Best Free Keyword Research Tool in Hindi 2022

0
Best Free Keyword Research Tool in Hindi
Best Free Keyword Research Tool in Hindi

Best Free Keyword Research Tools in Hindi 2022 -23— क्या आपको Best Free Keyword Research Tools के बारे में पता है. [Free Keyword Research], आज हम जानेंगे Best Free Keyword Search Tool के बारे में अगर आपका भी ब्लॉक है और आपको कीवर्ड रिसर्च करने में दिक्कत आ रही है तो आज इस आर्टिकल में आपको बेस्ट कीवर्ड रिसर्च टूल के बारे में हम बताने वाला हैं।

हम ऐसे कीवर्ड रिसर्च टूल के बारे में जानेंगे जिसकी मदद से हाइ पोटेंशियल की कीवर्ड जिनका वॉल्यूम बहुत अच्छा है, कंपटीशन बहुत कम है ऐसे कीवर्ड को फाइंड कर सकते हैं और उन कीवर्ड को अपने ब्लॉग में यूज करके बहुत सारा प्रॉफिट बना सकते हैं, तो अगर आप जानना चाहते हैं Best Free Keyword Research Tool in Hindi के बारे में तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

कीवर्ड SEO में बहुत ही इंपॉर्टेंट रोल प्ले करता है इसलिए हम जानेंगे कि वर्ड क्या होता है और SEO में कीवर्ड इतना इंपॉर्टेंट क्यों है और साथ ही इस आर्टिकल में यह भी जानेंगे कि कैसे आप के वक्त का यूज करके अपने सर्च इंजन पर अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ा सकते हैं। तो सबसे पहले हम ये जान जाते हैं कीवर्ड क्या है?

Contents

कीवर्ड क्या है? – What is keyword?

कीपैड एक ऐसा वर्ड है जो कई बार एक ही वर्ड होते हैं तो कई बार एक से ज्यादा वर्ड्स भी हो सकते हैं। केवट ऐसे वर्ड होते हैं जो डिस्क्राइब करते हैं कि आपका कांटेक्ट किस बारे में है या फिर आपके वेब पेज पर जो भी इंफॉर्मेशन है वह किस बारे में है।

उदाहरण के रूप में समझिए, अगर आपकी वेबसाइट ब्लॉगिंग वेबसाइट है और उस वेबसाइट पर आप यह समझा रहे हैं what is keyword research, कीवर्ड रिसर्च क्या है, कीवर्ड रिसर्च, रिसर्च यह सारे हमारे कीवर्ड हैं। यह कीवर्ड ये बताएंगे कि आपका कांटेक्ट किस बारे में है।

कीवर्ड रिसर्च क्या है? – What is Keyword Research?

कीवर्ड रिसर्च में हम यह पता लगाते हैं कि हमे किस टॉपिक पर कांटेक्ट बनाना है या यूं कहें कि किस टॉपिक पर आर्टिकल तैयार करना है। इस टॉपिक को ढूढना ही कीवर्ड रिसर्च कहलाता है।

अब आप यह सोच रहे होंगे कीवर्ड रिसर्च क्यों जरूरी है तो इसका भी बड़ा आसान सा जवाब है। कीवर्ड रिसर्च करना इतना जरूरी इसलिए है ताकि हम अपने पोस्ट या आर्टिकल के लिए बस टॉपिक ढूंढ सके या बेस्ट कीवर्ड ढूंढ सके।

जिसकी मदद से आप अपने आर्टिकल को रैंक करवाएं बेस्ट कीवर्ड का पता लगाने के लिए कीवर्ड रिसर्च करना जरूरी है क्योंकि कीवर्ड रिसर्च से ही पता चलता है किस कीवर्ड को सर्च इंजन पर सर्च किया जा रहा है साथ ही किस कीवर्ड पर कंपटीशन कम है। यह सभी जानकारी हमें कीवर्ड रिसर्च करने से ही पता चलती है।

आइए अब यह समझने की कोशिश करते हैं कि कीवर्ड रिसर्च कैसे करें या किस तरह से कीवर्ड रिसर्च किया जाता है स्टेप बाय स्टेप।

कीवर्ड रिसर्च कैसे करें? – How to do Keyword Research?

