Interesting Facts of Google in Hindi | गूगल के बारे में रोचक तथ्य?

Interesting Facts about Google
Amazing Facts about Google in Hindi

आज की इस पोस्ट में मै आपको कुछ गूगल की ट्रिक्स बताने वाला हूँ जिन्हें आप शायद ही जानते हो की गूगल के बारे में रोचक तथ्य – Interesting Facts about Google पर ऐसा कुछ भी हो सकता है जो की बहुत ही मजेदार है तो देर न करते हुए हम अपनी इस ट्रिक की तरफ बढ़ते है,

Contents

Interesting Facts of Google in Hindi | गूगल के बारे में रोचक तथ्य

amazing facts in hindi about google. about google in hindi, google ki rochak baate. google kis desh ki company hai, google magic tricks secrets. गूगल पर कुछ इस तरह से कीवर्ड सर्च किए जाते हैं इनमें से कुछ उस टूल्स के बारे में बताया हूं. इस पोस्ट को अच्छे से पढ़िए आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और जानने को कुछ नया,

My Timeline

ये गूगल का वह फीचर है जो आपके बहुत काम आने वाला है इसके लिए आपको अपने chrome browser में जाना है और my timeline लिख के search करना है आपके search करने पर आपके सामने Google maps timeline लिखा show होगा आप यहाँ पर क्लिक करे जब यह open होगा तो आपने तारीख डालनी है तारीख डालने के बाद आपको वो सारा data show होगा की आप उस तारीख का कहा कहा गये थे है न दोस्तों मजेदार ट्रिक लेकिन याद रहे इसके लिए आपको पहले से ही अपने browser में अपनी Gmail i.d से log in होना होगा |

My Activity

ये ट्रिक भी उपर वाले ट्रिक की तरह है इसमें आपको जगह नहीं आपको यह दिखेगा की अपने अपने फ़ोन में क्या क्या Activity की है इसके लिए आपको My activity लिख के search करना है आपको फिर Welcome to my activity दिखेगा उसके बाद अपने उस पर क्लिक करना है और फिर आप देख सकते है की फ़ोन में क्या क्या activity की गयी है फिर चाहे अपनी browser की history क्यों ना clear कर  रखी हो आपको यह सब दिखेगा लेकिन आप यहाँ से भी my activity delete कर सकते है.

Google in 1980

क्या अपने कभी 1980 का गूगल देखा है नहीं देखा होगा अपने अगर आप देखना चाहते है तो देर किस बात की आप इसे अब भी देख सकते है इसके लिए आपको google.com पर जाना है बस आपको google in 1980 लिख के I’m feeling lucky पर क्लिक कर देना है बस आपके सामने 1980 का गूगल आ जायेगा आपको यकीन नहीं होगा की गूगल पहले कैसे था और अब कैसे हो गया |

Do a barrel roll

ये गूगल की एक बड़ी ही मस्त ट्रिक है जिसमे आप देखेंगे के गूगल का पेज एक बार पूरा ही 360 डिग्री पर घूम जायेगा इसे करने के लिए आपको बस अपने गूगल में जाना है और वहां लिखना है do a barrel roll बस आपको ये लिखते है search पर क्लिक करना है जैसे ही आप search पर क्लिक करेंगे आप देखेंगे की गूगल पूरा 360 डिग्री घूम जायेगा |

Google Gravity

ये ट्रिक भी काफी अच्छी है आप अपने दोस्तों को दिखा के उन्हें हैरान कर सकते है दोस्तों Gravity के बारे में तो आप जानते ही होंगे आप ये Gravity अपने गूगल में भी देख सकते है ऐसा करने के लिए आपको गूगल में जाना है और टाइप करना है google gravity और इसके बाद आपको I’m feeling lucky पर क्लिक करना है ऐसे क्लिक करते ही आप देखेंगे के गूगल का सब कुछ नीचे गिर गया जिन्हें आप उठा के इधर उधर फेक भी सकते है ये सच में बड़ा मजेदार है |

