अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस वेबसाइट पर बना हुआ है तो हमारी यह पोस्ट काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है क्योंकि हम इस पोस्ट के माध्यम से काफी महत्वपूर्ण विषय के ऊपर बात करने वाले हैं जहां पर हम बताने जा रहे हैं कि WordPress पोस्ट में Post View Counter कैसे लगाये? post views counter wordpress plugin free download करके install करना चाहते है इस पोस्ट को अच्छे से पढ़िए |
इंटरनेट पर लग-भग सभी आर्टिकल में आपको SOCIAL SHARE, COMMENT BOX के BUTTON देखने को मिलते हैं और आपके ब्लॉक में भी यह सभी ऑप्शन होंगे ही लेकिन क्या आपने कभी यह ध्यान रखा है कि कुछ पोस्टों में POST VIEW COUNTER लगाए हुए होते हैं जिससे कि अच्छी तरीके से जान सकते हैं कि दिन में कितने लोग इस आर्टिकल को पढ़ते हैं |
अगर आपको भी अपने ब्लॉग में कुछ ऐसा ही पोस्ट व्यू काउंट लगाना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े जहां पर हम आपको पूरी जानकारी देंगे और बताएंगे कि किस प्रकार से आप बिना CODING किए ही अपनी वर्डप्रेस के ब्लॉक में पोस्ट व्यू काउंटर लगा सकते हैं |
हम यहां पर सबसे आसान प्रक्रिया के बारे में बताएंगे जिससे कि आपको इसे लगाने में कोई समस्या नहीं होगी और हम पोस्ट भी काउंटर के फायदों के बारे में भी बात करेंगे, जिससे कि आपको इसके बारे में और अच्छी तरीके से जानकारी मिल सके |
लेकिन यहां पर हम आपको WordPress पोस्ट में Post View Counter कैसे लगाये? किसी से के ऊपर किसी भी प्रकार की जानकारी करना शुरू करें उससे पहले हम आपको यह भी बताना चाहते हैं कि अगर आपको वर्डप्रेस या फिर इस विषय से संबंधित और भी कोई जानकारी चाहिए तो आपको हमारी वेबसाइट पर मिल जाएगी |
WordPress पोस्ट में Post View Counter कैसे लगाये?
किसी भी वर्डप्रेस की वेबसाइट या फिर ब्लॉक में POST VIEW COUNTER को ऐड करना काफी ज्यादा सरल है सिर्फ आपको सही प्रक्रिया पता होनी चाहिए और हम आपको जो भी सही प्रक्रिया के बारे में नीचे विस्तार से बताने जा रहे हैं |
वैसे देखा जाए तो वर्डप्रेस प्लेटफार्म में POST VIEW COUNTER को काफी अलग-अलग तरीकों से लगाया जाता है लेकिन हम यहां पर सबसे आसान तरीके के बारे में बताएंगे जहां पर आपको सिर्फ एक WORDPRESS PLUGIN को इंस्टॉल करने की जरूरत होगी |
STEP – 1
सबसे पहले आपको WORDPRESS DASHBOARD ओपन करने की जरूरत है ओपन करने के बाद में PLUGIN के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
STEP – 2
PLUGIN की ऑप्शन को ओपन करने के बाद में सभी INSTALL PLUGIN की पूरी सूची आपके सामने आ जाएगी जो कि आपकी वेबसाइट में इंस्टॉल की गई है यहां पर आपको एक ADD NEW PLUGIN के ऑप्शन पर क्लिक करने की जरूरत है |
यहां पर सबसे पहले सर्च बॉक्स में जाकर POST VIEW COUNTER लिखकर सर्च करने की जरूरत है और आपके सामने PAGE VIEW COUNTER PLUGIN आ जाएगा और उसे इंस्टॉल कर देना है |
STEP – 3
प्लगइन को इंस्टॉल करने के बाद में उसकी सेटिंग को ओपन करने की जरूरत है इस प्लगइन की सेटिंग में अपनी जरूरत के हिसाब से सारे सेटिंग को बदल सकते हैं और उसके बाद में SAVE CHANGE के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
इस सेटिंग के अंदर आप तो सब कुछ बदलाव कर सकते हैं जैसे कि आप PAGE VIEW COUNTER को कहां पर है रखना चाहते हैं पोस्ट की शुरुआत में या फिर पोस्ट समाप्त होने के बाद में इसके अलावा आप उसका कलर चेंज कर सकते हैं और ICON को भी चेंज कर सकते हैं |
WordPress पोस्ट में Post View Counter लगाने से क्या फायदा होगा?
POST VIEW COUNTER कुछ सिर्फ इसीलिए लगाया जाता है कि जब भी आप की वेबसाइट पर कोई पोस्ट पढ़े तो उसे अच्छी तरीके से पता होना चाहिए कि कुल मिलाकर उस पोस्ट को कितनी बार लोगों ने पढ़ा है |
- अगर आप अपने ब्लॉग में POST VIEW COUNTER को ऐड करते हैं तो उससे आपको काफी ज्यादा आसानी होगी यह पता लगाने में की कौन सी पोस्ट ज्यादा पढ़ी जा रही है |
- जब आपको पता चल जाएगा कि किस विषय पर पोस्ट ज्यादा पढ़ी जाती है तो आप उस पर और ध्यान दे पाएंगे |
- अगर आपकी पोस्ट को एक हजार से ज्यादा लोग पढ़ते हैं तो जब कोई नया विजिटर आपके पोस्ट पढ़ने के लिए आता है तो काफी ज्यादा उम्मीद होती है कि वह आप की वेबसाइट पर उपलब्ध दूसरी पोस्ट को भी पड़ेगा |
निष्कर्ष
हमें इस पोस्ट के माध्यम से WordPress पोस्ट में Post View Counter कैसे लगाये? इसकी संपूर्ण जानकारी आपके साथ में साझा की है इसके अलावा कि अगर आपको और भी किसी प्रकार की जानकारी की जरूरत है या फिर इस विषय से संबंधित कुछ प्रश्न है तो आप मुझे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |
[…] WordPress पोस्ट में Post View Counter कैसे लगाये? […]
[…] WordPress पोस्ट में Post View Counter कैसे लगाये? […]
Nice article amit ji