High Quality Backlinks Kya Hai? बैकलिंक कैसे बनाते है | 

High Quality Backlinks Kya Hai
High Quality Backlinks Kya Hai

High Quality Backlinks Kya Hai? बैकलिंक कैसे बनाते है |  High Quality Backlinks Kya Hai? इसके अलावा सबसे पहले हम आपको यह बताएंगे, कि बैकलिंक क्या है? और क्यों इसकी जरूरत होती है किस प्रकार से हम इसकी मदद से अपनी वेबसाइट को रैंक करवा सकते हैं यह सारी जानकारी इस पोस्ट में देने जा रहे है | 

आज की यह पोस्ट उन लोगों के लिए काफी ज्यादा उपयोगी है जो कि एक वेबसाइट को रैंक करवाना चाहते हैं और उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि बैकलिंक क्या होता है? तो हमारी यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी हम चाहेंगे कि हमारी इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंतिम तक ध्यान से पढ़ें | 

क्योंकि हम इस पोस्ट के नीचे आपको बताने जा रहे हैं कि High Quality Backlinks Kya Hai  इसके अलावा यह भी बताएंगे, कि कैसे आप बैकलिंको बना सकते हैं और बैकलिंक को बनाते समय किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है यह सारी जानकारी इस पोस्ट में नीचे प्रदान करने वाले हैं | 

इसके अलावा यह भी जानेंगे कि बैंकलिंक कितने प्रकार के होते हैं और अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक बनाना चाहते हैं तो आपको कौन से बनाने चाहिए और उससे आपकी वेबसाइट पर किस प्रकार से फर्क पड़ेगा यह भी हम इस पोस्ट में बात करेंगे | 

सर्च इंजन हमारी वेबसाइट को High Quality Backlink के माध्यम से ही रैंक करता है और अगर आप पहली बार अपनी वेबसाइट को बना रहे हैं तो High Quality Backlink के बारे में आपको जानना चाहिए जिससे कि आप अपने वेबसाइट को रैंक करवा पाएंगे |

Backlink Kya Hai? 

इसे अगर सरल तरीके से आपको हम समझ आए तो जब भी कोई एक वेबसाइट दूसरी वेबसाइट को लिंक ट्रांसपोर्ट करती है तो उसे SEO की भाषा में बैकलिंक कहां जाता है इसके माध्यम से किसी भी वेबसाइट को जल्दी से रैंक करवाया जा सकता है | 

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैकलिंक दो प्रकार के होते हैं हम नीचे आपको इन दोनों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे लेकिन फिलहाल आपके लिए जानना जरूरी है कि बैकलिंक दो प्रकार के होते हैं | अगर आप भी अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक बनाना चाहते हैं तो वह भी आप काफी अलग-अलग प्रकार से बना सकते हैं हम इसके बारे में भी आपको नीचे विस्तार से बताएंगे कि कैसे आप बैकलिंक को बना सकते हैं | 

बैकलिंक कितने प्रकार के होते हैं? 

यहां पर हम बताना चाहेंगे कि बैकलिंक दो प्रकार के होते हैं DO FOLLOW BACKLINK और दूसरा होता है NOFOLLOW BACKLINK |

DO FOLLOW BACKLINK

इस प्रकार का बैक लिंग काफी ज्यादा उपयोगी होता है गूगल और दूसरे सर्च इंजन भी इसी बैटलिंग को CRAWL करते हैं और सभी सर्च इंजन लगभग इसी बैकलिंक को ध्यान में रखकर आपकी वेबसाइट को रैंक करते हैं, इसके अलावा आपकी वेबसाइट को गूगल और दूसरी वेबसाइट के द्वारा CRAWL करने में भी काफी ज्यादा आसानी होती है आपकी वेबसाइट का DA PA भी इसकी वजह से बढ़ता है और कुल मिलाकर आपकी वेबसाइट की SEO बेहतर होती है |

NO FOLLOW BACKLINK 

दूसरा NO FOLLOW BACKLINK होता है इसका SEO के नजरिए से कोई भी ज्यादा महत्व नहीं है अगर आप इसे अपनी वेबसाइट पर बना भी लेते हैं तो भी आपकी वेबसाइट ना तो रैंक होगी और ना ही कोई ट्रैफिक आ पाएगा, क्योंकि गूगल और दूसरे सर्च इंजन इसे CRAWL नहीं करते हैं | लेकिन अगर आप यह बनाते हैं तो इसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट पर कुछ ट्राफिक जरूर प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा NO FOLLOW BACKLINK को बनाना भी काफी ज्यादा आसान होता है सिर्फ आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर के कमेंट भी करते हैं तो भी आप काफी आसानी से इसे बना सकते हैं |

High Quality Backlinks Kya Hai?

