WordPress Blog Ke Liye Top 10 Best Plugins आज के हम इस article मे जाने गे Important wordpress plugins के बारे मे जिनका use करके आप आपने blogging को और भी ज्यादा आसान बना सकते हो.दुनिया मै हर एक blogger चाहता है के उसकी website wordpress पर हो और wordpress SEO के pointer view मै ज्यादा आगे है इसीलिए ज्यादा तर लोग wordpress पर ही website build करते है.
अगर आप एक blogger है तोह आपको पता होगा के एक website के लिये कोनसे facilities को add करने से फायदा होगा. इसीलिए मै आपको आज 10 important plugins बताने वाला हु, जिनका use करके आप अपने blog को safe रख सकते है और साथ ही साथ आपके blogging को ज्यादा बेहेतर भी बना सकते है.
- WordPress Blog Ke Liye Top 10 Premium Themes Free Download Kare
- Blogger Template Kaise Change Aur Upload Kaise Kare
WordPress Blog Ke Liye Top 10 Best Plugins 2018-19
WordPress Plugins वेबसाइट में कौन सा इनस्टॉल करे नए ब्लॉगर थोरा सोचने मजबूर इसीलिए आज आपके लीये बेस्ट wp Plugins का नाम बता रहे ?हैं
01:- Contact Form 7 ( Important WordPress plugin )
Contact us page एक बहुत important page है blog के लिये अगर आपके visitors को आपसे contact करना है तोह यह page पर जाकर आपसे contact कर सकते है, इसीलिए contact us page होना बहुत जरुरी है आप contact form 7 के जरिये easily अपनी website पर contact us page बना सकते है और अपनी requirement के according जरुरी information अपने sender से ले सकते है. डाउनलोड करे
02:- Google Analytics ( Important WordPress plugin )
Website पर traffic check करना जरुरी है पर उससे भी ज्यादा जरुरी यह है के कोनसे article पर traffic increase हो रहा है, क्यों की जब आपको पता चलेगा आपके यह article ज्यादा popular है तोह आप वह popular article पर multiple articles लिख कर अपनी website को और popular कर सकते है.
For Example:- जब आप एक blog create करते हो तोह उसमे आप different types के articles publish करते हो पर उन मै से कुछ articles पर अधिक मात्रा मे traffic आजाता है. इससे पता चलता है आपके blog पर लोग किस content को ज्यादा पसंद करते है, और आप इस चीज़ का फायदा उठा सकते है.इसीलिए google analytics tools आपकी मदत करता है, जिससे आप आसानी से account बनाकर अपने wordpress Blog को add कर सकते है, और अपने blog पर traffic को अच्छे से analysis कर सकते है. Download
03:- One Signal Push Notification
पहले मे आपको बतादू यह है क्या ? यह एक pop up notification है जभी कोई आपकी website पर visit करेगा सबसे पहले उसके सामने यह pop up notification आएगा यह आपके लिये बहुत फायदे मन है.
जभी आप new post publish करोगे तोह जिसने भी वह pop up notification को allow किया होगा उससे आपकी post की notification मिली होगे और वह notification पर click करके आपके latest post पर आजायेगा.इससे आपको अधिक मात्रा मे traffic मिलेगा बस आपके visitors को वह pop up notification को allow करना होगा जिससे वो आपके latest post के updates की notification उन्हे मिलहे, और आपको इससे अपने latest post पर अच्छा खासा traffic मिल जायेगा.
04:- Wordfence Security ( Important WordPress plugin )
आपकी website को secure करने मे यह plugin आपकी help करता है. अब आप सोच रहे होगे के आपकी website को security क्यों चाहिए ? क्यों की बहुत से लोग कुछ कारन के वजह से आपकी website को hack करने की कोशिश करते है और यह ही नहीं वह आपकी website पर malware attack भी हो सकता है इसीलिए यह Plugin आपकी मदत करेगा आपकी website को secure करने मे. इसीलिए मे आपको recommend करूँगा अभी आप यह Wordfence security plugin को अपने wordpress पर install करके website को secure करे. Wordfence Security plugin आपको कुछ और भी facilities provide करता है जैसे के आपकी website को backup करके download करना.
- WordPress Blog Ke Liye Top 10 Premium Themes Free Download Kare
- Blogger Blog Me Web Push Notifications Kaise Lagaye
- Google AdSense Account Kaise Banaye (Step by Step)
05:- WP Super Cache ( Important WordPress plugin )
यह plugin आपके website के लिये बहुत जरुरी है जैसा के आपको पता होगा google उन्हीं website को rank कराता है जिनकी website की loading speed अच्छी होते है इससे user को कोई तकलीफ भी नहीं होती है. इसलिए यह plugin आपकी website की loading speed को maintain रखता है जिससे आपके visitors को तकलीफ नहीं होगी और लोग पसंद करेगे आपकी website पर फिर से आने मे.
