Copyright Free Image Download Kaise Kare (Full Information)

21
Copyright Free Image Download Kaise Kare
Copyright Free Image Download Kaise Kare

अगर आप Google Image का इस्तेमाल करते है Image को डाउनलोड करने के लिए | तो आपको Copyright का Issue की समस्या होती होगी | आज हम आपके साथ में Google Image ko Copyright free kaise Download kare.इसके बारे में बतायगे |  ज्यादातर लोगों को जब भी कोई इमेज को डाउनलोड करना होता है तो वह गूगल इमेज का ही इस्तेमाल करते हैं गूगल पर हर तरह की इमेज Available है लेकिन उस में से बहुत से इमेज Copyright होते हैं इसलिए हमें डाउनलोड करते समय इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि हम Copyright Image को डाउनलोड नहीं करना है |Copyright Free Image Download Kaise Kare,

इसी बात को ध्यान में रखकर आज हम आपके साथ में इस पोस्ट को साझा कर रहे है ताकि आप गूगल इमेज की मदद से Bina Copyright Image को डाउनलोड कर सके और फिर अपने ब्लॉग या फिर आप किसी अन्य प्रोजेक्ट के लिए भी उसे काम में ले सकते हैं,

बहुत से न्यू ब्लॉगर इसके बारे में पता नहीं होता है वह डायरेक्ट गूगल से इमेज को डाउनलोड करके अपनी वेबसाइट के अंदर इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से उन्हें कॉपीराइट का सामना करना पड़ सकता है मतलब गूगल आपकी पूरी पोस्ट को ही कॉपीराइट समझ लेता है और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी डाउन हो सकती है |

लेकिन अगर आप हम जो आपको यह Method बता रहे थे उसका इस्तेमाल करते हैं तो आप गूगल से बिना कॉपीराइट इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं और आप अपने वेबसाइट के अंदर भी उसका इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर सकते हैं, 

Copyright Free Image Download Kaise Kare

आप गूगल इमेज से बहुत सरल तरीके से बिना Copyright image को डाउनलोड कर सकते है निचे आपको बहुत विस्तार से बताया गया है |

 

1.सबसे पहले आप New Tab को open करें उसके बाद में गूगल इमेज को open करने के बाद में जिस भी इमेज को डाउनलोड करना चाहते है उसे नाम लिखे | उसके बाद में आपको उस से संबम्धित बहुत से रिजल्ट मिलेगे | आपको वहा पर Right Side में Tools को option मिलेगा | यह पर क्लिक करने open करे |

 

Copyright Free Image Download Kaise Kare

Copyright Free Image Download Kaise Kare
Copyright Free Image Download Kaise Kare

2.open करने के बाद में वहा पर बहुत से option मिल जायगे | वहा पर आपको बहुत से option मिलेगे | उसमे से एक option Usage Right का भी होगा | आपको उसे open करना है उसके बाद में Labeled for reuse with modification पर क्लिक करना है फिर आपको सिर्फ बिना copyright image ही मिलेगे |

Copyright Free Image Download Kaise Kare

21 COMMENTS

  1. sir mere website per ads show nahi horha hai 1 june se or mail aya hai adsense se ki improvement to your google adsense kya karu sir kuch samjh nahi araha please help

  2. Copyright FREE images तनाव के बिना इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन स्रोत को उचित श्रेय दिया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here