20 Best Hindi Blog List 2022 – हिंदी में जानकारी |

3
20 Best Hindi Blog List 2022
20 Best Hindi Blog List 2022

20 Best Hindi Blog List 2022 – हिंदी में जानकारी | Top 20 Best Hindi Blog Site List 2022, अगर आप हिंदी ब्लॉगिंग करने की सोच रहे हैं या फिर आप ब्लॉगिंग में थोड़ी बहुत भी दिलचस्पी रखते हैं तो आपके मन में एक सवाल तो जरूर आया होगा कि भारत के सबसे लोकप्रिय हिंदी ब्लॉगर कौन से है? और अगर आप इसका जवाब जानना चाहते हैं तो हम इस पोस्ट में आपको 20 Best Hindi Blog List 2022 के बारे में बताने जा रहे है |

हम यहां पर इस पोस्ट में आपको भारत के सबसे ज्यादा लोकप्रिय 20 हिंदी ब्लॉगर के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे जहां पर हम बताएंगे, कि ब्लॉग के फाउंडर कौन है इसके अलावा ब्लॉग को कब शुरू किया गया इसके साथ हम जानेंगे कि किस विषय के ऊपर ब्लॉग बना हुआ है जिससे कि आपको उसके बारे में संपूर्ण जानकारी बिल्कुल विस्तार से मिल पाएगी |

आज के समय में अगर हमें हिंदी में किसी भी प्रकार की जानकारी की जरूरत होती है तो हम हिंदी ब्लॉग को ओपन कर लेते हैं और वहां से किसी भी विषय के ऊपर हम विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लेते हैं |

Contents

20 Best Hindi Blog List 2022 – हिंदी में जानकारी |

नीचे हम यहां पर आपको 20 सबसे लोकप्रिय हिंदी ब्लॉग के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे जहां पर हम आपको बताएंगे कि किस कैटेगरी पर बने हुए हैं इसके अलावा गूगल में रैंकिंग कैसी है और भी काफी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करेंगे,

HindiBlogger.com

वेबसाइट के founder राहुल यादव जी हैं। राहुल जी ने Blogging के इंडस्ट्री में अपना पहला कदम वर्ष 2015 में रखा और
फिर कई उतार-चढ़ाव देखने के बाद आखिरकार इन्हें सफलता आखिर में मिल ही गई। आज के समय में राहुल जी कई
सारी वेबसाइटों के मालिक हैं और उनमें से कुछ इस प्रकार है, Rahuldigital.ORG, Rasbhari.com, Hindiblogger.com & many more blogs.

फाउंडर / ओनर –  राहुल यादव जी
ब्लॉग सुरु किया –  2015 में
टॉपिक – Blogging, top 10, how to, tech ,Make money and many more
आय के स्रोत – Adsense+Sponsored+Affiliate
एलेक्सा रैंक – 26,132
डोमेन ऑथोरिटी (DA) – 40/100
पेज ऑथोरिटी (PA) – 45/100
मासिक आय – $ 1500 / month लगभग

ComputerHindiNotes.Com

अगर आप हिंदी में कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है हिंदी ब्लॉग के संस्थापक आशीष विश्वकर्मा है और इसकी शुरुआत से उन्होंने जून 2017 में की थी |

अगर रैंकिंग की बात करें तो यह वेबसाइट 94 हजार (Alexa Ranking) की सूची पर रह कर रही है क्योंकि काफी ज्यादा अच्छी है हम यहां पर आपको जो डाटा बता रहे हैं वह सितंबर में लिया गया था |

Hindime.Net

Hindime.Net ब्लॉग पूरी तरीके से टेक्नोलॉजी पर आधारित है जिसका मूल उद्देश्य है डिजिटल भारत को आगे बढ़ाना और टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारियों को सरल तरीके से पोस्ट के माध्यम से साझा करना  है |

इस ब्लॉग को फरवरी 2016 में शुरू किया गया था और आज के समय में हिंदी ब्लॉग में सबसे बड़ा नाम में से एक है जहां पर संस्थापक की बात करें तो चन्दन है इसके अलावा इस ब्लॉग के 2 सह-संस्थापक भी है जिनका नाम प्रभंजन और सबीना है इस ब्लॉग की Alexa Ranking 7603 है |

