Top 10 amazing useful websites in Hindi 2018

19
Most Useful Websites on the Internet
10 Amazing Useful Websites You Never Knew Existed

Top 10 amazing useful websites 2018. Internet पर हजारों website available है इतने सारी website होने के बाद भी सभी website हर किसी के लिए उपयोगी नही होती है लेकिन कई Useful websites ऐसी होती हैं हमारे दिल को छु जाती क्योंकि ये कई सारे हमारे काम को आसान बना देती है इसलिए मैं आज आप लोगो के लिए  10 ऐसे website खोज कर लाया हूँ जो बहुत ही useful websites है। अगर आप एक internet उपभोक्ता है तो आप लोगो को इन सभी Useful websites के बारे में जरुर पता होना चाहिए ताकि आप internet पर एक smartest user बन सकें।

Contents

Top 10 amazing useful websites in Hindi 2018

Amazing useful popular websites का site list दिया हु.सभी website के बारे में नीचे दिया गया है इन सभी website पर visit करने से पहले उसके बारे में पढ़ लें ताकि आपको Useful websites के बारे में आपको सही जानकारी मिल सके।

1:- Fiverr

Fiverr – Freelance Services Marketplace for The Lean Entrepreneur एक online shop है जहाँ पर आप online सेवाएँ का लेन देन कर सकते हैं। अगर आप में कोई ऐसा talented है जिससे आप online सेवाएँ लोगो को दे सकते हैं तो आपके लिए यह website पैसे कमाने का एक अच्छा माध्यम बन सकता है। अगर आप कोई services लेना चाहते है तब भी आप के लिए यह website उपयोगी साबित होगी।

इस website पर services के लिए कम से कम 5$ देने होते है। इस website पर आपको 100+ services मिल जाएँगी। यह website freelancer services के लिए बहुत ही अच्छी website है ।

2:- Algorithmia

हमारे पास कई सारे ऐसे photo होते हैं जो Black & White होते हैं कई बार ऐसा होता है की हम उन photo को colour photo बनाना चाहते है लेकिन अगर हम Black & White photo को Photoshop या कोई और photo editor से colorize करना चाहेंगे तो बहुत ज्यादा time लग जायेगा। अगर आप कुछ ही second में अपने Black & White photo को colorize करना चाहते है तो इस website की help से आप आसानी से कर सकते हैं।

Black & White photo को colorize करने के लिए Algorithmia website पर जाकर आपको कोई भी Black & White photo upload या उसके url को Add करना है उसके बाद colorize it options पर click करना है कुछ ही second में photo colorize हो जायेगा इसके बाद आप उसे download कर सकते हैं।

3:- Account Killer


Internet पर हम लोग कभी न कभी किसी न किसी वजह से कई सारे website पर अपना account बना लेते है चाहे वो facebook या Twitter या कोई भी website, कई बार हमें internet पर website पर बनाये गए अपने account को delete करने की जरुरत पड़ती है। ऐसे में account killer website आपके लिए उपयोगी साबित होगी। इस website पर आपको सभी popular Website के account को delete करने का options मिलता है।

Account killer website की help से आप अपने किसी भी account को आसानी से delete कर सकते हैं।

4:- Keepvid


Internet पर कई सारे ऐसे website है जहाँ पर amazing video देखने को मिलते है जिन्हें हम अपने device में download करना चाहते हैं लेकिन कई popular video website में video को download करने का option नही होता है जैसे youtube, vimeo, facebook, instagram और भी कई सारे website हैं।

अगर फिर भी आप इन popular website के video को download करना चाहते हैं तो Keepvid website की help से आसानी  से कर सकते हैं। जिस भी video को download करना चाहते है उसके url को copy कर के keepvid website पर जाकर Paste करना है फिर आपको download option पर click करना है आप video quality का चुनाव कर video को download कर सकते हैं। video download करने के बहुत ही उपयोगी website है।

05:-Online Dictation

यह website बहुत ही amazing website and cool websites है इस website के help से हम बिना keyboard को touch किये हम कुछ भी लिख सकते हैं।इस website में हम अपने voice की help से लिखने का कार्य कर सकते हैं यह website speech recognition system पर काम  करति है।

