WhatsApp के 3 मजेदार ट्रिक्स (WhatsApp Latest Feature In Hindi)

31
WhatsApp Latest Feature In Hindi
WhatsApp Latest Feature In Hindi

क्या आप भी whatsapp में आने वाले message के कारण भरने वाली storage से परेशान हो रहे है क्योकि इन messages के मोबाइल भी हेंग होने लगता है और storage नही होने के कारण आप मोबाइल कुछ भी नही डाल सकते हो | आज के टाइम में सभी के पास मोबाइल होने के कारण ये समस्या लगभग सभी के साथ होती है| इसलिए आज में आपको whatsapp पर कुछ tricks के बारे में बताने जा रहा हु जिससे आप अपने whatsapp कि storage को भरने से रोक सकते हो | चलो फिर कुछ नया शुरू करते है|WhatsApp Latest Feature In Hindi,

WhatsApp के 3 मजेदार ट्रिक्स (WhatsApp Latest Feature In Hindi)

#1 Auto download को रोके :-

आपको पता ही होगा कि whatsapp में एक default setting होती है जिसमें आपको आने वाले photos ,videos ,document ये सभी आने पर auto download हो जाते है इसके लिए सबसे पहले आपको इनको रोकना होगा है | सबसे पहले अपने whatsapp की setting में जाकर उसमे आपको Data and storage usage का option नजर आएगा | जिस पर click करने के बाद आपके सामने Media auto-download के option में when using mobile data , when connected on wifi और when roaming वाले option में से आपको check mark हटा देना है | ऐसा करने के बाद आप जब photos ,videos and document को download करते हो वो तभी download होंगे |

whatsapp tips and tricks in hindi
whatsapp tips and tricks in hindi

#2 group chat delete :-

अगर group से जुड़े हुए है तो आपको उनकी chating ,photos and videos की history को time time पर delete करते रहना चाहिए | इससे आपकी storage कभी भी नही भरेगी इसके लिए आपको सबसे उस group को open करना है जिसकी आपको group history को delete करना है| उसमे आपको three dots पर click करना है जिसमे आपको more वाले option पर चले जाना है | इसके बाद आपको सबसे उपर clear chat पर click करना है और history को delete कर देना है | इसी प्रकार आपको अपने सभी whatsapp group की history को delete कर देना है |

whatsapp apps tips and tricks
whatsapp apps tips and tricks

#3 friends chat एक साथ delete करे :-

आप जितने भी friends से बाते करते हो या फिर photos ,videos ,document आती है उनसे भी storage भरती है इसके लिए आपको अपने friends से की गयी chatting को भी delete कर देना चाहिए | इसके लिय आपको whatsapp setting में जाकर उसमे chats वाले option पर click करना है उसके बाद अगर आप अपनी chat का backup लेना हो तो ले सकते हो नही तो आपको chat history पर click करना है उसमे आपको clear all chats पर click करना है | उसमे आपको delete media from my phone पर check mark करना है | आखिर में आपको clear all message पर click करना है | इस तरह आपके सारे friends की chat history delete हो जाएगी

whatsapp apps tips and tricks
whatsapp apps tips and tricks

इस प्रकार आप इन तीन तरीको से अपने मोबाइल की storage को भरने से रोक सकते हो |

इस वेबसाइट पर मेरी 2 गेस्ट पोस्ट है उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा अगर आप ऐसे ही पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो आप मेरी वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं www.technicalcybersecurity.com

31 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here