IBPS BANK, SSC CGL, RAILWAY Kaise Hota Hai

3
Online Exam Kaise Hota Hai | IBPS BANK, SSC CGL, RAILWAY
Online Exam Kaise Hota Hai | IBPS BANK, SSC CGL, RAILWAY

जैसा की आपको पता है आज के समय में हर काम ऑनलाइन हो राहा हैं चाहें एडमिशन लेना हो या फिर जॉब हर जहग कंप्यूटर पर ऑनलाइन टेस्ट के जरिए चयन होता हैं, तो सब कुछ बहुत आसान हो गया हैं

Online exam kaise hota hai

 

ऑनलाइन एग्जाम तैयारी कर लें आप

आज के टाइम में दुनिया की हर ज़रूरत काम कंप्यूटर और इंटरनेट से ही पुरे होते हैं। चाहें बैंकिंग हो या फिर शॉपिंग, होटल या ट्रैवल के लिए बुकिंग….. इन सरे काम के लिए लोग इंटरनेट की मदत लेते हैं। ऐसे में प्रतियोगी और शैक्षिक परीक्षाएं कैसे पीछे रह सकती हैं।

अब लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाएं और देश दुनिया की नमी शिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा भी ऑनलाइन ही आयोजित होने लगी हैं।
जैसे SSC CGL 2017 ,BANKING, RAILWAY, CAT, MAT etc एग्जाम लगभग सब ऑनलाइन करने लगे है, और जिस department में offline exam हो रहे है बहुत जल्दी ही online suvidha suru करायी जाएंगी,
ऐसे में आप अपने टारगेट की तैयारी के साथ साथ खुद को ऑनलाइन परीक्षा के अनुकूल बनाने का प्रयास शुरू कर देना चाहिए। online exam में कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं।

Online Competition Exam Kaise Diya Jata hai

1. अगर आप पहली बार ऑनलाइन एग्जाम में बैठने की तैयारी कर रहे हैं, तो परीक्षा से जुडी तमाम जानकारी समय रहते समझ लें, अन्यथा परीक्षा के दौरान यह तनाव का कारण बन सकता हैं।
2. ऑनलाइन परीक्षा इंटरनेट की मदद से दी जाती है। इसके लिए आपको एक Login id or Password की जरूरत होती है जो आपके एडमिट कार्ड पर लिखा रहता हैं।

3. ID Password डालने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रश्न सेट आ जाता है। ये प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं,जिनमे सही विकल्प को चुनना होता है। इस प्रश्नों का उत्तर माउस के एक क्लिक से दिया जाता हैं।
कई बार प्रश्न-पत्र के एक से अधिक खण्ड होते है। इनमे से आप अपनी पसंद ले अनुसार खंड चुन सकते हैं।
जैसे :-” Math, Reasoning, General Study, English, etc. Aap kisi bhi section kp choose karke direct ja sakte hai, Agar apko lagta hai jo answer diya hai oh galat to final save karne se pahle cheng kar sakte hai”

4. प्रश्न-पत्र को हल करने के लिए निर्धारित समय सिमा होती हैं।समय -सिमा ख़त्म होते ही प्रश्न-सेट का विंडो अपने आप बंद हो जाता हैं और आपको दिए गए उत्तर Automatically save हो जाता हैं।

5. ऑनलाइन एग्जाम सेंटर पर इंस्ट्रक्टर मौजूद रहते हैं, जो परीक्षा के दौरान होने वाली किसी भी टेक्निकल समस्या को दूर करते हैं  मगर इस प्रकार की परीक्षा से पहले यदि अभ्यर्थी कंप्यूटर पर पहले से ही रिहर्सल या मॉक टेस्ट कर लें, तो अच्छा रहेगा।
6. एतिहासिक तौर पर अभ्यर्थी को कंप्यूटर से सम्बंधित समस्या  जानकारी होना जरूरी है। परीक्षा के दौरान कोई भी गलत कमांड आपकी मेहनत पर पानी फेर सकता हैं। अच्छा रहेगा की आप इंटनेट से प्रैक्टिस सेट लोड कर उसका अधिक से अधिक अभ्यास करने की कोशिश करे।
इन दिनों इंटरनेट पर बहुत वेबसाइट हैं, जो ऑनलाइन एग्जाम के प्रति समझ बढ़ने, एग्जाम की प्रकृति समझाने के लिए “Model Test Paper” देती हैं।

7.  प्रैक्टिस के लिए ऑनलाइन टेस्ट की आदत जरूरी लगाये, लेकिन तैयारी पुस्तकों के जरिये ही करें आपके एग्जाम देने के तरीके भले ही बदला हो लेकिन पढ़ाई करने का तरीका सामान्य हम रहेगा।
8. ऑनलाइन एग्जाम देते समय अगर आपका कंप्यूटर अचानक बंद हो जाये तो टेंसशन न करे आपका एक भी मिनट बेकार नहीं जायेगा कंप्यूटर ख़राब होने पर आप इसकी सुचना Examiners दे।

9. ऑनलाइन एग्जाम देते समय इस बात को जरूर ध्यान दे जो प्रश्न आप कर रहे हो उसे Save&Next पर क्लिक करे इसे जो प्रश्न हल किया होगा हो सेव हो जायेगा और अगला प्रश्न आपको हल करने को मिलेगा।
10. लास्ट में सही तरह से देख ले फिर सबमिट करे !

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here