दिवस 15 अगस्त की शायरी – Independence Day Shayari 2018

Indian Independence Day greeting card
Indian Independence Day greeting card

दिवस 15 अगस्त की शायरी – Independence Day Shayari in Hindi 2018

दिवस 15 अगस्त की शायरी – Independence Day Shayari 2018, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी, Happy Independence Day Shayari In Hindi 2018 {15 अगस्त शायरी}, Happy independence Day Shayari Latest 2018. Swatantrata Diwas ki Shayari in Hindi.

 

1
इस  आजादी  को अब  कभी खोना  नहीं है
मिलकर हंसना है आंखों को भिगोना नहीं है
 कह रहा बस यही भारत का हर नागरिक अब
 अब तो फिर कभी गुलाम बन कर रोना नहीं है
2
आसमां में हिंदुस्तान का सितारा चमकने लगा है
आजादी की खुशबू से देश सारा महकने लगा है
 आओ अब के हिंदुस्तान को देखो एे जहां वालों
यहां हर आदमी परिंदों की तरह चहकने लगा है
3
आसमान में चमक रहा है भारत का सितारा
चप्पे-चप्पे में। गूँज रहा  है भारत का नगाड़ा
सुन लो दुनियावालों अब हिंदुस्तान की पुकार
सदियों तक अब यूं ही लहराएगा तिरंगा हमारा
4
भारत मां के सपूतों का बलिदान भूलेंगे नहीं
इस देश  पर  कितने  हुए कुर्बान भूलेंगे नहीं
लहू को पानी की तरह बहा कर मिली आजादी
इस देश के वीरों ने कैसे लुटाई जान भूलेंगे नहीं
5
फिर कभी आजादी हमसे कोई छीन पाएगा नहीं
कभी शान अब परचम कि हमारे मिट पाएगा नहीं
खैर नहीं अब भारत को किसी ने आंखें दिखाई तो
हमारे दुश्मन का वजूद धरती पर दिख पाएगा नहीं
6
यह हिंदुस्तानियों का सर है झुकेगा नहीं
यह जवानों का काफिला अब रुकेगा नहीं
जो भी आएगा  हमारे आजादी के सामने
खुदा की कसम वह दुनिया 1 रहेगा नहीं
7
तुम्हारी  होठों से तेरी मुस्कान ले लेंगे
अब तक किए हैं जो एहसान ले लेंगे
दुश्मनों कभी देखना मत कश्मीर पर
वरना वतन के लिए तेरी जान ले लेंगे
8
खाते नहीं होगे तुम लोग मिलकर जितना
उससे कहीं ज्यादा हम कूड़े में डाल रखे हैं
इतना भी गुरुर क्यों करते हो ए पाक वालों
जितने तुम लोग हो उतने हम कुत्ते पाल रखे हैं
9
अब तक हम सोचते रहे हैं दोस्ती की
लेकिन अब दुश्मनी की सोच लेंगे
नजर डालोगे अगर मेरे कश्मीर पर तो
कसम वतन कि तेरी आंखें नोच लेंगे
10
क्यों देखते हो बुरी नजर से हमारे वतन को
यह धरती है इंसाफ की इसमें बुराई नहीं है
दुश्मनों झांक लो दिल में नफरत भरी है तुझमें
हम तो है प्यार वाले लोग हम में लड़ाई नहीं है
11
रुकेंगे नहीं जब हम मंजिल की तरफ चल देंगे
तेरी ख्वाहिशों को अपनी ताकत से मसल देंगे
अगर मांगोगे दुश्मनों हमसे कश्मीर को कभी तो
जरूर अपने पैरों तले तुम्हारे सर को कुचल देंगे

24 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here