Online Shopping Karne Ke Liye 10 Badhiya Website

Online Shopping Karne Ke Liye 10 Badhiya Website
Best Online Shopping Website 2019

Online Shopping करने की 10 सबसे बढ़िया वेबसाइट आज का युग internet और google का युग है, हर काम online होने लगे है. आज ज्यादातर peoples online shopping sites से खरीदारी करना पसंद करते हैँ. क्युकी इससे time की बचत भी होती है और साथ ही आपको घर बैठे हुए ही आपका सामान आपको मिल जाता है.

लेकिन बहुत से लोग online shopping करना इसलिए पसंद नहीं करते हैँ क्युकी उन्हें डर रहता है की कहीं उनके साथ धोका ना हो जाये. क्युकी उन्हें इन online shopping websites पर भरोषा नहीं होता है. लेकिन online shopping के मामले मे USA china जैसे देश सबसे आगे हैँ.

तोह अगर आप भी उनमे से एक हो जो online खरीदारी करने से डरते हो. तोह अब आपको इस डर को छोड़ देना चाहिए क्युकी आज इस post मे मैं आपको india की Top 10 trusted और popular online shopping websites के बारे बताने जा रहा हु जिनसे आप कोई  भी चीज जैसे clothes, shoes, mobile phone, latop etc कुछ भी purchase कर सकते हो वो  भी  बिना डर के.

Contents

Online Shopping Karne Ke Liye 10 Badhiya Website

दस बढ़िया ई कॉमर्स वेबसाइट के बारे में बताएं जहां से घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और इसमें आपको बहुत सारी सुविधाएं मिल जाएंगी होम डिलीवरी पर आप पेमेंट करेंगे, List of best online shopping sites in india,

1:- Flipcart.com


Flipkart की शुरुआत Sachin Bansal और Binny Bansal द्वारा 2007 मे की गयी थी. आज ये india की सबसे ज्यादा trusted online eCommerce website मे से एक है. India मे ज्यादातर लोग Flipkart से ही online खरीदारी करते हैँ. Flipkart से आप किसी भी तरह का सामान खरीद सकते हैँ. statistics claim के according flipkart पर किसी अच्छे mall से भी ज्यादा items है. आप flipkart से home appliances से लेकर कोई भी electronic product online खरीद सकते हो.

2:- Amzon.com

Amazon company की शुरुआत 1994 मे Jeff Bezos द्वारा की गयी थी. आज ये website india, china, USA के साथ साथ 14+ countries मे available है. India के most people amazon की service पर trust करते हैँ. Amazon aur flipkart पर product की संख्या लगभग  बराबर ही  है. Amazon से भी आप लगभग कुछ भी खरीद सकते हो. इस shopping website मे खास ये है की ये अपने कुछ product को internationally deliver कर सकते है.

3:- Snapdeal.com

Snapdeal website 4 February 2010 को as a daily deals platform की गयी थी. लेकिन बाद मे September 2011 मे इसे online marketplace बना दिया गया. Snapdeal websites totally indian shopping site है और ये अपने cheap prize product के लिए popular है. Snapdeal पर कोई भी सामान काम rate पर खरीद सकते हो. अगर आप कोई product काम दाम मे खरीदना चाहते हो तोह Snapdeal सबसे best shopping site है.

4:- Jabong.com

Arun Chandra Mohan, Praveen Sinha और Lakshmi Potluri के द्वारा start की गयी थी लेकिन बाद मे सभी co-founders ने jabong conpany को छोड़ दिया. Jabong best trusted online shopping sites खरीदने के लिए best websites है. ये website उन लोगो को बहुत पसंद आ सकती है  जो online कपडे खरीदना पसंद करते है. इससे आप सभी तरह के कपडे खरीद सकते हो जैसे western wear से लेकर देशी kurtis तक all kind of product. jabong women shoppers के लिए best shopping website है.

5:- Myntra.com

अगर आप online clothes buy करना पसंद करते हो तब  myntra jabong से थोड़ी सी best site है. आप myntra से men, women और kids के लिए किसी भी तरह के clothes खरीद सकते हो. In fact jabong पर बहुत सारी  Clothing Categories Available Like Clothing – Buy Clothes for Men, Women & Kids Online है इनमे से आप अपनी choice के according clothes खरीद सकते हो.

6:- Paytm.com

Paytm की शुरुआत mobile recharge, bill payments के लिए की गयी थी. लेकिन अब ये paytm सभी तरह के product sell कर रहे हैँ. आप paytm से Home Decor, Clothing, Laptops to Mobile killer price पर खरीद सकते हो. But paytm electronics product के लिए best है shopping site है. बहुत काम time मे ये website बहुत तेज़ी से grow हुयी है.

7:- ebay.in

eBay.in popular online shopping portal eBay.com – world’s online marketplace का indian version है. Ebay से आप cars, electronics, jewelry shoes, fashion clothes killers rates पर खरीद सकते हो. ये हैँ ebay की कुछ popular category- Deals, mobile accessories, fashion और  home and living.

8:- Yepme.com

Yepme भी myntra की तरह best clothing site है. आप yepme पर उपलब्ध बहुत सारी categories अपने choice के कपडे, clothes, watches और footwear खरीद सकते हो. Yepme flipkart ebay और amazon जितनी popular तोह नहीं है but online clothing के लिए best website है. ये website youngsters के लिए  best है.

9:- Homeshop18

ये website भी online shoppers के लिए equally popular shopping site है. ये website उन लोगो के लिए best है जो delivery time को mind नहीं करते है. क्युकी इस site से item खरीदने के बाद आप तक  पहुंचने मे थोड़ा  ज्यादा time लग सकता है. लेकिन इसके site से आप काम rate पर मतलब cheap prize मे अच्छी online खरीदारी कर सकते हो.

10:- Shopclues.com

Shopclues best online stores है जिसपे आप offers  wide variety of cameras, Computer accessories, Mobile, Gift, Jewellery, Cosmetics, toys, clothes, books and bag. इससे आप काम और cheap prize मे इन बातये categories से सामान ख़रीद  सकते हो.

Note: अगर आप bogger हो तोह  आप इन best indian shopping sites के Affiliates Programs join कर के  online पैसे भी कमा सकते हो.

15 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here