बैकलिंक क्या है और बैकलिंक कैसे बनाये?

backlink kya hai aur kaise bnaye
backlink kya hai aur kaise bnaye

High Quality Backlink Kaise Banaye Backlink kya hai 2021और Backlink kaise banaye 2021, Backlink क्या है और क्यों जरुरी है? बैकलिंक क्या है और बैकलिंक कैसे बनाये, Backlink kya hai aur Backlink kaise Banaye, Backlink Kya Hai और Backlink Kaise Banaye।  आज में आपको इस Article में बताउगा की Backlink क्या होते है? कैसे बनाये जाते है? और Backlinks की पूरी जानकारी आपकी इस Article में मिल जाएगी

तो चलिए बात करते है Backlink क्या होते है और Backlink कैसे बनाये बनाये…

Contents

Backlink क्या है 2021

Backlink एक ऐसा लिंक होता है जो एक Website को दूसरी Website से जोड़ता है सरल भाषा में समझे तो, अगर आपकी वेबसाइट का Link किसी दूसरी वेबसाइट पर है तो वो आपका Backlink है कोई भी User उस लिंक के जरिये आपकी Site पर पहुंच सकता है, Backlink क्या  होता है को अच्छे से समझने के लिए उदाहरण – आपने कभी न कभी ये तो सुना ही होगा की “जनते नहीं मेरी पहुंच ऊपर तक है” जिसका अर्थ है की उस बंदे की जानकारी बहोत लोगो तक है जिसका मतलब है की वो उसके Backlink है जिनके कारण लोग उस बन्दे को आसानी से पहचान लेेते है

उसी तरह Backlink भी होता है, आपकी Website के लिए आप जितने ज्यादा Backlink Hight Authority Sites से आप लेंगे उनती जल्दी आपकी Site Search Engines में Rank करेगी. एक तरह से हम ये भी कह सकते है कि Backlink आपके Blog को Support करता है Search Engines में Rank करने और आपकी Site पर Traffic लाने में.

Backlink के प्रकार – Types Of Backlink

Backlink दो प्रकार के होते है

  1. DoFollow Backlink
  2. NoFollow Backlink

 

  1. Dofollow Backlink –

इस तरह के Backlinks आपके Blog/Website को Search Engines में Rank करने में बहोत मदद करते है जिससे आपकी Website पर Traffic भी आता है और इस तरह के Links आपको ज्यादातर Guest Post करने से और Profile Create करने वाली Site से मिलता है

  1. NoFollow Backlink –

NoFollow link आपकी Website को Rank करने में कोई मदद नहीं करते और एकतरह nofollow links आपकी site के लिए Useless है लेकिन आपको इस तरह के links बनाने भी जरूरी होते है ताकि आपकी Profile link को Natural look देते है, NoFollow Backlink पर NoFollow का Tag लगा होने के कारण Google के Robots इससे Index नहीं करते.

Backlink कैसे बनाये [ 2021 in Hindi ]

दोस्तों आप तीन तरह से अपनी Website के लिए Backlinks Build कर सकते है

  1. Comment करके –

आप Comment करके अपनी Site के लिए Backlinks बना सकते है. Commenting वाली Sites से ज्यादातर आपको NoFollow Backlink ही मिलता है.

लेकिन अगर आप Commnet करके किसी अच्छी Website के Nofollow Link भी बनाते है तो आपकी Website के लिये अच्छा ही होगा.

अगर आप Commnet करके किसी Website से Link बना रहे है तो ऐसे में आप 2 तरीके से बैकलिंक बना सकते है

(A). आप जिस भी Site पर Commnet कर रहे है अगर वो WordPress पर बनी हुआ है तो आपको वहाँ पर Comment के साथ अपने Blog का Link Add करना का Option भी मिल जाएगा और आपको आसानी से 1 Backlink मिल जाएगा.

(B). जिस Site पर आप Comment करके Backlink बनाने वाले है अगर वो Site Blogger पर बनी हुआ है तो आपको वहां पर अपने Blog का लिंक Add करने का Option नही मिलेगा.

लेकिन अगर आपको वहां से बैकलिंक लेना है तो नीचे दिए गए Code को आपको Copy करके “https://www.yousite.com” की जगह अपनी Site का Link Add करना है ओर “Your Text” की जगह कुछ और लिखना Text लिखना है, जिसपे आप अपना Link लगाना चाहते है.

Code – <a href=”https://www.yoursite.com”>Your Text</a>

2.Guest Post करके –

एक High Quality Dofollow Backlink लेने के लिए आप किसी दूरी Website पर Guest Post भी कर सकते है जो Guest Posting को Allow करती हो. Guest Post का मतलब जेसे आप अपनी Blog के लिए Article लिखते है उसी तरह आपकी किसी दूरी Website के लिए अच्छा सा Article लिखना है जिसमे ज्यादा Information हो और Topic को अच्छे से Cover किया हुआ हो. बस आपको इसी तरह का Article आपको लिखना है और किसी High DA PA वाली Website पर उस Post को Publish करवाना है, ताकि वहां पर आपकी Basic Information कर साथ आपकी Website का Link दिया जा सके.

  1. Profile बनाके –

बहोत ऐसी Websites होती है जहाँ पर आप अपनी Profile Create कर सकते है ओर आप वहां पर आपको अपनी Website को Add करने का Option भी मिल जाता है

अधिकतर Profile Create करनी वाली Sites से आपको 100% Dofollow Backlink मिलता है, लेकिन कुछ से आपको No-follow Link भी मिलता है

दोस्तो इस तीन तरीको को Use करके आप अपने Blog/Website के लिए Backlink Create कर सकते है और अपनी Site की Ranking Search Engines में Improve कर सकते है.

ऐसे ही जानकारी के लिए मेरी website खोले  –  My Website – https://www.allthinks4u.in

29 COMMENTS

  1. धन्यवाद सर आप बहुत अच्छी तरह से बताना है आपका आर्टिकल में हमेशा Read करता हूं

  2. Hello Amit ji AAP ka yah article hamare liye bahut hi helpful hai Lekin agar ham Backlink nahi banaye to kyaa hamari site kabhi bhi rank nahi hogi? Ek baat or hamari hindi site Karate sikho ke liye free subscriptions plugin bhi bataye jisase ki jo log hamari site par aayen to wo ham se jud sake or jab ham new post kare to unke paas notification bhi jaye.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here