Top 5 Powerful SEO Tips || Blog Ko Google Me Rank Kaise Kare

Feedback What Is SEO / Search Engine Optimization
Top 5 Powerful SEO Tip

यह SEO Tips Beginners के लिए हैं जो blogging कि दुनिया में नए हैं. सही मायने में जो नए bloggers होते हैं उन्हें पता नहीं होता कि अपने blog को ज्यादा से ज्यादा आगे तक कैसे लेकर जाये और ज्यादा से ज्यादा visitore तक कैसे पहुचाएं . जब इन नए bloggers के blog पर readers नहीं आते तो वे tension में आ जाते है कि अपने blog पर visitors क्यों नहीं आ रहें हैं और वे blogging छोड़ने लगते है या फिर blogging को बोरिंग समझने लगते हैं . Apni Website Ko Google Me Kaise Rank Kare Hindi Me Janiye पोस्ट को अच्छे से पढ़े?

4 महत्वपूर्ण पोस्ट जरुर पढ़े

 

Blogging एक एसा Career है जिसे आप freedom ( आजाद ) रहकर कर सकते हैं . तो tension मत करो सभी success होंगे और blog से पैसा भी कमाएंगे . हम जैसे bloggers आपकी help करने के लिए मौजूद हैं . तो dear मै आपको इस post में ऐसे top 5 powerful SEO tips के बारें में बताऊंगा जिसकी help से आप blog content को google के first page पर rank करा सकते हैं .. Hello dear मैरा नाम Mukesh Saini है और मै Indiametech.net का founder हु जहाँ परBlogging, SEO, Adsense, Make Money और इसके अलावा बहुत कुछ जानकारी हिंदी में देता हूँ . 

 

Contents

Top 5 Powerful  SEO tips

 #1. Content पर Focus करेंContent blog के लिए बहुत मायने रखता हैं . आप अपने post content पर focus कीजिये कि आप readers को क्या बताना चाह रहें है. आप जब भी कोई content लिखे उसे unique और attractive लिखे ताकि कोई readers आपके content को read करे तो आपका fan बन जाये और आपके content को वो अपने friends तक शेयर करें . आप किसी भी तरह से अपने post content को quality का बनायें .
 एक बात और कहना चाहूँगा कि आपके content clean और long होना चाहिए. मतलब यह कि content कि length लगभग 600+ होनी चाहिए , अगर आप google के first page पर rank करना चाहते है तो क्योकि google हमेशा clean और quality content को पसंद करता हैं . Quality content कि विशेषताएं ;

  1. Quality content कि विशेसतायें
  2. Unique और Original होना चाहिए
  3. Content proper Headings और bullets list के साथ होना चाहिए
  4. Grammar और spelling mistakes नहीं होनी चाहिए
  5. content लम्बा होना चाहिए
  6. Useful और Informative होना चाहिए .

  #2. Optimize your title tag and your meta description


यह blog seo के लिए बहुत ही important हैं . आप अपने blog के title , tag और meta descriptionको optimize कीजिये . आप अपनी post के title में keywords का use कीजिये और साथ ही meta डिस्क्रिप्शन में भी keywords डालिए .


 #3. Google Search Console

यदि आप अपने blog को google के search result में दिखाना चाहते है तो आपको अपने blog को google search console में submit करना होगा . यह करना बहुत ही important है क्योकि google को तभी पता चलेगा कि आपका भी कोई blog या site हैं .

 #4. Use Google Trends

अगर आपको अपने blog को तेजी से rank कराना है तो google trends का use करिए . Google trends में आपको पता चल जायेगा कि लोग ज्यादा किस topic को search कर रहें हैं . यहाँ पर आप अपनी category सेलेक्ट कर सकते है जिस topic पर आपका blog हैं . google trends आपकी बहुत help करेगा आपके blog को google में first page पर rank कराने के लिए . 


#5. Create Backlinks

हाँ पर बात आती है backlinks की, तो आप backlinks भी बनाइये. आप backlinks बनाने के लिए popular blogs पर comment कीजिये और साथ ही  साथ guest posting भी कीजिये . इससे आपको high – quality backlinks  मिलेंगे . जितने quality backlinks आपके blog के होंगे उतना ही आपका blog google में high rank होगा और readers भी आयेंगे . 

#6. Social Sharing

आप अपने post को ज्यादा से ज्यादा social sites पर शेयर कीजिये . इन social sites में Facebook, Twitter, Instagram, Linkdin आदि सामिल हैं,

 तो dear मै आशा करता हूँ कि हमारी ये top 6 seo tips आपको पसंद आई होगी .अगर आपके मन में कोई विचार हो तो उसे आप comment करके पूछ सकते हैं. YouTube चैनल से जुड़े

27 COMMENTS

  1. Amit Bhai Bura Mt maanna Jo Aapko Maine Guestpost Bheji Thi Plz Use Post Na Kare Qnki Mai Wo Guestpost "Supportmeindia" Founder JummeDin Sir Ko De Di Hai Wo Post Karne Wale Hai. And Thnq Mai Koi Dusri Post Aapko Wordpad Me Save Kar Ke Bhejunga.
    Thnq

  2. sir apne https blogger me lagane ke bare me bataya hai , to kya uske bad site ko fir se veryfi karana padega kya ? aur reveryfi , google search consol me kaise karaye .. plc sir tell me

  3. Amit bhai jo baat Mukesh Saini ji ne kaha woh to kitaabi hai. Clean aor Unique kise kahte hai.? Jo bhi log lihte hain woh unique hi hotaa hai, kiyon ki woh uski pasand hoti hai. Zaroori nahi ki tammam logon ko tammam baaten pasand aa hi jaye.Mujhe lagtaa hai ki log apni pasand ki chiz dhoondh hi lete hain. Koi na koi aap jaisaa mil hi jaataa hai.
    Is liye main to kahoongaa ki bhaai apne dil ki suno kisi ki naqal na karo tumhara dost tumhen mil hi jayega.? Yani kiye jaoo koshish.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here