Best Free Keyword Research Tool in Hindi 2022 : अगर आप बिगनर है तो हम आपको बताएंगे न्यू ब्लॉग वेबसाइट को गूगल में कैसे रैंक करा सकते हैं जब हम ब्लॉग स्टार्ट करते हैं तो बिना कीवर्ड सर्च किए ब्लॉग पोस्ट करने लग जाते हैं।

जिसके कारण हमारे ब्लॉग में ट्रैफिक ही नही आता है क्योंकि हमें पता ही नही होता है की हमें किस कीवर्ड पर काम करना है। इसलिए आज हम आपको कीवर्ड रिसर्च कैसे करना है इसकी कंपलीट जानकारी देने वाले हैं और लो कंपटीशन कीवर्ड कैसे फाइंड करना है यह भी आपको बताएंगे।

तो चलिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करें आइए समझते हैं कुछ स्टेप्स के जरिए।

  • सबसे पहले आप जिस भी निच में काम कर रहे हैं उससे रिलेटेड टॉपिक जैसे अगर आपकी कैटेगरी हेल्थ या फूड है तो आप सर्च करेंगे हेल्दी कैसे रहे?
  • सर्च करने के बाद अगर आपको रिजल्ट में वीडियो की लिस्ट या इमेज दिखाई दे दो इस तरह के टॉपिक पर कांटेक्ट लिखें। इसमें आप रैंक कर पाएंगे क्योंकि इन टॉपिक का कंपटीशन बहुत कम होता है।
  • है ना एकदम बेस्ट तरीका फ्री में लो कॉम्पिटिशन कीवर्ड फाइंड करने का, यह कीवर्ड रिसर्च करने का बेस्ट और फ्री तरीका है। अगर आप इस तरह कीवर्ड फाइंड करते हैं तो आप सर्च इंजन में रैंक कर सकते हैं।

आइए जानते हैं कीवर्ड रिसर्च टूल के बारे में, जिसकी मदद से आप अपने लिए बेस्ट कीवर्ड को फाइंड कर सकते हैं और यह टूल बिल्कुल फ्री है जिसे हर कोई यूज़ कर सकता है।

बेस्ट फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल्स इन हिंदी – Best Free Keyword Research Tool in Hindi

  Bloggers के लिए Best Free Keyword Research टूल्स जिसको ब्लॉग्गिंग करते समय उसे करते तो आपका पोस्ट जल्दी रैंक होगा और keyword search volume और keyword difficulty  का idea मिल जायेगा,

1. Keyword tool.io Keyword Research Tool

यह टूल हिंदी ब्लॉग के लिए बेस्ट फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल है। यह आपको पूरी तरह से फ्री कीवर्ड रिसर्च करने की सुविधा देता है।

2. Ubersggest Keyword Research Tool

ये वर्ल्ड टॉप एफिलिएट मार्केटर्स नील पटेल का टूल है। यह बहुत ही फेमस और बहुत ही अच्छा कीवर्ड रिसर्च टूल है इस टूल की मदद से आप Competitor के कीवर्ड का पता लगा सकते है।

वैसे तो यह paid keywords research tool है लेकिन इसे आप फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपको एक दिन में 3 टाइम्स फ्री में कीवर्ड रिसर्च करने की सुविधा देता है।

3. Ahref Keyword Research Tool

Ahref वैसे तो पेड कीवर्ड रिसर्च टूल है लेकिन आप इसे फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह आपको फ्री कीवर्ड रिसर्च करने की सुविधा देता है। जिसकी मदद से आप अपने आर्टिकल के लिए फ्री में कीवर्ड फाइंड कर सकते हैं।

Ahref में फ्री कीवर्ड फाइंड करने के लिए आपको गूगल में टाइप करना होगा Ahref free keywords research tool फिर आप इसमें अपना टॉपिक डाल के कीवर्ड फाइंड कर सकते हैं।

4. google suggest Keyword Research Tool

इसके लिए आपको गूगल के सर्च बार में अपने कैटेगरी से रिलेटेड टॉपिक को टाइप करना होगा। तब आप देखेंगे कि गूगल इस टॉपिक से रिलेटेड suggestion आपको देता है इन्ही में से कुछ क्वेश्चन को उठाकर आप अपने आर्टिकल में इस्तेमाल कर सकते है।

5. google trends Keyword Research Tool

गूगल ट्रेंड की मदद से आप ट्रेंडिंग कीवर्ड फाइंड कर सकते हैं यह कीवर्ड का पास्ट, फ्यूचर और हिस्ट्री बताता है। साथ ही कौन से कीवर्ड ट्रेंडिंग पर है यह भी आपको बताएगा है। यह टूल बिल्कुल फ्री है आप जितनी बार चाहे उतनी बार इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष (conclusion)

हमने जाना Best Free Keyword Research Tool in Hindi इससे जुड़ी सभी जानकारी को सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है।

हमें उम्मीद है हमारे आज के इस पोस्ट Best Free Keyword Research Tool बारे में सभी जानकारी आपको समझ में आ गई होगी और अगर आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल है तो हम कमेंट में पूछ सकते है।

अगर आपको हमारा आर्टिकल हेल्पफुल लगा है इसे अपने फ्रेंड्स और फैमली के साथ शेयर जरूर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here