Extra Income Blog से कैसे करें? ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ?

25
extra income blog kaise kare
extra income blog kaise kare

Extra Income Blog से कैसे करें? ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ? दोस्तों अगर आप एक blogger हैं और आपकी Earning Google Adsense से बहुत कम हो रही है और आप अपने Blog से Extra Earning करना चाहते हो तो यह Article आपके लिए है इस Article को आप ध्यानपूर्वक पढ़िए मैंने इसमें टॉप 4 तरीके बताए हुए हैं जिनकी Help से आप Google Adsense से भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं तो दोस्तों Article को पढ़िए रहिये। चलिए शुरू करते हैं आज की New Fresh Article में ।

Contents

Extra Income Blog से कैसे करें? ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों मैंने जो इस Article में आपको तरीके बताए हुए हैं ऐसा आपको कोई नहीं बताएगा यह बिल्कुल secret हैं क्योंकि हर कोई Blogger आपको नहीं बताता है आपको इस प्रकार के Article तो मिल जाएंगे कि Google Adsense से ज्यादा पैसे कैसे कमाए लेकिन यह कोई नहीं बताएगा कि Blog से ज्यादा पैसे कैसे कमाए तो दोस्तों Article को आप पूरा पढ़िए।

Blog से Extra Income करने के Top 4 तरीके

1. Amazon & Flipkart Affiliate Marketing

Affiliate links से blogger की सबसे ज्यादा earning होती है इसमें blogger की company का promote को अपने blog पर promote करता है और जब कोई customer उसकी site के through product buy करता है तो blogger को उसका कुछ percent commission मिलता है

यह बहुत ही आसान है लेकिन इसके लिए आपको ब्लॉक पर trusted traffic होना जरूरी है जितने लोग आप पर believe करेंगे उतनी ही ज्यादा आपको sell मिलेगी।

2. Sponsored Content

आप इसमें paid content लिखकर earning की जाती है Means blogger post को अपनी ही site पर लिखता है लेकिन उसे sponsored links करवाने वाला उसके लिए पैसा देता है। हर post $10, $20, $50, $100 मिलते हैं।जब आपका blog famous हो जाता है और blog पर lot of traffic होने लगता है तो आप से बहुत सी company sponsored content लिखने के लिए contact करेंगे।

3. Domain Name And Hosting Affiliate Marketing Program

Domain Name : दोस्तों Domain Name Affiliate Marketing Program बहुत सी Company Provide करती है जैसे Godaddy, Namecheap और बहुत सी company है जो कि आपको Affiliate Marketing Program Provide करती हैं आप उन पर Join करके अपनी Website पर उनका Banner और link लगा कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

Hosting: दोस्तों Hosting Affiliate Marketing लोग पहले से कर रहे हैं l अगर आपकी Google Adsense से Earning कम होती है तो आप इसका जरूर use कर जरूर करना क्योंकि Hosting Affiliate Marketing लोग करते हैं क्योंकि अब Blogging में Traffic बहुत ज्यादा हो गया है हर किसी को Domain Name और Hosting की जरूरत पड़ती है तो आप अगर अपनी Website पर उसका Link और Banner लगा देते हो तो आपके Visitor उस Link या banner पर Click करके अगर Hosting को buy करेंगे तो आपको उसका कुछ percent commission मिल जाएगा।

4. Providing online Services

आप अपने blog या website पर कई प्रकार के online services भी प्रदान कर सकते हैं। आप अपने website या blog को एक Community के जैसे भी बना सकते हैं जहाँ लोग अपने मुश्किलों को सुलझा सकें। आप अपने website पर कई प्रकार के Tools प्रदान कर सकते हैं जिनसे लोगों को online की problem हल करने में मदद मिल सके। आप अगर teacher हैं तो online अपने website पर  छात्रों को पढ़ा भी सकते हैं। अगर आप एक Doctor हैं तो online patient के मुश्किलों का हल निकाल सकते हैं।

Conclusion

Blogging से Extra Income करने के Top 4 तरीके बताए हैं जो हर एक Blogger use करता है Ads Display कर Earning करना सबसे ज्यादा popular है लेकिन Affiliate Program और paid content और Domain और Hosting से इससे ज्यादा benefit हैं

जहां ads company पर click $0.05 to $0.10 देती है वहीं affiliate links से आपको पर sell $50 to $100 मिल ही जाते हैं लेकिन फर्क इतना है कि ads पर click करने और affiliate में फेल sell पर earning होती है

दोस्तो अगर आप अपनी Website के लिए Dofollow Backlink बनाना चाहते हो तो आप इस Artical को जरूर पड़े।

25 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here