Google Adsense Se Jyada Paise Kaise Kamaye -Secret Tips 2021

Google Adsense Se Jyada Paise Kaise Kamaye
Online Adsense Se Paise Kaise Kamaye

Google Adsense Se Jyada Paise Kaise Kamaye, But सभी Hindi bloggers का ये एक common problem है की blog पर Google AdSense की earning को कैसे increase करें. और बहुत से bloggers तो ये भी सोचते है की Hindi blog पर adsense से ज्यादा पैसा नहीं कमा सकते. So वो अपने blog को English या किसी other language पर शिफ्ट करते है. जो की बिलकुल भी सही नहीं किसी भी blogger के लिए.

Contents

Google Adsense Se Jyada Paise Kaise Kamaye

Because blog की language की वजह से Google Adsense earning low नहीं होती. अगर आपका Hindi blog है तोह आपके blog पर जरुरी ही Indian ads होंगे और click भी India की ही होंगी तोह आपकी earning कम ही होंगी. क्यों की India के एक click पर adsense 0.5-0.8$ ही pay करती है. But अगर आपकी ads पर USA, UK से click हो तोह आप 2-5$ या उसे भी ज्यादा एक ही click पर earn सकते हो. So अगर आप अपने blog पर Google AdSense से ज्यादा पैसा कामना चाहो तोह आपको Regular कुछ बातों को ध्यान मे रखना होगा.

Google Adsense Se Jyada Paise Kaise Kamaye -Secret Tips 2019

 

Keyword Research:

हर post की एक main keyword होती है. हो सकते है ki आपकी hindi blog site हो. But आप keyword को हमेसा Hindi मे मत रखे. मतलब की आप English keyword भी use करें. ऐसा करने से आपको Hindi keyword पर कम CPC मिला तोह भी English keyword मे ज्यादा CPC मिलेगा. So aap Try करें की अपने keywords को English ही select करें. But अगर Hindi blog है तोह आप only English keyword use करने मे थोड़ी परिसानी हो सकती है. इसलिए आप Hindi+ English दोनों keywords को use करें.

High Quality Content Likhe:

When आप एक blogger हो और आप blogging करते  हो तोह आपको अपनी हर post को अच्छी तरह से लिखना होगा. Matlab की आपकी post को पढ़ने के baad visitors को आपकी article अच्छी और helpful होनी चाइये.

और इसके लिए आपको अपनी हर post की readability अच्छी बनाये. जिसे आपके blog को लोग पसंद करने लगेंगे. और blog पर visitors भी increase होने के साथ earning भी increase होंगी.

Ads Size/ Location:

Blog पर adsense से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ads की size पर भी ध्यान देना होगा. निचे मैंने आपको कुछ size बता रहा हु जिन्हे बहुत से बड़े blogger use करते है.

Responsive Ad

336*280

300*250

728*90

Get More Organic Traffic:

Adsense से पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा organic traffic लाना होगा आपके blog पर. Because जो returning visitors होते है वो आपके blog के ads को click नहीं करेगा. और जो organic visitors होते है उन्ही blog के ads पर click करते है. So आप अपने blog पर organic visitors बढ़ाये.

और Organic visitors बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले अगर आपके blog पर कम post है तोह at first आप अपने blog के post बढ़ाये. Because अगर आपके blog पर ज्यादा post होंगे तोह visitors भी ज्यादा आएंगे. और आपकी income भी ज्यादा होने लगेगी.

Final words:

Experiment सबसे important है adsense से आपकी earning increase करने के लिए,  Because आप ने अभी जो ads आपके site पर add किये है और उस type के ads से आपकी कितनी income हो रही है. इस हिसाब से आप अपनी Low CPC की ads को block करके भी अपनी Google AdSense की earning increase कर सकते हो.

So आप अपनी कमाई बढ़ाने के लिए कभी ads type को change करें. मतलब आप colour को change कर सकते है. या ads placement को change करें या और भी बहुत से experiment आप खुद ही कर सकते है. And ऐसा करने से आपको अच्छी तरह से अपनी blog की ads placement या आपके blog पर किस तरह के colour के ads पर ज्यादा click मिलते है. जानकारी हो जाएगी.

Finally अब आप मुझे बताये की ये जानकारी आपको कैसी लगी? या अगर आपके mind मे कोई भी question हो इस post के और Google AdSense के related तोह आप comment box पर बताये. मुझे खुशी होंगी आपकी help करने मे.

48 COMMENTS

  1. Sir, mere website par 200-300 views per day mil jaate h. jisme se 50% US ka hota h par Adsense me earning nahi ho raha h

    Aur page views bhi 10 se jyada nahi aata aur 2-3 se jyada impression nahi aata hain.

    Please sir, Resolve it.

  2. Meri website par fb page or group se traffic aata hai. 7 din me 10k se jyada member add ho jate hai.
    Last 2 mahine ki earning 430 or 492 $ thi.
    Lekin is mahine sirf 13 din me 130 $ bane hai, jo ki pichle mahine se 120$ kam hai. Samjh nahi aa rha h kya ho rha hai. Aapka kya suggestions hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here