Chrome Incognito Mode क्या हैंi ? इसके फायदे किया हैं ?

Chrome Incognito Mode क्या हैंi ? इसके फायदे किया हैं
Chrome Incognito Mode

Chrome Incognito Mode क्या हैंi ? इसके फायदे किया हैं |नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे Chrome Incognito Mode क्या हैं किया इसका इस्तेमाल करना सही हैं आज के Web Browser बहुत Advance हो गये हैं वो आपकी हर एक जानकारी को अच्छे से Store करता हैं Simple तरीके से कहे तो वो आपकी सारी History को Save कर के रकता हैं फिर चाहे आप Youtube पर कोई Video देख रहे हो | यहाँ फिर Google में कुछ Search कर रहे हो |

Chrome browser आपकी सारी जानकारी को सेव करके रखता हैं Password,Input Information, सब सेव करके करता हैं लेकिन आप Incognito Mode से बिलकुल Private तरीके से Web पर सर्च कर सकते हैं Youtube पर कोई भी विडियो को देख सकते हैं बिना अपनी History Save किये |

Chrome Incognito Mode क्या हैंi ? इसके फायदे किया हैं |

 

Incognito mode क्या है, इसका यूज क्यो करते है, Incognito Mode का सबसे अच्छा उपयोग यह भी है की जब भी आप किसी Public Computer पर Web सर्च करते है तो यह Mode सबसे जादा उपयोगी होता हैं इसे आपके Privacy को खतरा नहीं होता हैं Mobile Chrome भी यह उपलब्ध हैं यानी जब भी आप Incognito Mode को open करेंगे जब बिलकुल फ्रेश Search होगा |

इस Mode का सबसे बड़ा फायदा यह होता हैं की इसमें Cookies सेव नहीं होती है और अगर आपको डाउनलोड History सेव नहीं करवानी हो तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं Incognite Mode का उपयोग करना बहुत सरल हैं

How To Use Private Browsing In Google Chrome In Hindi

सबसे पहले आपको Right Side पर क्लिक कर | उसके बाद में Setting में आपको Incognite Mode आप्शन मिल जायेगा | आप इसे Shortcode से भी उपयोग कर सकते हैं Ctrl+Shift+N से आप DIrect open कर सकते हैं और बढ़ी सरल तरीके से close भी कर सकते हैं Ctrl+f4 इस Shortcode से close भी कर पायेगे |

आप मोबाइल में भी बिलकुल इसी तरीके से Mode को open कर सकते हैं और यह Incognito Mode मोबाइल भी बिलकुल सही तरीके से उपयोग कर पायेगे |

 

यदि आपको अपने ईमेल या अपने बैंकिंग खाते या घर से दूर किसी भी कंप्यूटर पर लॉग इन करने की आवश्यकता हैं, तो अपने पासवर्ड या उपयोगकर्ता जानकारी के विरुद्ध सुरक्षा की एक परत प्रदान करने का  काम के लिए Incognito Mode का इस्तेमाल कर सकते हैं जो की पूरी तरह से Safe हैं

15 COMMENTS

  1. This Post is amazing in all Google Results, I am finding this type of post for a long time, And I am new visitor and always wants post like this from your sites.

    Thanks for sharing this post, God bless you brother.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here