Best Photo Editing Software For Bloggers in Hindi 2018-19

PhotoScape : Free Photo Editing Software
Download Photoscape - free - latest version

नमस्कार दोस्तों आज मै आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लाया हूँ अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो ये पोस्ट आपके बहुत ही काम आने वाली है | क्यूंकि सभी ब्लॉगर को अपना आर्टिकल लिखने के बाद में उसमे कुछ Images लगाने होते है जो की उनके आर्टिकल से related हो ताकि इसके जरिये पढने वाले को आसानी से समझाया जा सके. Best Photo Editing Software For Bloggers PhotoScape : Free Photo Editing Software (Photo Editor) Download के लिए बताने वाला हु इस पोस्ट को अच्छे से पढ़िए

लेकिन नए ब्लोगेर्स को Images के बारे में पता नहीं होता और वो Google से images डाउनलोड कर के अपने पोस्ट में लगा देते है जो की सही नहीं है इसके लिए आप कुछ फ्री Images site का Use कर सकते है जैसे की Pixabay और Pexels यहाँ से आप फ्री Images अपने ब्लॉग के लिए डाउनलोड कर सकते है |

इसके अलावा कई बार हमे images को अपने हि

साब से Edit करना होता है जिसके लिए हमें Software की जरुरत होती है लेकिन हमे किसी ऐसे Software का पता नहीं होता सबको बस Photoshop के बारे में ही पता होता है लेकिन ये एक Paid software है  और इसे चलाना भी काफी मुश्किल है और तो और ये normal लैपटॉप और कंप्यूटर में काफी slow चलता है क्यूंकि इसका size काफी ज्यादा होता है |

 Photo Editor For Bloggers
Best Photo Editor For Bloggers

अगर दोस्तों ऐसे में एक फ्री और कम Size का Software मिल जाये तो कितना अच्छा होगा हमारे ब्लॉग के लिए तो आज मै ऐसे ही एक software के बारे में बताने वाला हूँ जिसका use बहुत सारे ब्लोग्गर्स कर रहे है | आप भी इसका इस्तेमाल कर के अपने काम को आसान बना सकते है तो चलिए जानते है इस software के बारे में इसका नाम है Photoscape इससे आप आसानी से Images edit कर सकते है और अपने जरुरत के हिसाब से बना सकते है.

Photoscape के फायदे

  • यह सिर्फ 20 Mb का है जिससे आपके normal से Pc और laptop में भी आसानी से Work करता है |
  • Images को edit करना बहुत ही आसान जी हां दोस्तों यह इस्तेमाल करना काफी आसान है यह Photoshop के भाँती बिलकुल मुश्किल नहीं है |
  • इसमें आप ना सिर्फ images edit कर सकते हु बल्कि इसमें और भी कई Features है जैसे Gif बनाना Collage बनाना इसके अतिरिक्त इसमें और भी कई Option है |
  • इसमें आप अपने ब्लॉग के लिए लोगो भी Desgine कर सकते है
  • सबसे बड़ी बात की यह बिलकुल फ्री है आप इसे फ्री में Download कर के इस्तेमाल कर सकते है |

नोट :- यह Software सिर्फ PC और Laptop के लिए उपलब्ध है |

Photoscape Download कैसे करे

यह Software download करना बहुत ही आसान है तो चलिए मै बताता हूँ आपको यह कैसे Download करना है |

free photo editor for bloggers
best free photo editor for bloggers

सबसे पहले अपने browser में जाये और Search bar में लिखे Download  Photoscape फिर आप इमेज में देख सकते है और उस site पर क्लिक करे | इसके अतिरिक्त आप सीधा भी इनकी साइट photoscape.org को ओपन कर सकते है |

Site पर जाते ही आपको ऐसा Interface दिखेगा जैसा की इमेज में दिखाया गया है आप यहाँ से Photoscape download कर सकते है Download करने के बाद आप इसे आसानी से Install कर के इस्तेमाल कर सकते है | इसे सिखने के लिए Youtube पर एक दो विडियो देख ले बस इतने में ही आप इसमें एक्सपर्ट हो जायेंगे |

best photo editing software for pc free download
best photo editing software for beginners

दोस्तों उम्मीद है ये पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी ये जो उपर आप images देख रहे है इन्हें भी Photoscape के माध्यम से हाईलाइट किया गया है आप में से कई लोग इसे पहले से ही इस्तेमाल करते होंगे और कई लोगो को इसके बारे में अभी पता लगा होगा तो दोनों तरह के लोग नीचें Comment कर के जरुर बताना की कौन पहले से Use कर रहा था और किसे अब पता लगा.

मेरे बारे में :- मेरा नाम पंकज है और मै एक जोक्स और स्टेटस की site चला रहा हूँ जिसका नाम Pagalpantikihadd.com है | क्यूंकि मुझे मेरे ब्लॉग में ऐसी बहुत सी Images बनानी होती है तो मुझे इसके बारे में पता है  इसलिए मैंने आपको इसके बारे में बताने के लिए Allhindimehelp.com का सहारा लिया क्यूंकि इस site को बहुत से लोग पढ़ते है तो मुझे मेरे जानकारी को अधिक से अधिक लोगो को बताना था | इसके लिए मै allhindimehelp.com का तह दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ

ये पोस्ट पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ऐसी ही जानकारी पाने के लिए इस ब्लॉग पर Visit करते रहे |

36 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here