Contents
What is network security in Hindi? – नेटवर्क सिक्यूरिटी क्या है ?
Network security क्या है ?
हम network security उसे बोलते है जहा पर हमारे network को unauthorized access, hacking, Danial of service attack और तरह तरह के virus से बचाया जा सकता है. कहने का मतलब है की जहा पर security लग जाता है वहा पर कोई तो malware attack नहीं हो सकता है.
और network security सबलोग इम्प्लेमेन्ट नहीं कर सकते है क्योकि इसके लिए अच्छे एक्सपर्ट की जरुरत होती है. आज हमलोग सिख रहे है what is network security in hindi – network security क्या है ?
Network security काम कैसे करता है?
किस भी organization में network security के लिए काफी लेयर डिजाईन किया जाता है. क्योकि अटैक किसी भी लेयर पर हो सकता है. इससे क्या होता है की लेयर wise security रहने से attacker अटैक करने में पूरी तरह से सक्षम नहीं हो पाते है. और हमे पता लग जाता है. इस वजह से हमारे network security के लिए hardware, software और अनेको तरह की पालिसी को डिजाईन किया जाता है.
इसको basically तिन अलग अलग तरह से control किया जाता है, फिजिकल, टेक्निकल और administrative. यहाँ मै आपके लिए तीनो का शोर्ट डिस्क्रिप्शन निचे दे रहा हूँ.
Physical Network Security
यहाँ फिजिकल से मतलब हुआ की आपके किसी device जैसे राऊटर या केबल के जरिये unauthorized access होना. तो इसको इस तरह से डिजाईन किया गया है की फिजिकली कोई इसका unauthorized access नहीं कर सकता है. जैसे की किसी ऑफिस में बायोमेट्रिक device हुआ या और भी कोई devices हुए.
Technical Network Security
Technical Network Security हमारे नेटवर्क पर store डेटा को सुरक्षित करता है या जो नेटवर्क के बाहर होता है। इसमें प्रोटेक्शन दुगना होता है; जिससे डेटा और सिस्टम को unauthorized लोगो से बचाने की आवश्यकता है, और इसे कर्मचारियों से malicious activities से भी बचाने की आवश्यकता होती है।
Administrative Network Security
Administrative Network Security में user behavior को control करने वाली security policy और प्रक्रियाएं शामिल होती हैं. जिसमें user को किस तरह से authenticate किया जाये और उनके network access करने का level क्या हो. उसके साथ साथ कोई भी infrastructure से related वर्क हो तो किस IT expert को access दिया जाये.
Network Security के types
- Antivirus and Antimalware Software
- Email Security
- Firewalls
- Virtual Private Network (VPN)
- Web Security
- Wireless Security
- Endpoint Security
- Network Access Control (NAC)
-
Antivirus and Antimalware Software
इस सॉफ्टवेयर का use मैलवेयर से बचने के लिए किया जाता है, जिसमें spyware, ransomware, Trojans, worms और virus हो सकते हैं। malware काफी डेंजर होता है हमारे PC और network के लिए. तो इस तरह से software का काम है की ऐसे malware को डिटेक्ट करना और उसको डिलीट करना. जिसके की हमारा network में किसी भी तरह का प्रॉब्लम न आने पाए. और अगर आता भी है तो उसको fix करके normal अपना वर्क करा सके.
image of network security
-
Email Security
इसका मतलब होता है अपने email को किसी भी तरह के अटैक से बचाना. जिससे किसी email, email communication को hack होने से रोका जा सके.
किसी भी हैकर के लिए ये सबसे पहला कदम होता है hack करने के लिए. जिसके जरिये वे हमारे कंप्यूटर के इनफार्मेशन चुरा सकते है.
email अटैक का कुछ प्रकार होता है जैसे phishing, spyware और adware. जब हम pc use कर रहे होते है तो ये हमारे pc में इनस्टॉल हो जाते है और हमारे pc के सारे डाटा हैकर तक जाने के चांसेस बढ़ जाते है. तो इसी के लिए हमें email security की जरुरत होती है.
image of network security
-
Firewalls Security
इसका काम होता है बाहर के unwanted network के अटैक से बचाना. इसका मेन काम होता है अन्दर और बाहर जाने वाले network को फ़िल्टर करना. जिससे अगर कोई ऐसा वैसा डाटा आता भी है तो उसको फ़ायरवॉल के द्वारा ब्लाक कर दिया जाता है. फ़ायरवॉल software और hardware दोनों हो सकता है.