MyBigGuide.Com

इस ब्लॉग के माध्यम से आप और टेक्नोलॉजी और वेबसाइट की SEO से संबंधित हर एक महत्वपूर्ण विषय के ऊपर जानकारी प्राप्त कर पाएंगे इस वेबसाइट की शुरुआत जून 2014 में की गई थी और आज भी यह भारत की हिंदी ब्लॉग में सबसे ऊपर है |

Abhimanyu Bhardwaj इस ब्लॉग के संस्थापक है और 2016 से लेकर अभी तक वही इस ब्लॉग को नियंत्रित कर रहे हैं इस ब्लॉग में सिर्फ आपको पोस्ट ही देखने को नहीं मिलेगी इसके अलावा इसमें वीडियो और दूसरी बड़े से संबंधित काफी सामग्री यह ब्लॉग प्रदान करते हैं Alexa Ranking के सितंबर के डाटा को देखा जाए तो 87,614 पर Rank कर रही है |

MyHindi.Org

इस ब्लॉग के संस्थापक नीरज वर्मा है जब नीरज वर्मा ने इस ब्लॉग को शुरू किया था तब उन्होंने सिर्फ इसी मकसद से शुरू किया था कि इस ब्लॉग के माध्यम से नई जानकारियों को लोगों तक आसान भाषा में पहुंचाया जा सके |

इस ब्लॉग को 2013 में शुरू किया था 9 सितंबर के Alexa Ranking Data को ध्यान में रखें तो इस ब्लॉग की रैंकिंग 387,769 है |

Techyukti.Com

इस ब्लॉग की शुरुआत सतीश कुमार के द्वारा की गई थी सतीश ब्लॉग को इसलिए शुरू करने का फैसला किया क्योंकि वह टेक्नोलॉजी को सरल भाषा में सभी के साथ में साझा करना चाहते थे, इसके अलावा एक यूट्यूब चैनल भी है जहां पर भी वह टेक्नोलॉजी के बारे में काफी जानकारियों के वीडियो के माध्यम से साझा करते है |

इसरो की शुरुआत 2 जनवरी 2016 को की गई थी अगर इस वेबसाइट के रैंकिंग की बात करें तो अलेक्सा रैंकिंग के मुताबिक कर 10 सितंबर तक 41,674 है जो कि काफी अच्छी रैंकिंग मानी जाती है |

MyHindi.org

इस वेबसाइट के संस्थापक निलेश वर्मा है निलेश वर्मा ने इससे ब्लॉक को ध्यान में रखते हुए शुरू किया था कि वह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को आसान तरीके से लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर पाएंगे, जहां पर नीलेश अपने ब्लॉग के माध्यम से काफी जानकारियों को विस्तार से समझाने में सफल रहे हैं |

यहां पर हम बता दें कि इस ब्लॉग की शुरुआत अगस्त 2013 में की गई थी इसके अलावा अगर Alexa Ranking की बात करें तो 387,769 है जो कि काफी अच्छी है और हर महीने इस वेबसाइट पर हजारों लोग जानकारियां प्राप्त करने के लिए आते हैं |

SupportMeIndia.com

अभी हम आपको जो वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं वह seo और ब्लॉगिंग से संबंधित है अगर आपको ब्लॉक इन सीखनी है तो हम जितने भी नीचे वेबसाइट के बारे में बात कर रहे हैं वह सभी आपके लिए बहुत उपयोगी है |

इस ब्लॉग को अक्टूबर 2015 में शुरू किया था इसके संस्थापक जुमदीन खान है इसके अलावा इलेक्शन रैंकिंग की बात करें और हम जो आपको रैंकिंग बताने जा रहे हैं वह 10 सितंबर को लिए गए डाटा को ध्यान में रखकर बनाई गई है जहां पर इसकी रैंकिंग 26,840 है |

Hindimehelp.com

इस ब्लॉग के संस्थापक मोहित कुमार है जो कि काफी लंबे समय से ब्लॉगिंग कर रहे हैं इस ब्लॉग की शुरुआत सितंबर 2014 में की गई थी और आज भी या भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय ब्लॉग में से एक है |

