अपने मोबाइल में India vs Pakistan का मैच कैसे देखें | ICC World Cup 2019

4
India vs Pakistan ICC Cricket World Cup 2019
India vs Pakistan ICC Cricket World Cup 2019

अपने मोबाइल में India vs Pakistan का मैच कैसे देखें | 16 जून 2019 यानी कि कल एक बार फिर से सड़कों पर सन्नाटा होगा, हर किसी के दिल और दिमाग में सिर्फ एक ही बात होगी कि इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला जो कि 12वें वर्ल्ड कप मैं होने वाला है रविवार को मैनचेस्टर मैं होने वाला है मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होगी | 12वें वर्ल्ड कप में यह पहला मुकाबला होगा जब भारत और पाकिस्तान आमने सामने होगी |

भारतीय क्रिकेट टीम की कैप्टन विराट कोहली अच्छी फॉर्म में है इससे टीम को इस मैच को जीतने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी | टीम  में और भी अच्छे खिलाड़ी है जो इस मैच को जीता सकते हैं जैसे कि रोहित शर्मा, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी, जसप्रीत बुमराह, और भुवनेश्वर कुमार है |

इस वजह से हर किसी की निगाह इसी मैच पर टिकी होती और हर कोई इस मैच को लाइव देखना चाहेगा | लेकिन हर किसी के पास में टीवी Available नहीं होती है और वह अपने मोबाइल के अंदर इस मैच को लाइव देखना चाहता है आज हम इसी के बारे में बात करेंगे कि आप अपने मोबाइल में India Vs Pakistan का मैच कैसे देख सकते हैं |

अगर आप अपने मोबाइल के अंदर लाइव क्रिकेट मैच देखना चाहते हैं  तो उसके लिए आपको एक ऐप की जरूरत पड़ेगी, इसके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से जानकारी दे देंगे जिससे कि आप  अपने मोबाइल एप का उपयोग करके India Vs Pakistan मैच को लाइव देख सकें |

मोबाइल में India vs Pakistan का मैच कैसे देखें |

HotStar : आप इसकी मदद से India vs Pakistan का मैच देख सकते हैं बल्कि आप Word Cup 2019 के सारे Match को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद में आपको sight up करने की जरूरत है

आप मैच देखने के अलावा भी और बहुत कुछ कर सकते हैं और यह बिल्कुल फ्री है अगर आप चाहे तो इसका प्रो वर्जन भी ले सकते हैं जिसमें आपको और भी ज्यादा Feature मिलेंगे लेकिन आपके लिए फ्री वर्जन बहुत है अगर आप सिर्फ क्रिकेट मैच को देखना चाहते हैं |

Jiotv : अगर आपके पास में एक जिओ की सिम है तो आप India vs Pakistan का मैच बहुत सिंपल तरीके से देख सकते हैं  आपको इसमें नारा साइन अप करने की जरूरत है कुछ भी नहीं करने की जरूरत है आपको सिर्फ प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है और उसके बाद में आप स्पोर्ट टीवी चैनल पर लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं  इसमें आपको बहुत से स्पोर्ट चैनल मिल जाएंगे किसी पर भी आप मैच देख सकते हैं |

हालांकि मार्केट में आपको बहुत से एप मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप क्रिकेट मैच को देख सकते हैं लेकिन एप्स में आपको या तो वहा Paid है या फिर आपको इस ऐप के अंदर बहुत ads देखने को मिल जाएंगे | जिससे आपका और मैच देखने में दिक्कत आएगी | हमने जो आपके साथ में दो एप्स को शेयर किया है वह बिल्कुल सही है आप के लिए इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का मैच देखने के लिए |

 

IND vs PAK: कब व कहां देखें भारत-पाकिस्तान महामुकाबला भारत-पाकिस्तान मैच 16 जून (रविवार) को खेला जाएगा। मैच भारतीय समय दोपहर 3 बजे से होगी,

भारत-पाकिस्तान मुकाबला कहा देख सकते हैं भारत-पाकिस्तान मुकाबला भारत में स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर देख सकेंगे।

4 COMMENTS

  1. Sir, hum WordPress par ek website banana chahte hai…. Kya hum kewal domain kharid kar bana sakte hai…Matlab only domain name No hosting aur WordPress par…

    Baad me hosting le lenge…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here