यह ही नहीं अगर आप WP Super Cache plugin wordpress पर add कर लेते है तोह यह automatic आपकी articles मे जोह images use किये होगे उन्हें यह compress कर देगा जिससे आपकी website loading speed और बढ़ जाती है. Install Now
06:- Yoast SEO ( Important WordPress plugin )
Yoast SEO plugin आपको On Page SEO मे बहुत मदत करेगे. इस plugin के जरिये आप अपनी website पर keyword की density को easily analysis कर सकते है. हर कोई के साथ होता है के by mistakes post की keyword density ज्यादा हो जाती है जिसके वजह से post search engines मे crawl नहीं हो पाते है. यह plugin आपके post को on page SEO करने मे बहुत help करेगा और यह ही नहीं साथ मे आपके articles की Readability को increase करने मे help करेगा जिससे आपके readers articles को properly देखें, इनस्टॉल करें
07:- WP Edit ( Important WordPress plugin )
यह सभी को पता है के wordpress blogger से अच्छा है blogging के लिये, क्युकी यहाँ आपको सभी जरुरत की चीज़े मिल जाती है जोह आपको blogging के लिये जरुरत है. यह plugin को install करने के बाद यह आपकी article मे जो भी जरुरत की चीज़ होगे वह आपको देगा.
For example :- symbols, different fonts, emoji, Table etc. यह सभी चीज़ आपको सिर्फ यह plugin install करनी होगे सिर्फ आपको अपने wordpress पर यह plugin install करना होगा फिर आपको यह सब चीज़ मिल जाएगी और आप अपने article को और attractive बना पओगे. इनस्टॉल यहाँ से करें
08:- Akismet ( Important wordpress plugin )
Akismet plugin है जब आप wordpress पर blog create करोगे तभी आपको यह plugin automatic मिल जायेगा यह plugin आपके website पर आने वाली comments को check करता है जिससे आप spam commenting से बच सकते है. आपको भी पता होगा कितने सारे blogger backlink create करने के लिये post पर comments करते है. ऐसे मे कुछ ऐसे लोग आजाते है जोह spam comment के जरिये invalid comment करते है आपके website पर और backlinks create करते है. इसीलिए मे आपको बताना चाहूँगा के आप अपने wordpress पर यह plugin को remove ना कीजिये और समय समय पर यह plugin को update करते रहे. डाउनलोड करें
09:- Jetpack ( Important WordPress plugin )
Jetpack plugin आपके website के लिये बहुत helpful है यह आपके website की traffic को monitor करके बताएगा वह भी पूरी detail के साथ और आपके articles को automatic social media पर share कर देगा. जभी आप अपने article को social media पर share करते है तोह आपको वक backlink मिल जाती है और उसकी quality अधिक होती है और वह बहुत important होती है. इनस्टॉल करे
10:- Smush Image Compression and Optimization)
WP Smush plugin आपके website की speed के लिये बहुत अच्छा है यह आपके articles मे use किये गए image को compress करता है और image की quality को कुछ भी फर्क नहीं पढ़ेगा, जैसा के आपको पता है के आप कोई image को compress करेगे तोह image की quality पर थोड़ा सा फर्क परता है.
इस मे आपको बहुत time जायेगा post लिखने मे isiliye अपना time बचाये और WP Smush plugin को use की जिए और अपनी website की speed को maintain की जिए. Smush Image Compression and Optimization इनस्टॉल करें
- Blogger vs WordPress दोनों में कोनसा अच्छा हैं?
- WordPress Website Me Post Kaise Likhe
- Free Hosting Mein WordPress Kaise Install Kare
In Conclusion:
Bhai WordPress par website banane ka yahi to fayda hai yha par free/paid bahut achhe achhe plugins mil jate hain. Amit bhai kya koi jugad hai jisase ham apne blogger par bhi “yoast” jaise plugins use kar sake.. 😔
Nahi yoast seo plugin wordpress ke liye hai
Amit bhai kya adsense do account me ek hi home address daal sakte hai?
Nahi Same details match ho jayega phir adsense multiple account ka email karega
amit bhai agar Id card me jo address hai us jagah ab me nahi rahta hu to mujhe adsense account me konsa address dalna chahiye.
Bhai aap kahi raho use matlb nahi. Adsense me wahi address add karna jaha ka apka govt id proof ho
Nice Article
Thank you
Nice article bhai mujhe is article se bahut help mila
Yes bhai btaye
Nice artical
thank you
Nice article bro.. WordPress best hai at all..
Thank you
[…] 2. WordPress Blog Ke Liye Top 10 best Plugins […]
[…] Read Also: WordPress Blog Ke Liye Top 10 best Plugins […]
Ready also wordpress ke liye konse paldin thik rahega
nice bhai this php websit aadhaarsot.com
rankmath or Yoest mai se kon sa SEO Plugin Best hai Kuki meni abhi new new blog start kiya hai ???