Android Interesting Facts in Hindi – Interesting Facts

Android Interesting Facts in Hindi – Interesting Facts
Android Interesting Facts in Hindi – Interesting Facts

Android Interesting Facts in Hindi – Interesting Facts, Android फ़ोन तो आप सभी इस्तेमाल करते है लेकिन क्या आपको Android के बारे में कुछ जानकारी है की इसे कब किसने और कैसे बनाया। या फिर यह एंड्राइड इतना लोकप्रिय कैसे हो गया। इस आर्टिकल में मैं आपको एंड्राइड के बारे में 10 रोचक बाते बताऊंगा तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Android Interesting Facts in Hindi – Interesting Facts

  1. दोस्तों क्या आपको पता है की Android को गूगल ने नहीं बनाया। अगर आप यह सोचते है की एंड्राइड को गूगल ने बनाया है तो ऐसा नहीं है एंड्राइड का invention 2003 में Andy Rubin,Chris White,Nick Sears और Rich Miner ने The Umbrella Android inc. कंपनी के नाम से बनाया था जिसे बाद में गूगल ने अगस्त 2005 में $50 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था।
  2. दोस्तों क्या आपको पता है की एंड्राइड अगस्त 2007 में ऑफिशियली लॉन्च हुआ था। इस एंड्राइड OS को डिजिटल कैमरा के लिए बनाया गया था लेकिन बाद में गूगल ने अपना सारा फोकस स्मार्टफोन की तरफ कर दिया है और थोड़े ही समय में Android स्मार्टफोन के लिए क्रांतिकारी साबित हो गया और देखते ही देखते ये दूसरे OS के मुकाबले ज्यादा लोकप्रिय हो गया। गूगल ने फ़ोन के यूजर को देखते हुए इसमें कई फीचर add किये जिन्हे आप अब देख सकते है। Google ने सोचा की इस ओएस के जरिए स्मार्टफोन को एक कदम और आगे बढ़ाया जा सकता है।
  3. दोस्तों गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने कहा की 190 देशो में 1 बिलियन से ज्यादा उपभोक्ता है यह किसी भी OS में सबसे ज्यादा इनस्टॉल होने वाला प्लेटफार्म है जो हर दिन million उपभोक्ता के साथ बढ़ता जाता है।
  4. दोस्तों आप में से लगभग सभी लोगो को पता होगा की गूगल अपने सभी एंड्राइड वर्जन के नाम alphabetically रखता है और ये नाम गूगल स्वीट या डिजर्ट पर रखता है लेकिन क्या आपको पता है की एंड्राइड 1.0 और 1.1 स्वीट्स के नाम पर नहीं थे एंड्राइड 1.0 का नाम अल्फ़ा था जबकि एंड्राइड 1.1 का नाम बीटा (petit four) था। इसके बाद जो पहला एंड्राइड वर्जन ऑफिशली लॉन्च हुआ था। वह डिजर्ट के नाम पे था 1.5 कपकेक उसके बाद 1.6 डोनट आया। फिर 2.1 इकलेयर, फिर 2.2 फ्रोयो, फिर 2.3 जिंजर ब्रेड, फिर एंड्राइड 3 होनेकॉम्ब आया, फिर एंड्राइड 4 आइस क्रीम सैंडविच आया, फिर 4.1 जेली बीन आया, फिर 4.4 किटकैट, फिर एंड्राइड 5 लॉलीपॉप, फिर एंड्राइड 6 मार्शमैलौ आया, उसके बाद एंड्राइड 7 नौगट आया उसके बाद एंड्राइड 8 ओरियो और फिर एंड्राइड 9 पाई आया।
  5. दोस्तों क्या आपको पता है की एंड्राइड 3.0 हनीकांब ही एक मात्र ऐसा वर्जन है जो कभी भी फ़ोन पर नहीं चला है इसे स्पेशली tablet के लिए ही डिज़ाइन किया गया था।
  6. दोस्तों सबसे पहला एंड्राइड फ़ोन 22 अक्टूबर 2008 में HTC ड्रीम जिसे US में T-mobile G1 नाम से  जाना जाता है मार्किट में उतरा था क्योकि एंड्राइड के फाउंडर का T-mobile कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट था। इस mobile में एंड्राइड 1.5 कपकेक था जिसे बाद में अपडेट करके 1.6 डोनट कर दिया था। इसके साथ इसमें 192 MB RAM थी, 256 MB इंटरनल स्टोरेज के साथ 16 GB expendable स्टोरेज थी और 1150 mAh lithium-ion battery थी 528 MHz का Qualcomm MSM7201A ARM11 प्रोसेसर था इसके साथ इसमें 3.15 mp का रियर कैमरा था ऑटो फोकस के साथ था और इस फ़ोन में 3.2 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले लगी थी कीपैड के साथ।
  7. दोस्तों क्या आपको पता है की गूगल स्मार्टफोन मेकर्स कंपनी को बिना पेमेंट के लाइसेंस देता है इससे कंपनी को और उपभोक्ता दोनों को फायदा होता है एंड्राइड os को कोई भी कंपनी बिना पैसे के फ्री में ले सकती है और अपने हिसाब से customize कर सकती है।
  8. दोस्तों क्या आपको पता है की Sony ने सबसे पहले मार्किट में एंड्राइड स्मार्टवॉच 2010 में लॉन्च करि थी।
  9. दोस्तों क्या आपको पता है की एंड्राइड का logo फेमस ग्राफ़िक डिज़ाइनर Irina ब्लॉक ने बनाया था।
  10. दोस्तों अगर आप यह सोचते है की गूगल एंड्राइड से पैसे कमाता है तो ऐसा नहीं है गूगल की मुख्य income source उनके एडवरटाइजर है गूगल की सारी इनकम विज्ञापनों के द्वारा ही होती है।
  11. मुझे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा एंड्राइड पर दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर फिर भी आपका कोई सवाल  हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

Bio : Howdy Guys, I am Prabhat, a full time blogger and Seo Expert. I am the owner of the Hindi Tech Review. I love to share articles about technology on the Internet. For more information please visit my website Hindi Tech Review.

Link – https://hinditechreview.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here