सबसे पहले आपको अपने computer में microphone connect करना है फिर आपको जिस language में लिखना चाहते हैं उसका choose करना है फिर आपको start dictation option पर click कर के बोलना start करें। इस तरह से आप online dictation website की help से बोलकर लिख सकते है।

6:- The Rasterbator


यह website भी बहुत ही amazing है The Rasterbator website बड़े बड़े poster print करने में help करता है। आप जिस भी photo को बहुत बड़े size में print करना चाहते हैं तो आपको The Rasterbator website पर जाकर photo को upload करना है इसके बाद यह website उस phtot को कई टुकड़ों में बाँट देता है, जिससे हम इस website के द्वारा किये गए छोटे छोटे photo के टुकड़ों को आसानी से print कर सकते है। इसके बाद उन टुकड़ों को मिलाकर poster बना सकते हैं और अपने रूम के दीवार पर चिपका सकते हैं। यह website poster बनाने या घर में सजावट करने वालों के लिए काफी helpful website है।

7:- Zamzar


इस website को England के दो भाइयों ने मिलकर बनाया है यह website online file convert करने के लिए बहुत ही popular website है। इस website की help से आप किसी file को बिना download किये उसके url को Zamar website पे paste करके या file upload करके आसानी से convert कर सकते हैं। यह website 1200+ को support करता है।

अगर आप कई सारे file को convert करते हैं तो online file format को change करने के लिए यह website best है।

8:- ShutterDowner


Internet पर जब आप कोई भी image, photo search करते है तो आपको shutterstock website का विज्ञापन देखने को जरुर मिलता है।  shutterstock पर आपको कई सारे बहुत ही उपयोगी image मिलेंगे लेकिन अगर आप उन्हें download करते हैं तो उसमे website का logo बना आता है लेकिन इस post के पड़ने के बाद यह परेशानी हमेशा के लिए दूर हो सकती है । यह एक बहुत ही Useful websites है।

आप shutterdowner website की help से shutterstock के images,vector आदि को free में Download कर सकते हैं वो भी बिना Logo के, website से photo download करने के लिए सबसे पहले shutterstock website के जिस भी photo को download करना चाहते है उस image के link को copy करें और shutterdowner website में जाकर paste करें फिर download option पर click करे image download कर ले  । यह website उन लोगो के लिए बहुत ही helpful है जो free में premium photos download करना चाहते है।

9:- Pixar

यह website photo edit करने के लिए best website में से एक है । photo edit करने के लिए कई सारे software available है लेकिन कुछ software बहुत ही costly होते है जैसे की Photoshop। अगर आप online Photoshop की तरह photo edit करना चाहते हैं तो Online Photo Editor आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

इस website में आपको Photoshop की तरह ही interface मिलता है और आप इसमें बिलकुल Photoshop जैसे images edit कर सकते हैं। तो यह भी एक Useful websites है।

10:- All Hindi Mai Help 

इस website को आपको अपने browser में bookmark कर लें क्योंकि इस website पर आपको technology से related tips और tricks के साथ साथ technology से सम्बंधित और भी बहुत सारे useful content देखने को मिलेगा। इस website पर हर दो दिन में नए article Blogging SEO. Make Money. Google Adsense और tricks publish किया जाता है।

अगर internet, computer, smartphone, apps इत्यादी से सम्बंधित हमेशा कुछ नया सीखना चाहते हैं आपके लिए यह website बहुत ही उपयोगी साबित होगा।

In Conclusion:- 

आज के इस article मे मैंने आपको top 10 useful most interesting websites के बारे मे बताया हु और यह सब best and useful website है इसके अलावा कुछ सवाल पूछना है तोह आप निचे comment कर सकते है.

19 COMMENTS

  1. Bahut helpfull Article publish kiya hai Aapne Amit Bhaijaan…
    Thank you for sharing valuable Content….

    Bhaaijaan mera ek question hai Aapse….

    1 – kya hum Shutterdowner ka use karke …Shutterstock ki images ko apne blog mein use kar skte hai kya free mein….

    2. Aur Bhaaijaan maine Aapko Adsense ke baare mein kuch puchne ke liye mail kiye the but, aapne Answer hi nahi diyaa ji…please help kijiye….

    Regards
    Sandeep jain

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here