Happy Republic Day 2018 | Republic Day Kya Hai

हर साल 26  जनवरी  भारत में ,  बहुत ही उत्साह से मनाया जाता हैं । खास करके , स्कूल , काॅलेज , जो भी Office workplace  होते हैं , दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति के द्वारा राजपथ पर झंड़ा फराया जाता हैं ।फिर 21  तोपों की सलामी दी जाती हैं , राष्ट्रगान गाया जाता हैं ।

आइए विस्तार से जानते है 26  जनवरी संपूर्ण भारत का उत्साह – वर्धक दिन क्यों है ।

26  जनवरी 1950  को भारत का संविधान लागू हुआ था । लेकीन हमारा देश जब 13  अप्रैल 1919  को जालियावाला बाघ की घटना में तो ‘जनरल डायर ‘  के नेतृत्व में अग्रेंजी फौज ने बूढे बेबस और लाचार बच्चों महिलाओं , तथा बूढ़े सहित सब लोगों को मार डाला था ।

यह घटना बहोत ही पिडादायक और दुखद घटना थी ।और इस घटना के बाद सभी लोगों के मन में आजादी की भावना जलने (होने ) लगी । और तो और सब लोग भारत के आजादी के लिए बलिदान देने को तैयार थे ! ।

स्वंतंत्रता सेनानियोम ने भी यह प्रतिज्ञा ली कि, ‘जब -तक भारत आजाद नहीं हो जाता आंदोलन इसी तरह चलता रहेगा ‘ ।

भारत देश के भगतसिंह , उघमसिंह जैसे क्रांतिकारियों भी आजादी के लिए  देश के प्रति 
आखिर तक लडते रहे । 

भारत देश 15  अगस्त  1947 को  आजाद हुआ ,  लगभग 2 वर्ष  11 महिने 18  दिनों के बाद  26  जनवरी 1950 को हमारी संसद द्वारा  भारतीय संविधान  सभा में जारी किया गया  /(  पास किया गया) । इस दिन को प्रति वर्ष  भारतीय लोग गणतंत्र दिवस रूप में मनाने लगे । 

पूरी तरह  भारत आजाद हो गया और भारत अब खुद पर ही राज कर रहा है ।
डॅा. भीमराव आम्बेडकर भारतीय संविधान के  अध्यक्ष थे । 

इसलिए 26  जनवरी यह दिवस बहोत ही भारत के लिए गौरवशाली दिन होता है । देश के आजादी के लिए लाखों लोगो के कुर्बानीयों के बाद देश को आजादी मिली । कई वीरों ने इस के लिए कुर्बानीयाँ दी है ।

कुछ सैनिकों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाते हैं । बहादुर बच्चों को पुरस्कार दिए जाते है । वीरता प्रदर्शित करने वाले सेना और पुलिस के जवानों को “वीरता पुरस्कार एंम पदक “प्रदान करते है । 

इसी तरह भारत के हर गाँवो , स्कूलों में बच्चों को पुरस्कृत किया जाता हैं । बहादुरी का ज्ञान भी सिखाया जाता है । और देश के सभी वीर-रूरषों के बहादुरी के किस्से सुनाए जाते हैं ।

और कुछ स्टुडेन्ट देश के आजादी के उपर भाषण तैयार करते है , तो कोई आजादी से रिलेटेड कार्यक्रम आयोजीत करते है । Republic-Day   पर कई प्रकार के कार्यक्रम छात्रोंद्वारा आयोजित किये जाते हैं । जिससे छात्रों और बच्चों में ज्ञान बढ सके ।

7 COMMENTS

  1. कोई समस्या नहीं है। आप निश्चित होकर एडसेंसे अप्प्रोवेल हेतु अपनी वेबसाइट भेजे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here