गूगल न्यूज़ में अपनी वेबसाइट कैसे जोड़े? [Submit Site to Google News]

11
Submit Site to Google News
Submit Site to Google News

गूगल न्यूज़ में अपनी वेबसाइट कैसे जोड़े? [Submit Site to Google News] Google News में अपनी Website कैसे Add करें हिंदी में ?  Google News Publisher में अपनी वेबसाइट कैसे Add करे और Google News Publisher में वेबसाइट कैसे Approval कैसे कमाए इस पोस्ट में बताया हु,

अक्सर देखा होगा गूगल पर सोशल टॉपिक या कोई अन्य कोई कीवर्ड सर्च करते हैं तो उस से रिलेटेड सबसे पहले न्यूज़ की वेबसाइट दिखाई जाती है,अब ये वेबसाइट वही दिखाई जाती है जिसे Google News Publisher का Approval मिल चूका होगा, News search engine के results में top के वेबसाइट दिखाते हो जो अपनी वेबसाइट को Trending News अपडेट करता रहता है और इन पर लाखों का traffic gain कर सकते हैं.

News search engine
News search engine

अगर आपका news website है और अपनी वेबसाइट के पोस्ट को google में ऐसे ही दिखाना चाहते है तो आये जानते है Google News Approval के लिए आपकी करना होगा. गूगल न्यूज़ से Real Traffic Generate Without SEO के कर सकते है,

Google News Publisher Guidelines In Hindi

Google News शुरु करने से पहले कुछ Guidelines जिनको Follow करते है तो आपका Google News वेबसाइटों Approval मिल जायेगा,

  • वेबसाइट पर Regularly Original Content Publish करना होगा Trending News से संबंधित.
  • पोस्ट का Titles ऐसा Select करे जो News को दर्शाता हो.
  • ContentLength कम से कम 300 Word का होना चाहिए.
  • आपकी वेबसाइट पर Google Adsense Approval होना चाहिए, अगर नहीं तो जानिए google adsense approval कैसे कराये 
  • News Website के लिए एक से अधिक Content Writers रखना होगा.
  • News Website पोस्ट से न्यूज़ से related image लगाये और अगर विडियो है आपका तो उसे ऐड करे,
  • अपनी वेबसाइट पर important Pages जैसे कि About Us, Contact Us, Support इत्यादि ज़रूर रखें.
  • Accelerated Mobile Pages (AMP) Plugin SITE में होना चाहिए, Website Responsive Design और फ़ास्ट लोडिंग जरुरी है.
  • Permalinks Google News में रखना allowed नहीं है. उदाहरण के लिए आप URLs में किसी भी Year का Number जैसे कि 2019, 2020 नहीं रख सकते. आपको /%postname%/ ही रखे,
  • Google Webmaster Tools (Google Search Console) में साईट verify करे, Google Webmaster Tool में वेबसाइट कैसे सबमिट करे जाने,

:- अधिक जानकारी के लिए  Google News की official guidelines  को भी ज़रूर पढ़ें:

 

गूगल न्यूज़ में अपनी वेबसाइट कैसे जोड़े? [Submit Site to Google News]

अपनी News वेबसाइट को Google News में submit करने के लिए सबसे पहले निचे दिए गए लिंक को फॉलो करे, इस Link पर जाइये और अपने Gmail Google Account के साथ sign in कीजिये. New publication site का title लिखे और आगे जाये, अब आपको अपनी वेबसाइट से related category ये सब भरे और सबमिट कर दे,

अपनी News Website को Google News के लिए submit करना
अपनी News Website को Google News के लिए submit करना

अब आपको पता चल गया होगा गूगल न्यूज़ में अपनी वेबसाइट को कैसे अप्रूवल कराएं और गूगल न्यूज़ में अपनी वेबसाइट को कैसे सबमिट करें

11 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here