यहां पर आप इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट और कंप्यूटर इसके अलावा स्मार्टफोन से संबंधित सारी जानकारियों को सरल भाषा में समझ सकते हैं वहीं पर इसकी अलेक्सा रैंकिंग की बात करें तो 45,994 है |

Shoutmeloud.com

अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं तो आपने जरूर हर्ष अग्रवाल के बारे में तो सुना ही होगा जो कि भारत के सबसे लोकप्रिय  ब्लॉगर में से एक है Shoutmeloud.com इनकी ही वेबसाइट है और हर्ष अग्रवाल ही इसके संस्थापक है |

जून 2015 को हर्ष अग्रवाल ने इस ब्लॉग को शुरुआत की थी जहां पर आप मेक मनी ऑनलाइन, इंटरनेट और वर्डप्रेस से संबंधित सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं अगर इस वेबसाइट की रैंकिंग की बात करें तो 10 सितंबर के डाटा के हिसाब से 5,199 रैंकिंग है |

Blogginghindi.com

इस ब्लॉग के संस्थापक अरसद नूर है इस ब्लॉग को जून 2016 को शुरू किया गया था और आज भी यह काफी ज्यादा लोकप्रिय ब्लॉग में से एक है इसके अलावा अगर इसकी अलेक्सा रैंकिंग की बात करें तो 252,956 है |

AchhiKhabar.Com

अगर आपको मोटिवेशन से संबंधित ब्लॉग की जरूरत है तो AchhiKhabar वेबसाइट एक अच्छा विकल्प हो सकता है जिस के संस्थापक गोपाल मिश्रा के द्वारा किया गया था और इसकी शुरुआत अगस्त 2011 में की थी |

Alexa Ranking की बात करें तो 49,113 के आसपास है जहां पर हम आपके साथ में जो डाटा को साझा कर रहे है वह 10 सितंबर 2021 का है |

 GyaniPandit.Com

इस ज्ञान पंडित ब्लॉग की बात करें तो इसकी शुरुआत सितंबर 2014 को की गई थी जहां पर इसके संस्थापक मयूर कुमार ने की थी ज्ञान पंडित वेबसाइट के माध्यम से आप मोटिवेशन स्टोरी और मोटिवेशनल कोट्स के बारे में पूरी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं |

ज्ञान मंदिर वेबसाइट की रैंकिंग 36,568 है जो कि काफी ज्यादा अच्छी रहती है और बाद में काफी प्रमुख मोटिवेशन ब्लॉग के रूप में जाना जाता है |

Hindisoch.com

हिंदी सोच ब्लॉग काफी ज्यादा लोकप्रिय है जहां पर इसके संस्थापक पवन कुमार है और काफी लंबे समय से पवन कुमार हिंदी सोच ब्लॉग  को चला रहे हैं जहां पर पवन कुमार ने इसकी शुरुआत अक्टूबर 2013 में की थी |

Alexa Ranking 155,293 इस ब्लॉग की रैंकिंग है भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे भी देशों में यह  ब्लॉग काफी ज्यादा लोकप्रिय है |

Happyhindi.Com

इस ब्लॉग के फाउंडर मनीष है इस ब्लॉग में आपको काफी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल जाएगी जहां पर मनीष ने यहां पर अगर आप और भी मोटिवेशन से संबंधित पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो आपको काफी सारी इस वेबसाइट पर मिल जाएगी |

इसकी शुरुआत 2014 में की गई थी 93,735 है हम तो आपके साथ में या डाटा को सजा कर रहे हैं वहां 10 सितंबर 2021 का है |

AjabGjab.Com

अगर आपको एक ऐसे Blog की जरूरत है जहां पर आप सारी जानकारियों को एक जगह पर ही प्राप्त कर सके तो AjabGjab.Com आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है इस वेबसाइट की शुरुआत सितंबर 2013 में की गई है यहां पर हम आपको अलेक्सा रैंकिंग के बारे में भी बता रहे हैं जहां पर इसकी रैंकिंग 220, 526 है |

