Top 8 WhatsApp New Features in Hindi 2022

Top 8 WhatsApp New Features in Hindi 2022 : यहां हम आपको new whatsapp feature 2022 in hindi के बारे में बताएंगे। दुनिया का सबसे लोकप्रिय व्हाट्सएप ऐप का इस्तेमाल आज करोड़ों लोग करते हैं और ये अपने यूजर के लिए आए दिन new feature update लेकर भी आते रहता है। इस बार भी new whatsapp feature में धमाकेदार feature मिलने वाला है जो हमारे लिए यूज़फुल तो होंगे ही साथ ही मजेदार भी होंगी क्योंकि यह आपके Chatting Experience को पहले से ज्यादा मजेदार और बेहतर बना देगा।

जैसा कि आप जानते हैं व्हाट्सएप एक मैसेजिंग ऐप है जिसके जरिए हम लोगों तक टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, लोकेशन भेज सकते हैं। इसके साथ ही वीडियो कॉल, वॉइस कॉल भी कर सकते हैं।

इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में ऐसे फीचर को ऐड किए गए हैं जो यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस देने में मददगार हो सकते है। तो आइए आज हम हमारे पोस्ट new whatsapp feature 2022 in hindi से जुड़ी सभी जानकारी को जान लेते हैं और इन सभी नए feature को समझ लेते है।

WhatsApp New Features 2022
WhatsApp New Features in Hindi 2022

Contents

Top 8 WhatsApp New Features in Hindi 2022 [हिंदी में]

आये जानते है, Top 8 WhatsApp New Features in Hindi 2022, WhatsApp चलते हो तो कुछ  मिलेंगे धांसू फीचर्स के बारे में बताने वाले इस पोस्ट को ध्यान से पढो, देखें क्या कुछ होगा खास, व्हाट्सएप 8 नए फीचर्स 2022,

1. Voice Message New Tool (new whatsapp feature)

 

व्हाट्सएप में वॉइस मैसेज के लिए न्यू टू लांच किया गया है जब आप वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करके भेजेंगे तब आपको रिकॉर्डिंग pause करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ ही resume करके आप अपने वॉइस मैसेज को सुन सकते हैं।(वॉइस को रिकॉर्डिंग करके आप सुन सकते हैं।)

यह अपडेट तो पहले ही आ चुका है लेकिन अब आपको रिज्यूम और पॉज का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा अगर आपको किसी ने वॉइस मैसेज भेजा है उसे आप ऑडियो प्लेयर की तरह सुन सकते हैं क्योंकि एक पॉप अप में ऑडियो प्ले होती रहेगी।

2 . Short cut emoji (new whatsapp feature)

यह एक अपकमिंग फीचर है जो अभी तक आया नहीं है लेकिन जल्द ही यह फीचर आपको अपने व्हाट्सएप में देखने को मिलेगा। व्हाट्सएप में जहां पर आप मैसेज टाइप करते हैं वहां पर कॉलन(:) टाइप करना होगा उसके बाद किसी भी इमोजी से रिलेटेड वर्ड को आपको कॉलन(:) टाइप करना है। जैसे :smile, :sad इस तरह तो इस वर्ड से जुड़ी इमोजी का सजेशन आपके सामने खुलकर आएगा जिसे आप टच करके भेज सकते हैं।

कहने का मतलब है जो भी आप टाइप करेंगे उसके ऊपर आपको इमोजी के सजेशन देखने को मिलेगा। वैसे तो यह सजेशन कीबोर्ड में भी होता है लेकिन आप कंफ्यूज ना हो यह अलग है।

3 .Hide DP and Last Seen (new whatsapp feature)

इसे अपडेट करके रोल आउट कर दिया गया है। आइए विस्तार से समझते है। जैसे आप status privacy setting की मदद से अपनी मर्जी से अपने स्टेटस को किसी से भी छुपाते हैं और किसी को भी दिखा सकते हैं। ठीक उसी तरह अब आप अपनी डीपी और लास्ट सीन को भी जिससे चाहे उससे छुपा सकते हैं और अपनी मर्जी से जिसे चाहे दिखा सकते है।है ना यह मजेदार फीचर।

4 .Message reaction(new whatsapp feature)

जैसे इंस्टाग्राम में मैसेज पर हम टैप करके रिएक्शन देते हैं ठीक उसी प्रकार व्हाट्सएप पर भी आप ये काम कर पाएंगे।अगर आपको व्हाट्सएप पर कोई मैसेज करता है तो उस मैसेज पर टैप करके अब आप रिएक्शन भेज सकते हैं लेकिन यह फीचर कुछ लोगों को मिल चुका है और कुछ लोगों को नहीं।