-
Virtual Private Network (VPN)
ये एक प्राइवेट network होता है. जिसको दुनिया में कही भी और कभी भी access किया जा सकता है. इसका use बड़े बड़े कंपनी के वेबसाइट जैसे की एजुकेशन इंस्टिट्यूट, govt वेबसाइट इत्यादि में होता है. क्योकि इसका डाटा काफी खास होते है और इसको कोई भी चुरा सकता है. इसलिए vpn का use किया जाता है क्योकि ये डाटा को गुप्त तरीके से एक जगह से दुसरे जगह send किया जाता है. जिसके वजह से हैकर इन डाटा को hack नहीं कर पाते है.
image of network security
-
Web Security
वेब security को हम साइबर security के नाम से भी जानते है. जिसमे की हमारे वेबसाइट और वेब एप्लीकेशन को हैकर से hack होने से बचाया जाता है. इस security से हम virus को डिटेक्ट कर सकते उसको रोक सकते है. हमलोग सिख रहे है what is network security in hindi.
image of network security
आज के डेट हमलोग सभी इनफार्मेशन वेब पेज पर store कर के क्लाउड पर save कर देते है. जिससे की हम इसको easily कही से access कर पाए. लेकिन ये जितना फ्लेक्सिबल है उतना ही डर भी रहता है की कोई hack न कर ले. इन सब से बचने के लिए ही वेब security का use किया जाता है.
-
Wireless Security
आज कल सभी लोग जानते है हमारे ज्यादा से ज्यदा technology वायरलेस हो गया है. तो हमलोग maximum टाइम वायरलेस technology से जुड़े रहते है जिसमे हैकर के hack करने के चांसेस बढ़ जाते है. तो इसको रोकने के लिए ही वायरलेस security का use किया जाता है. इसमें इस तरह से SSID(service set identifier) कॉन्फ़िगर किया जाता है जिससे हैकर उस WiFi के password को तोड़ न सके. वैसे ये 2nd स्टेज का security होता है. क्योकि इससे पहले फ़ायरवॉल बाकी का काम कर देता है.
जिसमे हैकर को फ़िल्टर कर देता है तो इसमें चांसेस थोडा काम रहता है. हा अगर फ़ायरवॉल न रहे तो थोडा सतर्क रहना होता है.
-
Endpoint Security
Endpoint security के नाम से ही पता चल रहा है की लास्ट point मतलब हमारा PC हुआ या मोबाइल हुआ या server हुआ. ये सब devices की security provide किया जाता है. हालाँकि इससे पहले कई सारी security लगी होती है. जो endpoint को और भी ज्यादा secure करती है. लेकिन इसके साथ ही हमे endpoint भी secure करने पड़ते है. ताकि अगर कोई हैकर या virus endpoint तक आ भी जाये तो हमारा endpoint secure रहे.
तो इससे बचने के लिए हमें endpoint पर एंटीवायरस या फ़ायरवॉल का use करना चाहिए जिससे endpoint अच्छे से secure हो सके.
-
Network Access Control (NAC)
ये technology network security का एक पहलु है. आजकल बहुत सारे NAC tool मौजूद है जो की network access server के द्वारा function किये जाते है. network इंजिनियर security policy को define करते है की कौन devices या application endpoint security के जरूरतों का अनुपालन करता है. और फिर उसके बाद उसको access करने के लिए परमिशन दिया जाता है.
जिनको access करने की परमिशन नहीं होती है वो कभी access कर नहीं पाते है endpoint devices के साथ में.
Network Security क्या है? ये आपलोग को समझ आ गया होगा. बस आपलोग कभी भी अपने से कोई network establish करे तो इन बातों का ध्यान जरुर रखे. या अगर network consultant के तौर पर कही काम करते है तो भी इस बात का ध्यान देना बहुत जरुरी है. जिससे की आपके क्लाइंट का डाटा secure रहे. और उस पर किसी भी हैकर का अटैक होने से बचाया जा सके,
[…] post What is network security in Hindi? – नेटवर्क स… appeared first on Online Internet Ki Puri […]
sir aap bahut hi best artical likhte hai
[…] […]
Nice article