Deepawali.co.in

इस ब्लॉग के संस्थापक पवन अग्रवाल है इसकी शुरुआत फरवरी 2013 में की गई थी इसी के साथ में इलेक्शन हैकिंग की बात करें तो हम तो आपको जानकारी  को दे रहे हैं वह 10 सितंबर 2021 की है 15,321 इस ब्लॉग की रैंकिंग है |

Hinditechguru.Com

इस वेबसाइट के संस्थापक मयंक अग्रवाल है वेबसाइट में आपको भी प्रकार की जानकारियां एक साथ में मिल जाएगी, जहां से आप काफी सरल भाषा में जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं इस ब्लॉग को फरवरी 2012 को शुरू किया था |

इसके अलावा इस ब्लॉग की इलेक्शन हैकिंग की बात करें तो 668,484 है जो कि काफी अच्छी है और यह भी भारत की सबसे लोकप्रिय ब्लॉग में से एक है |

Onlymyhealth.com

यहां पर हम आपको स्वास्थ्य संबंधित ब्लॉग के बारे में बात करें जब पर इसकी शुरुआत सितंबर 2008 में की गई थी और इस ब्लॉग के संस्थापक की बात करें तो MMI Online Limited है |

हमने यहां पर Onlymyhealth.com की ब्लॉग के अलेक्सा रैंकिंग के बारे में बात करने वाले हैं जहां पर हम जो जानकारी आपको प्रदान कर रहे हो 10 सितंबर 2021 को ध्यान में रख कर दी गई है उसकी रैंकिंग की बात करें तो 37,371 है |

MyUpchar.Com

यह भी एक का स्वास्थ्य से संबंधित ब्लॉग है जहां पर अगर आपको अपने स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो इससे आप आसानी से प्राप्त कर पाएंगे इसकी संस्थापक की बात करें तो Rajat Garg, Manuj Garg के द्वारा की गई थी |

इस ब्लॉग को दिसंबर 2016 में शुरू किया था तब से लेकर अब तक इससे ब्लॉग पर लाखों लोग विजिट कर चुके हैं इस Blog के इलेक्शन रैंकिंग की बात करें तो 18,554 है |

Helloswasthya.com

इस ब्लॉग की शुरुआत फरवरी 2016 को की गई थी और अब इसके संस्थापक की बात करें तो हेलो हेल्थ ग्रुप के द्वारा की गई थी आज  अगर इस ब्लॉग की रैंकिंग की बात करें तो काफी अच्छी है जहां पर एलेक्सा रैंकिंग अगर हम बताएं जो कि 10 सितंबर 2021 का डाटा है 110.367 पर यह ब्लॉग रैंक कर रहा है |

Shayarism.com

इस ब्लॉग के संस्थापक इंदू सिंह है और उन्होंने इस ब्लॉग को जून 2011 में शुरू किया था लगभग 10 साल से भी अधिक इस ब्लॉग को हो चुके हैं और आज भी यह काफी ज्यादा लोकप्रिय है जहां पर अगर आपको कहानियां काफी पसंद है तो यह ब्लॉक आपके लिए एक अच्छा विकल्प है |

इलेक्शन रैंकिंग इसकी काफी अच्छी है जहां पर 1,477,029 है इसके अलावा भी यह काफी ज्यादा तेजी से अच्छी रैंकिंग हो रही है |

इन्होंने ब्लॉगिंग के फील्ड में पूरे पेशंस के साथ काम किया है। राहुल जी ब्लॉगिंग की पावर को बहुत ही अच्छी तरीके से समझते हैं और शायद इसीलिए आज यह एक अच्छी इनकम घर बैठे कर रहे हैं.

निष्कर्ष

हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको 20 Best Hindi Blog List 2022 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है और हमें उम्मीद है कि हमारी यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी होगी जहां पर हमने जितने भी हिंदी ब्लॉग के बारे में आपको बताया है वह सभी अलग-अलग विषय के ऊपर है, ”इस लिस्ट में अपना ब्लॉग Add करना चाहते है तो हमे कांटेक्ट करे,

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here