WhatsApp Messenger Fingerprint Lock कैसे लगाये !

WhatsApp Messenger Fingerprint Lock
WhatsApp Messenger Fingerprint Lock Feature

Android Smartphone me whatsapp fingerprint lock setup kaise kare|नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट मैं आपका एक बार फिर से बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों हर बार की तरह इस बार भी हम एक नई टॉपिक के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, अगर आप इस जानकारी को जानना चाहते हैं तो हमारे साथ इस पोस्ट में बने रहिए| आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं|आपने अपने स्मार्टफोन फोन में fingerprint sensor locked तो देखा होगा और use भी करते होंगे।लेकिन whatsapp fingerprint sensor locked के बारे मैं सुना है।WhatsApp Messenger Fingerprint Lock कैसे लगाये जानते है, व्हाट्सएप फिंगर प्रिंट सेंसर लॉक अपने स्मार्टफोन में कैसे सेट करें| आज हम इस पोस्ट में इसी के बारे में बातचीत करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं। बिना टाइम वेस्ट किए| how to set up whatsapp fingerprint locked in your Smartphone,

Whatsapp Par FingerPrint Unlock Feature Kaise Activate/Enable Kare – How To Steps In Hindi, अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट सेंसर लॉक कैसे चालू करें| जब से इंटरनेट की दुनिया में व्हाट्सएप आया है,तब से कुछ ना कुछ व्हाट्सएप के नए अपडेट आते रहते है। whatsapp business app बन गया है, और whatsapp personal app बन गया है| बहुत से लोग व्हाट्सएप पर बिजनेस भी कर रहे हैं।और बहुत से लोग अपने whatsapp personal use के लिए भी करते हैं,उसके लिए तरह-तरह के Android app lock भी डाउनलोड करते हैं,

व्हाट्सएप के ऊपर लॉक रखते हैं,ताकि कोई भी अपना दोस्त या परिवार वाला अपने पर्सनल की बातें नहीं देख सके। बस इसी फार्मूले को आजमाते हुई व्हाट्सएप कंपनी ने इस बार अपने व्हाट्सएप को Secure रखने के लिए whatsapp fingerprint locked को लॉन्च कर दिया है। यह जानकारी आज से 1साल पहले व्हाट्सएप कंपनी ने सोशल मीडिया पर जानकारी share कि थी।

WhatsApp Messenger Fingerprint Lock कैसे लगाये !

एंड्राइड मोबाइल फोन मे व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट सेंसर लॉक कैसे सेट करें,Whatsapp fingerprint sensor locked features को अपडेट करने के बाद एंड्राइड यूजर अपने स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर लॉक आसानी के साथ रजिस्टर कर सकता है और अपने व्हाट्सएप ऐप को secure रख सकता है| यहां हम आपको बताएंगे, कि कैसे आप अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में वॉट्सऐप को फिंगरप्रिंट सेंसर लॉक को चालू कर सकते हैं|

Whatsapp finger lock kaise lagaye
Whatsapp finger lock kaise lagaye

अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट लॉक चालू करने के लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप एप्लीकेशन ओपन करना होगा, उसके बाद आपको दायीं और 3 डॉट वाला ऑप्शन नजर आएगा उसके ऊपर क्लिक करे। जैसे ही उसके ऊपर क्लिक करेंगे तो आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा सेटिंग की ऑप्शंस पर क्लिक करने के बाद आपको अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करना है। जैसे ही आप अकाउंट के ऊपर क्लिक करते हैं तो उसके बाद आपको प्रिवेसी नाम का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करना है उसके बाद में उस पेज को एक बार स्क्रॉल डाउन कर देना है। उसके बाद आपके सामने अनलॉक विथ फिंगरप्रिंट सेंसर का ऑप्शन दिखाई देगा और उस ऑप्शंस को चालू कर दीजिए उसके बाद आपको कंफर्म कर देना है।

Whatsapp fingerprint locked  सेट करने के बाद आपको व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट लॉक की टाइमिंग को भी सेट करना होगा यह आपको 3 ऑप्शंस में मिलेगा पहला ऑप्शन 5 सेकंड दूसरा ऑप्शन 1 मिनट और तीसरा ऑप्शन आधा घंटा आप कोई भी सेलेक्ट कर सकते है। इसके अलावा व्हाट्सएप मैसेज शो करने के लिए भी आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा। यानी अपने व्हाट्सएप मैसेज को अपने स्मार्ट फोन की डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाने के लिए भी आपको ऑप्शन मिलेगा अगर आप चाहे तो उस ऑप्शंस को भी फॉलो कर सकते हैं अगर नहीं चाहते है,

Whats Tracker Apps Download

16 COMMENTS

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction हिंदी में जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here