Google Underwater

अगर आप गूगल को पानी में देखना चाहते है तो बस आपको अपने गूगल में जाना है google underwater लिख के I’m feeling lucky पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आप गूगल को पानी में तैरता पाओगे और इसमें आप कुछ भी search कर कर सकते है |

Zerg rush

यह एक गेम है जब आप गूगल में जा के Zerg rush लिख के search करेंगे तो आप देखंगे की आपके गूगल पेज पर जो Sites का data होगा उपर से कुछ बुलबले से गिरेंगे जो की इस data का मिटाते जाते है आपको इन्हें बचाना होगा इन्हें बचाने के लिए आप उन बुलबुलों पर क्लिक कर के उन्हें मार सकते है तो है न मजेदार गेम जब आप कहीं फ्री हो तो आप इसे खेल के अपना टाइम पास कर सकते है |

Google snake

यह भी एक गेम है नाम से ही पता लग गया होगा की ये Snake वाली गेम है जब आप google snake लिख के I’m feeling lucky पर क्लिक करेंगे तो गेम स्टार्ट हो जाएगी जिसे आप अपने keyboard की button से आसानी से खेल सकते है |

Google Pacman

ये गेम तो मेरी Favourite है इसे अपने भी बचपन में खेला ही होगा इसे खेलने के लिए आपको search में लिखना है google pacman और इसके बाद आपको के I’m feeling lucky पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने गेम आ जाएगी जिसपे क्लिक कर के आप खेल सकते है |

Google zipper

ये ट्रिक करने के लिए आपको गूगल में जा कर google zipper लिखना है और I’m feeling lucky पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने गूगल Zip में आ जायेगा मतलब की चैन जैसे की हमारी पैंट में होता है जिसे की आप खोल सकते है |

Google guitar

ये ट्रिक भी करने के लिए बाकि ट्रिक्स की तरह इसमें आपको google guitar लिख के I’m feeling lucky पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने guitar आ जायेगा जिसे आप बजा सकते भी सकते है |

Google rainbow

इस ट्रिक से आपका गूगल colourful rainbow में बदल जायेगा इसके लिए भी आपको बस दूसरी ट्रिक्स की तरह ही गूगल search में google rainbow लिख के I’m feeling lucky पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपका गूगल एक rainbow में बदल जायेगा |

Proper keyword

अगर आप किसी Proper keyword को search करना चाहते है तो आप inverted अथवा quotation mark “ “ इस्तेमाल कर सकते है इससे आपको वही रिजल्ट दिखेगा जो अपने quotation mark में लिखा होगा उदाहरण के लिए “your keyword” search करना है | कई बार गूगल हमे कुछ मिलते जुलते रिजल्ट भी दे देता है तो इस ट्रिक से आपको वही रिजल्ट दिखेगा जो अपने Proper keyword सर्च किया होगा यह बहुत ही उपयोगी ट्रिक है |

नोट –  दोस्तों ये सारी ट्रिक्स laptop पर की गयी है ये ट्रिक्स आपको  मोबाइल पर करने के लिए आपको अपने browser का desktop version को enable करना होगा लेकिन हा दोस्तों इनमे से कुछ ट्रिक्स मोबाइल पर काम नहीं करती है |

आपका ये पोस्ट पढने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ऐसे ही अच्छी अच्छी जानकरी के लिए आप Allhindimehelp पर पढने आते रहिये आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट्स में जरुर बताना

मेरे बारे में à दोस्तों मेरा नाम पंकज है और मै अभी एक जोक्स और स्टेटस की site पर काम कर रहा हूँ जो की www.pagalpanitkihadd.com है मुझे Allhindimehelp पर लिखने का Amit Sir ने मौका दिया जिसके लिए मै उनका बहुत बहुत धन्यवाद करता हूँ |

25 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here