यही नहीं कुछ लोगों को आधा अधूरा ही यह फीचर मिला है जैसे उन्हें इस ऑप्शन की सेटिंग तो मिल गई है लेकिन यह फीचर उनको शो नहीं हो रहा है। व्हाट्सएप सेटिंग में जाकर नोटिफिकेशन वाले ऑप्शन में जाएंगे तो यहां पर आपको रिएक्शन नोटिफिकेशन का ऑप्शन मिल जाएगा जो कि by default on रहेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस तरह के new whatsapp feature सबसे पहले बीटा यूजर को मिलते हैं। अगर आप बीटा यूजर है तो आपको यह अपडेट मिलने लगे होंगे।

5 .Forward message new limit(new whatsapp feature)

व्हाट्सएप में सभी के लिए एक नई लिमिट निकाली है वह यह है कि जो भी मैसेज ज्यादा बार फॉरवर्ड किया गया होगा उस फॉरवर्ड मैसेज को आप एक ही बार शेयर कर सकेंगे चाहे वह एक इंसान को हो या किसी एक ग्रुप में।

6 .Camera new design (new whatsapp feature)

जब आप व्हाट्सएप में कैमरे के रिएक्शन पर क्लिक करके स्वाइप अप करते हैं तो आपको रीसेंट में ली गई फोटो सबसे पहले दिखाई देती थी लेकिन अगर आपको किसी एक पर्टिकुलर फोटो भेजना हो तो नीचे जाकर उस फोटो को ढूंढना पड़ता है।

तब जाकर आप फोटो शेयर कर पाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब आपको गैलरी का ऑप्शन देखने को मिलेगा। गैलरी के ऑप्शन पर जब आप क्लिक करेंगे तो आपके सभी फोल्डर आपके सामने आ जाएंगे और इससे आप जिस भी फोटो को भेजना चाहते हैं उसे बिना ढूंढे आसानी से शेयर कर पाएंगे।

7 .Call verification (new whatsapp feature)

जब भी आप व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाते हैं या लॉगिन करते हैं तो आपको वेरिफिकेशन का मैसेज रिसीव होता था लेकिन अब मैसेज रिसीव हो यह जरूरी नहीं है। जी हां! क्योंकि मैसेज से वेरीफाई करना अब ऑप्शनल हो गया है क्योंकि अब आपको एक छोटा सा मिस कॉल मिलेगा जिससे आपका वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाएगा। जिससे वजह से ओटीपी रिसीव नहीं होगा। अगर आप चाहे तो मैसेज वेरिफिकेशन के जरिए ओटीपी भी मंगवा सकते हैं। आपकी मर्जी है क्योंकि अब ये ऑप्शनल हो गया है।

8 .Whatsapp community tap (new whatsapp feature)

ग्रुप के जैसा ही एक बड़ी कम्युनिटी अब आप व्हाट्सएप में बना पाएंगे। वैसे ही एक POLL का फीचर आने वाला है। जिससे आप POLL क्रिएट करके लोगों की राय ले सकते हैं। यानी कि अब आप व्हाट्सएप पर सर्वे भी कर पाएंगे। इस POLL को आप जिसे चाहे भेज सकते हैं और उनकी राय ले सकते हैं। इस मजेदार फीचर को सुनके आपको जरूर मजा आ गया होगा।

FAQs. new whatsapp feature

  • व्हाट्सएप की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर: व्हाट्सएप आप की स्थापना 2009 में हुई थी।

  • व्हाट्सएप के ceo कौन है?2022

उत्तर: whatsaap के CEO विल कैथकार्ट (will cathcart)

  • व्हाट्सएप का नया अपडेट क्या है?

उत्तर: new whatsapp feature Update 2022 निम्न प्रकार के है?

  • वॉइस मैसेज न्यू टूल्स
  • कैमरा न्यू डिजाइन
  • फॉरवर्ड मैसेज न्यूड लिस्ट
  • मैसेज रिएक्शन
  • हाइड डीपी एंड लास्ट सीन
  • कॉल वेरिफिकेशन
  • शॉर्टकट इमोजी
  • व्हाट्सएप कम्युनिटी टैप

निष्कर्ष (conclusion)

हमने हमारे आर्टिकल new whatsapp feature 2022 in hindi में new whatsapp feature 2022 से जुड़ी सभी जानकारियां आप तक पहुंचने की कोशिश की है। उम्मीद है अब आप whatsapp feature से जुड़ी जानकारी आपको पसंद आई है।

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल हेल्पफुल लगा है और कुछ नया जानने को मिला हैं तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमली के साथ शेयर जरूर करें। अगर आपके मन में हमारे आज के इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो कमेंट में जरूर पूंछे।

धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here