SSC क्या है? पूरी जानकारी 

एसएससी क्या है
एसएससी क्या है

एसएससी क्या है पूरी जानकारी  हिंदी में:- What is SSC Full Information In Hindi, SSC का नाम तो सुना ही होगा कि SSC क्या होता है अगर आप नहीं जानते हैं तो आज आपको इस Article में एसएससी के बारे में बताएंगे और SSC का फुल फॉर्म क्या होता है (What is SSC Full Form) यह भी जानेंगे अगर आप अच्छी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आप SSC कर सकते हैं 

SSC का पूरा नाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन होता है तो चलिए जानते हैं एसएससी क्या है What is SSC और इसके बारे में पूरी जानकारी Full Information In Hindi जानेंगे हिंदी में 

आज के इस समय में Government Job पाना बहुत ही कठिन होता जा रहा है सरकारी नौकरी के बारे में लोगों तक सही Government Job Information ना पहुंच पाना यह भी एक समस्या है क्योंकि गांवों में, गरीबों तक, नौकरी के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती है और वह लोग सरकारी नौकरी से वंचित हो जाते हैं

अगर आप लोग Government Job पाना चाहते हैं तो आप SSC Preparation करके आप एक अच्छे अधिकारी बन सकते हैं आप SSC की नौकरी लेकर अपने देश तथा अपने घर वालों का नाम रोशन कर सकते हैं और आप SSC Course की तैयारी घर बैठे ऑनलाइन भी  कर सकते हैं जानते हैं एसएससी क्या होता है

Contents

एसएससी क्या है पूरी जानकारी  हिंदी में:- What is SSC Full Information In Hindi

एसएससी मतलब कि Staff Selection Commission इसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग भी कहते हैं जिसकी स्थापना 4 नवंबर 1975 को हुई थी एसएससी भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभिन्न पदों के लिए ग्रुप B, और ग्रुप C के कर्मचारियों का चयन करता है इन सभी पदों को भरने के लिए केंद्र सरकार एसएससी की परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है

 

SSC का Full Form –  What is SSC Full Form In English

 

Staff Selection Commission एसएससी का पूरा नाम  क्या होता है – SSC Full Form In Hindi, कर्मचारी चयन आयोग होता है

 

SSC CGL क्या है (What Is SSC CGL)

 

अगर हम एसएससी सीजीएल की बात करें तो यह भी SSC द्वारा ली जाने वाली एक परीक्षा है और इस परीक्षा के लिए वे लोग आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया हो वह  CGL की परीक्षा दे सकता है हर साल एसएससी CGL के EXAM कराये जाते है जिसमें लाखों छात्र बैठते हैं और परीक्षा देते हैं, इससे आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की कम से कम 18 एज तथा अधिकतम उम्र 32 साल होनी चाहिए

 

सीजीएल का फुल फॉर्म 

CGL का फुल फॉर्म Combined Graduate Level Examination होता है जिससे कि ग्रेजुएशन के बाद एग्जाम दिया जा सकता है

CHSL क्या है What is CHSL In Hindi

एसएससी सीएचएसएल Combined Higher Secondary Level Examination होता है इस परीक्षा में वह विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जिसने ट्वेल्थ पास कर ली हो

CHSL का फुल फॉर्म

सीएचएसएल का फुल फॉर्म Combined Higher Secondary Level Examination है

JE

अगर  JE ही बात करते हैं तो यह भी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन दोबारा लिया जाने वाला एक एग्जाम होता है जिसके अंदर, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल, आदि शाखाओं के लिए इंजीनियर चयन किए जाते हैं, इस परीक्षा के लिए आपके पास इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए

Steno

Steno में भर्ती के लिए इसमें कर्मचारी आयोग द्वारा परीक्षा ली जाती है तथा जिसमें केंद्र सरकार के संगठनों में से ग्रेड C और ग्रेड D  के पदों के लिए योग उम्मीदवारों का चयन किया जाता है यह परीक्षा ऑनलाइन ली जाती है

CRPF

केंद्र शासित पुलिस बल इसे भी SSC मतलब स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा आयोजित कराया जाता है जिसके तहत उम्मीदवार पुलिस की नौकरी के लिए आवेदन करते हैं क्योंकि बहुत से लोगों का पुलिस में नौकरी के लिए सपना होता है 

JHT

अगर आपको लिखने का शौक है तो JHT इसका Full Form जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर होता है इस परीक्षा को आप पास करके केंद्र सरकार में ट्रांसलेटर के रूप में कार्य कर सकते हैं इसके लिए आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों में ही अच्छी जानकारी होनी चाहिए तब आप इस नौकरी के लिए योग्य होंगे

 

एसएससी एग्जाम (SSC Exam) की तैयारी कैसे करे

एसएससी की तैयारी कैसे करें? अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आप SSC  के द्वारा आसानी से नौकरी पा सकते हैं इसकी तैयारी के लिए आप मार्केट से किताब खरीद कर कोचिंग कर सकते हैं या फिर आप घर पर भी पढ़ाई कर सकते हैं क्योंकि इस समय तो ऑनलाइन घर पर ही पढ़ाई की जा सकती है और बहुत से विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई कर कर ही नौकरी ले ली है

अगर आपको आज SSC की जानकारी दी है अगर यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो Commnet  जरुर-जरुर करना यदि कोई Mistake लगे तो बताना 

Website – 

Hello Dosto नमस्कार मेरा नाम Rishi Pratap Singh है मैं एक Student हूँ तथा मुझे लोगो से साथ Technology, एजुकेशन, Blogging और भी अच्छी जानकारी Share करना मुझे अच्छा लगता है जिससे उनकी मदद हो सके अगर आपको और भी जानकरी लेनी हो तो हमसे आप सभी लोग इस Website के द्वारा हमसे जुड़ सकते है  My Site  –  https://www.rpsinghtechnology.in/

9 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here