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम से आप कुछ मिनटों में अच्छा कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं,

SUBMIT SITEMAP

जब भी आपको कोई नहीं रखते बनाते हैं तो उसे आप गूगल वेबमास्टर में सबमिट करने के अलावा भी आपको काफी कुछ करने की जरूरत होती है जहां पर आप को SITEMAP भी SUBMIT करने की जरूरत होती है | अगर आप SITEMAP को SUBMIT करते हैं तो उसे गूगल को अच्छी तरीके से पता चल जाएगा कि आप की वेबसाइट पर कितनी पोस्ट लिखी हुई है और अगर आपने कोई नई पोस्ट को पब्लिश किया है उसे INDEX होने में भी काफी ज्यादा आसानी होती है |

SHARE SOCIAL MEDIA 

अपनी वेबसाइट पर जब भी कोई नया कंटेंट को आप पब्लिश करते हैं तो सिर्फ कंटेंट को पब्लिश करने के अलावा आपको उसे सोशल मीडिया वेबसाइट पर भी शेयर करने की जरूरत होती है जिससे कि आप सोशल मीडिया से भी काफी अच्छा ट्राफिक अपनी वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं | जैसे कि सोशल मीडिया की बात की जाए तो आप फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी बड़ी लोकप्रिय सोशल मीडिया वेबसाइट पर अपनी पोस्ट को शेयर कर सकते हैं जिससे कि अपनी वेबसाइट पर काफी अच्छे PAGE VIEW प्राप्त कर सकते हैं |

MAKE BACKLINKS

अगर आप अपनी वेबसाइट कुछ जल्दी से रैंक करवाना चाहते हैं तो उसके लिए BACKLINK भी बनवा सकते हैं जहां पर आप उसी वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट करके भी BACKLINK प्राप्त कर सकते हैं और इस प्रकार से अगर आप तो काफी अच्छे बैकलिंक बना लेते हैं इस प्रकार से वेबसाइट को जल्दी RANK करवाया जा सकता है |

INCREASE DA PA

किसी भी वेबसाइट का DA PA काफी ज्यादा जरूरी होता है और जिसकी वेबसाइट का DA PA  जितना ज्यादा होता है वह वेबसाइट सर्च इंजन में काफी जल्दी से रहे हो पाती है इसीलिए अगर आपकी वेबसाइट का DA PA बहुत कम है तो सबसे पहले उसे बढ़ाने की जरूरत है | अगर आपको यह जानकारी नहीं है कि DA PA को किस प्रकार से पढ़ाया जाता है तो आप गूगल में इसके बारे में सर्च कर सकते हैं जहां पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी |

INTERNAL LINKING

अपनी वेबसाइट को जल्दी से गूगल में INDEX करवाने का सबसे आसान तरीका होता है कि आप अपनी वेबसाइट पर INTERNAL LINK को बनाना शुरू करें जितने ज्यादा आप अपनी वेबसाइट पर इंटरनल लिंक कब बनाएंगे उतनी ही जल्दी अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन में INDEX करवा पाएंगे |

जब भी आपको कोई नई पोस्ट लिखते हैं तो उसमें आपको पुरानी पोस्ट के लिंक देने की जरूरत है जितने ज्यादा लिंक आपको पुरानी पोस्ट की दे सकते हैं लेने की कोशिश करें जिससे कि इंटरलिंकिंग बन सके |

USE SSL CERTIFICATION

जब भी इंटरनेट पर हम किसी वेबसाइट को ओपन करते हैं तो वहां पर ऊपर की साइड में आपको SSL CERTIFICATION का ऑप्शन देखने को मिलता है जिसका मतलब होता है कि आज इस वेबसाइट को ओपन कर रहे हैं वह बिल्कुल सुरक्षित है | इसीलिए अगर आप की वेबसाइट पर अभी तक SSL CERTIFICATION को नहीं है इंस्टॉल किया है तो सबसे पहले आपको इसे इंस्टॉल करने की जरूरत है क्योंकि गूगल इस बात का पूरा ध्यान रखता है कि अगर किसी के SSL CERTIFICATION कोई इंस्टॉल नहीं किया हुआ है तो उसे वह सर्च इंजन में रैंक नहीं होने देता |

Website Ko Search Me Jaldi Kaise Laye || New Website Ko Google Me Rank Kaise Kare – [2022]

निष्कर्ष 

हमने इस पोस्ट में Website Ko Search Me Jaldi Kaise Laye? इस विषय के ऊपर पूरी जानकारी प्रदान की है जहां पर हमने 10 तारीख को के बारे में बताया है और अगर आप इन सभी तरीकों का इस्तेमाल करते हैं तो अपनी वेबसाइट को रैंक करवाने में आपको काफी ज्यादा मदद मिलने वाली है |

 

6 COMMENTS

  1. भाई आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है जिसके वजह से हमारी वेबसाइट सर्च रेंक मे आयेगी और इससे हमें बहुत मदत मिलेगी, आपने बहुत अच्छे से हर एक पॉइंट समझाया है, आपका बहुत बहुत शुक्रिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here