आज के इस article मे आपको top 10 android games बताऊंगा जोह बिलकुल free होंगे और खाश बात यह है के आपलोग इस game को android मे भी खेल सकते है.यह games जोह मे बताने जा रहा हु, हो सकता है के आप लोग इस game के बारे मे जानते होगे क्यों की यह सभी game trending है और सभी game playstore पर available है.
Top 10 Best Free Android Games | Download Free Games 2018 एक बात का dhyan रखे यह सभी game offline available नहीं है, इनमे से कुछ game के लिये internet connection required है. इस article को धियान से read करे तभी आप समज पाएंगे.
Contents
- 1 Top 10 Best Free Android Games | Download Free Games 2018
- 1.1 1:- PUBG Worlds No:-1 Game
- 1.2 2:- Tekken Action Game For Android
- 1.3 3:- Asphalt 9 Legends
- 1.4 4:- Into The Dead 2 For Android
- 1.5 5:- Mission Impossible RogueNation
- 1.6 6:- Angry Birds Star Wars II Free
- 1.7 7:-Real Racing 3 Best Car Racing Game
- 1.8 8:- Shadow Fight 3
- 1.9 9:- Sniper Strike – FPS 3D Shooting Game
- 1.10 10:- Metal Wings: Elite Force
Top 10 Best Free Android Games | Download Free Games 2018
अगर आप स्मार्टफोन चलते है तो आज मैं आपके लिए १० बढ़िया Free Android Game के बारे में बताने वाला हु, खली समय में गेम खेल कर मज़ा ले सकते हैं,
1:- PUBG Worlds No:-1 Game
यह game के बारे मे आप सब लोग जानते होंगे और रोज़ आप इस game की video youtube पर देखते होंगे यह बहुत trending game है आपको यह game लग भग 1. 6 Gb का game है पर यह सभी smartphone के लिये नहीं है अगर आपके phone 3GB का ram है तोह आप easily खेल पाएंगे बिगर किसी lag के.
PUBG tencent games company का है यह company नै PUBG lite भी launch किया है पर यह officially india मे release नहीं किया है PUBG lite low RAM phone के लिये अगर आपका phone 1GB का RAM है तोह आप इससे download कर सकते है PUBG lite 250 MB का है.
यह game को खेलने के लिये internet connection required है.
2:- Tekken Action Game For Android
Tekken भी Shadow fight की तरह ही एक fighting Game है लेकिन इन दोनों में काफी चीज़े अलग हैं और उसी बजह से यह दोनों games Popular है इसे Namaco entertainment Company के द्वारा बनाया गया है यह Game PC के लिए भी काफी Popular है इस Game की एक ख़ास बात यह भी है की यह थोडा-थोडा Anime Style में है तो अगर आपको anime पसंद है तो आपको यह Game काफी पसंद आएगा इसमें भी आपको gesture से ही control करना रहता है उसके Control काफी Simple है और इसमें काफी चीज़े दी गयीं है इसमें भी आपको फाइटिंग का बढ़िया Experience देखने को मिलेगा।
यह आपको 187 Mb का मिलेगा और सभी smartphone के लिये है पर अगर आपको यह game बिगर किसी lag के साथ खेलना है तोह आपका smartphone 5.1 lollipop से high होना चाहिए.
यह game के लिये internet connection required है.
3:- Asphalt 9 Legends
अगर आप racing game fan है तोह आपने इस game के बारे मे सुना होगा यह game हाली मे india मे launch हुआ है और यह game racing मे no:-1 है. आपने asphalt 8 खेला होगा पर एक बार asphalt 9 को खेल कर देखिये आपको जरूर पसंद आएगा यह एक high graphics game है और easy control interface game है.
यह playstore पर available है और बिलकुल free है यह game की size 1.4 GB है पर यह सभी phone के लिये नहीं है इसके भी कुछ requirment है आपका phone 5.1 lollipop से high होना चाहिए और maximum 3GB ram होना चाहिए तभी आप without any लग से यह game को खेल सकते है.यह game offline और online दोनों है.
- Blog Ke Liye Image Optimization Karne Ki Top 5 Free Tools
- WordPress Blog Ke Liye Top 10 Latest Best Plugins
4:- Into The Dead 2 For Android
Into the dead 2 एक first person Action Game है जिसमे आपको zombies को shoot करना रहता है जिसे PikPok द्वारा Publish किया गया है इस Game में आप पर कई सारे zombies हमला करते है जिनको आपको मारते हुए बचकर आगे की तरफ भागना रहता है यह Game इसी चीज़ पर Based है इसमें आपको zombies को मारना रहता है जिसके लिए आपको आगे पड़ते हुए कई जगहों से हथियार भी मिलते है।
यह game की size 526 Mb की है और यह playstore पर available है पर इसके भी कुछ Requirement है आपका smartphone 5.1 lollipop से higher होना चाहिए और 2Gb का Ram होना चाहिए
यह game offline खेल सकते है.
5:- Mission Impossible RogueNation
यह भी एक action और shooting Gaame ही है लेकिन यह कोई zombies को Shoot करने वाला Game नहीं है इसमें आपको अलग-अलग mission और level complete करना रहेगा इसमें आपको काफी हद तक GTA के पुराने Version जैसी feeling आएगी लेकिन यह game उतना Open world नहीं है हालाँकि अगर आप open world games के शोकीन है तो इसे खेलकर आपको काफी मज़ा आने वाला है यह काफी हद तक mission impossible rogue nation movie से inspire होकर बनाया गया है।
यह game की size 95MB है और यह सभी smartphone मे खेल सकते है पर अगर better experience के लिये 5.1 lollipop से high होना चाहिए.