अभी हम यहां पर बात करते हैं कि High Quality Backlink Kya Hai? और क्यों आपको अपनी वेबसाइट के लिए इस प्रकार के बैकलिंको बनाने की जरूरत है यह सारी जानकारी नीचे हम विस्तार से प्रदान करने वाले है |

इसे अगर हम सरल तरीके से समझे तो उस प्रकार के बैकलिंक जोकि किसी बड़ी वेबसाइट से आप को दिए जा रहे हैं जैसे कि अगर किसी वेबसाइट पर एक महीने का लाख का ट्राफिक आ रहा है और उसके जरिए अगर आपको कोई बैकलिंक मिलता है तो उसे High Quality Backlink कहां जाता है | 

अगर आप अपनी वेबसाइट को काफी ज्यादा जल्दी रैंक करवाना चाहते हैं तो उसके लिए High Quality Backlink को बनाने की जरूरत होती है अगर आपको कुछ ही इस प्रकार के बैकलिंक को बना लेते हैं तो आप काफी जल्द ही अपनी वेबसाइट को रैंक करवा पाएंगे | 

High Quality Backlinks kaise banaye?

हम यहां पर अभी आपको बताना शुरु करते हैं कि किस प्रकार से आपको अच्छे बैकलिंक को अपनी वेबसाइट के लिए बना सकते हैं हम नीचे सभी तरीकों के बारे में एक-एक करके विस्तार से आपको जानकारी प्रदान करने जा रहे है | 

PUBLIC GOOD CONTENT

सबसे आसान तरीका होता है अपनी वेबसाइट पर बैकलिंक बनाने का कि आप काफी अच्छा कंटेन अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करें, जब आप अपनी वेबसाइट पर काफी अच्छा कंटेंट को पब्लिश करेंगे तो दूसरी वेबसाइट भी आपके साथ में बैकलिंक बनाना शुरु कर देगी और आपको कोई भी करने की जरूरत नहीं होगी | 

हर एक को वेबसाइट आपके कंटेंट के साथ में लिंक होना चाहिए और वह खुद ही अपनी वेबसाइट पर आपकी कंटेन का लिंक प्रदान कर देंगे जिससे कि आपको बिना कुछ किए काफी अच्छे बैकलिंक बना पाएंगे | 

GUEST POST 

दूसरा सबसे आसान तरीका होता है कि आप किसी दूसरी वेबसाइट के लिए गेस्ट पोस्ट लिखना शुरु कर दे इंटरनेट पर ऐसे बहुत से BLOG आपको मिल जाएंगे, जो कि गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट करते हैं आप किस विषय के ऊपर बैकलिंक बनाना चाहते हैं उस विषय से संबंधित ब्लॉग को सेलेक्ट कर सकते हैं | 

आप अपने विषय से संबंधित सभी ब्लॉग की सूची बना जो कि गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट करते हैं फिर उन पर एक-एक करके आप गेस्ट पोस्ट करना शुरू कर सकते हैं आप अच्छा कंटेंट लिखकर सबमिट करवा दे | 

PAID SERVICE

इसे तरीका हमारा यह है कि अगर आप गेस्ट पोस्ट या फिर अच्छा कंटेन नहीं लिख सकते और आपके पास में इतना समय नहीं है तो आप इंटरनेट पर FREELANCE SERVICE का उपयोग कर सकते हैं इसके माध्यम से आप कुछ पैसे खर्च करके अपनी वेबसाइट के लिए अच्छे बैकलिंक बना सकते हैं |

इंटरनेट पर सर्च करेंगे, तो आपको काफी अच्छी फ्रीलांसर वेबसाइट मिल जाएगी, जहां पर आप को सबसे पहला अकाउंट बनाने की जरूरत है और उसके बाद में आप अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक बनाने का ऑर्डर दे सकते है | 

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि High Quality Backlink Kya Hai? इसके अलावा हमने यह भी बताया आपको की बैकलिंक कितने प्रकार के होते हैं और किस प्रकार से आप अपनी वेबसाइट के लिए अच्छे बैकलिंक को बना सकते हैं यहां पर हमने सभी विषय के ऊपर आपको बिल्कुल विस्तार से जानकारी प्रदान की है | 

4 COMMENTS

  1. आपके द्वारा जो जानकारी दी गई है वो काफी महत्वपूर्ण है और उपयोगी है इससे लोगो को बहुत जानकारी मिलेगी backlink के बारे मे और मुझे इस पोस्ट से काफी जयादा जानकारी प्राप्त हुई है. शक्रिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here