Youtube Par Business Kaise Promote Kare, Youtube पर Business Promotion कैसे करे ,हम सब Youtube से बहुत अच्छी तरीके से परिचित हैं यूट्यूब आज के समय में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है हजारों लोग इस पर सर्च करते हैं अपने संकट (Problem) से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए और मनोरंजन (Entertainment) करने के लिए इसका इस्तेमाल करते है यूट्यूब एक Free Platform है,
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Youtube Par Business Kaise Promote करते हैं आज हम आपके साथ में उपयोगी तरीकों के बारे में बताएंगे | जो कि आप इस्तेमाल करके यूट्यूब पर अपने व्यापार (Business) को काफी अच्छी तरीके से Promote कर सकते हैं,Business Online हो या offline बिना Promote किए बिज़नस का सफलता (Success) होना काफी ज्यादा मुश्किल होता है अगर आप भी अपने बिजनेस को Promote करना चाहते हैं तो Youtube से अच्छा Platform और कोई नहीं हो सकता | यह पर आपको हर तरह की दर्शक (Audience) को Target कर सकते है अपने बिज़नस के हिसाब से अपनी Audience को Target कर सकते है |

- YouTube Channel Subscriber Counts Hide कैसे करे ?
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye & Full Guide in Hindi 2019
- YouTube Watch Time Aur Subscribe Kaise Badhaye
Youtube क्यों सही है Business Promote करने के लिए
Youtube आज के समय में सबसे बड़ी Video Sharing वेबसाइट है यूट्यूब पर अपने बिज़नस को बहुत सरल तरीको से Promote कर सकते है इस Platform पर बहुत से तरीको की मदद से अपने बिज़नस को बढ़ा सकते है इसका एक कारण यह है की यूट्यूब एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है,
- यूट्यूब पर हर घंटे 400 घंटे से भी ज्यादा के Videos Upload होती है
- यूट्यूब वेबसाइट दुनिया की अकेली वेबसाइट है जहां पर इतने सारे Videos Available है
- यूट्यूब पर एक अरब से भी ज्यादा लोगों ने रजिस्टर कर रखा है
- यूट्यूब के वीडियोस पर 9 अरब से भी ज्यादा Views हर रोंज आते हैं
इन सब कारणों की वजह से यूट्यूब आज के समय में Business Promote करने के लिए सबसे अच्छा Platform बना गया है Youtube की मदद से अपने बिज़नस को अधिक लोगो तक पहुंचा सकते है,
Youtube पर Business Promotion कैसे करे
Created Channel : Youtube पर Business Promotion कैसे करे ,आज हर कोई यूट्यूब पर अपना चैनल बना रहा है जिससे कि वह अपने बिजनेस को प्रमोट कर सके | अगर आप भी अपने बिजनेस को प्रमोट करना चाहते हैं तो यूट्यूब पर चैनल बना सकते हैं अगर आपको चैनल बनाना नहीं आता है तो यूट्यूब पर बहुत से Videos मिल जायगे | जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से Youtube Channel को बना सकते है आप अपने चैनल को अपने बिजनेस की कैटेगरी के हिसाब से बना सकते हैं और आप अपने बिजनेस से संबंधित Videos को बनाकर यूट्यूब पर Upload कर सकते हैं |YouTube New Channel Kaise Create Kare,
Created Videos : यूट्यूब पर सिर्फ चैनल बनाने से काम नहीं चलने वाला है आपको वहां पर हर रोज वीडियो भी डालने होंगे | आपको उन Videos मे अपने बिजनेस के बारे में बताना होगा | ताकि लोग आपके Business के बारे में जान सके |
इस बात का ध्यान रखें कि आपकी वीडियो काफी ज्यादा बड़े ना हो जितना हो सके उतना उसे शॉट और अच्छा बनाने की कोशिश करें | अपने Videos में अपने बिजनेस के बारे में ही बताएं | जितना हो सके उतना अपने बिजनेस के बारे में पूरी विस्तार (Detail) में जानकारी दें |
Active : Videos को बनाने के बाद मैं आपको हमेशा अपने यूट्यूब चैनल पर Active रहना होगा | जब भी Videos पर कोई कमेंट करे | तो उसका आपको सही से रिप्लाई करना है और आपको हमेशा जितना हो सके उतना अपने चैनल पर Active रहना है जिससे की आपके और जो लोग आप से जुड़ रहे उनके बीच में संपर्क बना रहे |
Tell About Channel : लोगों को अपने चैनल के बारे में बताएं और उन्हें Subscribe करने के लिए कहे | जिससे कि Business भी Promote होगा | जिससे कि आपको दो फायदे होंगे पहला तो Subscribe बढ़ेंगे और दूसरा आपके Videos पर Views भी बढ़ेगे | आज अगर आपके पास में अच्छा Subscriber आधार (Base) है तो आप अपने बिज़नस को बहुत अच्छे से Promote कर सकते है इसे आप बिलकुल फ्री में बिज़नस को प्रमोट कर पायेगे |
Advertise : यह तरीका सबसे सरल और इसे आप अपने बिज़नस को बहुत तेज (Fast) Promote कर पायेगे | आप Youtube पर अपने विडियो के Advertise करवा सकतें है जिससे की आपके Videos को बहुत से लोग देख सके |
विज्ञापन देने से आपको बहुत तरह के फायदे होंगे | सबसे पहले फायदा तो यह होगा कि आपका बिजनेस बहुत अच्छी तरीके से प्रमोट हो जाएगा | उसी के साथ में आपके Videos पर Views भी बढ़ेंगे और आपके चैनल पर सब्सक्राइब भी बढ़ेंगे |
“अगर किसी को आप के वीडियो अच्छे लगते हैं तो वह आपके चैनल पर आएगा और आपके प्रोडक्ट को भी Purchase कर सकता है आप इसकी मदद से एक खास ऑडियंस को टारगेट कर पाएंगे “
Amit bhai website ki post ko search consolve kaisa submit kara jub hum submit kartha hai to messsage show hothaa ka indexing is rejected
nice bro
Awesome
Super
Vary helpful articles
thanks for sharing this info I’m regular reader of your article this is awesome article for star up person. i am aslso hindi content writer.
Hi,
Very Good Article
Thank You For sharing. Keep Up The Good Work
Thank you Bro
Nice Information Bhai Ab Acche Se Samjh Aa Gya Thanks