यह game को खेलने के लिये internet connection required है.
6:- Angry Birds Star Wars II Free
Angry birds Game का नाम तो लगभग हम सभी ने सुना होगा और इसको पहले कभी खेला भी होगा क्यूंकि यह Game शुरुआत में बहुत ही ज्यादा Popular हुआ। Angry birds Star Wars 2 Game उसी angry bird Game का नया Version है, Star Wars movie से inspire होकर बनाया गया है यह Game आपको पुराने Game की याद तो दिलाता ही है पर साथ में इसमें आपको बहुत सारी चीज़े ऐसी है जिनकी बजह से यह Game आज इस लिस्ट में है। इस Game की ख़ास बात यह भी है की यह बहुत ही Simple सा Game है जिसे हर कोई पसंद करता है।
यह game की size 45 MB की है और य game playstore पर available है यह game की कोई भी requirement नहीं है आप सभी smart phone मे खेल सकते हो.
7:-Real Racing 3 Best Car Racing Game
अगर हम Asphalt 8 के best और Direct alternative की बात करें तो वह real racing ही है क्यूंकि इसमें आपको Asphalt 8 के जैसे कई features देखने को मिलेंगे इस game को publish किया है Electronic Arts यानी EA ने जिसका नाम अपने पहले भी सुना ही होगा यह वही Company है जिनका Need for Speed Game है market में काफी चलता है आप Real Racing 3 को Need for Speed का Free Version मान सकते हो Game को Control करने की बात करे तो इसमें भी आपको smartphone की Screen पर ही Control दिए जाएंगे।
यह game की size 70 MB है आपको यह game playstore मे मिल जाएंगा इसकी कोई requirement नही है पर better experience के लिये 2GB ram वाले phone मे play करे.
8:- Shadow Fight 3
हो सकता है की इस Game का नाम आपने पहले भी सुना हो क्यूंकि यह Game android के लिए एक बहुत ही Popular Fighting game है “NEKKI” की तरफ से आता है इस Game के दो Version है ,जोह इससे काफी different और पुराने है। इस game में पहले shadows की ही Fight होती थी जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है लेकिन अब इसमें हमें Normal graphics ही देखने को मिलते हैं इस Game के मैं character का नाम ही shadow है इसलिए इस Game का नाम अभी भी shadow fight ही है। इस Game को आपको gesture से control करना रहता है और सामने वाले Opponent को लड़कर हराना रहता है।
यह game की size 611 Mb है और यह playstore पर available है पर इसकी भी requirement है आपका android phone 5.1 lollipop से higher होना चाहिए और 2Gb का Ram होना चाहिए.
9:- Sniper Strike – FPS 3D Shooting Game
Sniper strike game भी एक fighting game ही है। इस Game में आपके बहुत सारे हथियार और दुशमनों के पास भी बहुत सारे हथियार होते हैं। इस Game में आपको अपनी सारी शक्तियों का इस्तेमाल करके दुशमनों को मारते जाने है और Level को पार करते जाना है। यह एक बेहतरीन fighting game हैं। इस game में आपको जीतने के लिए सटीक दिमाग लगाने की जरूरत पड़ती है। आजकल युवा वर्ग के Android user ऐसे Fighter game को खेलना काफी पसंद करते हैं जिममें ट्रिक और Strategic की जरूरत पड़ती है। ऐसे लोगों के लिए Sniper strike एक Perfect game है। आपको बता दें कि इस Game को साल 2018 का Best Android game भी चुना गया है।
यह game की size 128Mb है और यह game playstore पर available है यह game की requirement है के android 5.1 से ज्यादा और 2Gb का ram होना चाहिए.
10:- Metal Wings: Elite Force
जिसको लड़ना का शौक है उसके लिए metal Wings game काफी खास है। इस Game में भी आर्मी के जवान की तरह ही दुशमनों से लड़ना पड़ता है। इस Game में आपके Character के पास काफी काबिलियत और मशीन होती है जिसकी मदद से दुशमनों से लड़ते हुए आगे बढ़ना होता है। इस Game को बड़े बच्चों के साथ-साथ युवा भी काफी पसंद करते हैं।
यह game की size 73Mb है और इसकी कोई requirement नहीं है यह game सभी smartphone के लिये.
In Conclusion:-
आज के इस article मे मैंने आपको top 10 android games बताया हु और यह सभी trending game है और यह सभी free game है पर अगर आपको in-app-purchase करना है तोह आप कर सकते हो और यह सभी game offline नहीं है इनमे से कुछ offline है और कुछ online अगर आपको कोई doubt है तोह आप निचे Comment कर सकते है
Nice info sir ji aapne kahpi achha bataya ha games ke bare me.
Games ke baare me yah jankari bahut helpful hai
Thankyou
thank you
nice article. I also have some best and latest android games
Thanks you
Hii Amit sir, Very good article.
Thank you
NICE ARTICLE BROTHER,KEEP IT UP
Thank you bhai
These are very interesting games, when there are many people playing, with great ways to play